अंडाशय कैंसर

अंडाशय कैंसर, डिम्बग्रंथि का कैंसर हैं जो अंडाशय में होता हैं। जिसके परिणामस्वरूप असामान्य कोशिकाएँ शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाती हैं व उन पर आक्रमण करने लगती हैं। जब ये प्रक्रिया शुरू होती हैं, तो उसका कोई अस्पष्ट लक्षण हो भी सकता हैं और नहीं भी। जैसे-जैसे यह रोग प्रगति की ओर बढ़ता हैं तो कुछ लक्षणों पर ध्यान दिया जा सकता हैं जैसे- श्रोणी में दर्द, पेट की सूजन व भूख की कमी इनमे से कुछ हैं। यह कैंसर शारीर के अन्य भाग जैसे पेट की सतहों, लसिका, फेफड़ो और यकृत तक भी फैल सकता हैं।

अंडाशयी कैंसर
अंडाशय कैंसर
अंडाशयी कैंसर
विशेषज्ञता क्षेत्रऑन्कोलॉजी, स्त्री रोग
लक्षणजल्दी: अस्पष्टबाद में: सूजन, पैल्विक दर्द, कब्ज, पेट में सूजन, भूख न लगना
उद्भवनिदान की सामान्य आयु 63 वर्ष
संकटकभी बच्चे न होना, रजोनिवृत्ति के बाद हार्मोन थेरेपी, प्रजनन क्षमता की दवा, मोटापा, आनुवंशिकी
निदानऊतक बायोप्सी
चिकित्सासर्जरी, विकिरण चिकित्सा, कीमोथेरेपी
चिकित्सा अवधिपांच साल की जीवित रहने की दर सी 49% (अमेरिका)
आवृत्ति1.2 मिलियन (2015)
अंडाशय कैंसर
अंडाशय कार्सिनोमा का मायक्रोग्राफ

अंडाशय का कैंसर होने का ज्यादा खतरा उन महिलओं में होता हैं, जिन्हें अपने जीवनकाल में अधिक मात्र में अण्डोत्सर्ग होता हैं। इसमें वह महिलायें शामिल होती हैं जिनकी कोई संतान नहीं होती, जिन्हे छोटी उम्र में अण्डोत्सर्ग होने लगता हैं और जिन्हें वृधावस्था में रजोनिवृत्ति होती हैं। अन्य जोखिम कारकों में रजोनिवृत्ति के बाद हॉर्मोन थेरेपी, प्रजनन के लिए दवा और मोटापा शामिल हैं। जोखिम कम करने वाले कारकों में हार्मोनल जन्म नियंत्रण, ट्यूबल बंधन, और स्तनपान शामिल हैं। लगभग १०% मामले अनुवांशिक पाए जाते हैं, परन्तु जिन महिलाओं में बीआरसीऐ१ व बीआरसीऐ२ जीन में उत्परिवर्तन पाया जाता हैं उनमे ५०% तक खतरा बढ़ जाता हैं। ९५% से अधिक डिम्बग्रंथि कैंसर (अंडाशय कैंसर) का सबसे आम प्रकार दिम्ब्ग्रंथी कार्सिनोमा हैं। इसके पांच मुख्य उपप्रकार भी हैं, जिसमें उच्च स्तर का सीरस कार्सिनोमा सबसे आम हैं। ऐसा मन जाता हैं कि यह कैंसर अंडाशय की तरफ जों कोशिअकाये होती हैं उनमे शुरू होता हैं, परन्तु कुछ डिम्बवाही नाल में भी बन सकते हैं। अंडाशय कैंसर में रोगाणु कोशिका ट्यूमर कम मामलो में देखा जाता हैं। अंडाशय कैंसर की पुष्टि उत्तक परीक्षा से की जा सकती हैं जिसे आमतौर पर सर्जरी के द्वारा हटाया जा सकता हैं। यदि शुरुआती दौर में पता चल जाये तो इस कैंसर से छुटकारा पाया जा सकता हैं। इसका उपचार आमतौर पर सर्जरी, विकिरण चिकित्सा, व कीमोथेरेपी के सयोजन से किया जाता हैं (जिसके परिणाम रोग की सीमा, कैंसर के उपप्रकार, और अन्य चिकित्सयी स्तिथियों पर निर्भर करते हैं)। साल २०१२ में २३९,००० महिलाओं में नए मामले सामने आये। २०१५ में १२ लाख महिलाओं में यह कैंसर पाया गया जिसके परिणामस्वरूप दुनिया भर में १६१,१०० मौते हुई। महिलाओं में यह सातवां सबसे आम कैंसर हैं व आठवां सबसे आम कैंसर मृत्यु करक। जयादातर यह ६३ वर्ष की आयु में पाया जाता हैं। अफ्रीका और एशिया से ज्यादा उत्तरी अमरीका और यूरोप में अंडाशय कैंसर से मृत्यु होती हैं।

संकेत और लक्षण

शुरूआती लक्षण

इस कैंसर में पाए जाने वाले शुरूआती लक्षण और संकेत बहुत ही सूक्षम या अनुपस्थित होते हैं। कई मामलो में जांच से पहले लक्षण कई महीनों तक देखे जा सकते हैं। शुरूआती चरण में ये कैंसर दर्दरहित होता हैं। इस बीमारी के लक्षण इसके उपप्रकार पर निर्भर करते हैं। एलएमपी ट्युमर के कुछ लक्षणों के कारण श्रोणी में दर्द और पेट में विक्रति शामिल हो सकता हैं। अंडाशय कैंसर के सबसे आम लक्षणों में सूजन, पेट या श्रोणी दर्द, असुविधा, पीठ दर्द, अनियमित मासिक धर्म या फिर पोस्टमेनोपोसल योनि रक्तस्त्राव, यौन सबंध के दौरान या बाद रक्तस्त्राव, भूख की कमी, थकन, दस्त, अपचन, कब्ज़, और मूत्रसम्बन्धी लक्षण (लगातार पेशाब और तत्काल सहित)।

बाद के लक्षण

दिम्ब्ग्रंथी टोरसन विकसित होने से बढ़ते द्रव्यमान के कारण दर्द हो सकता हैं। अन्य लक्षण उदरगणिका व कैंसर के स्थानानान्तरण के कारण भी हो सकते हैं। कैंसर के स्थानानाथारण (मेटास्टेसिस) के कारण "सिस्टर जोसफ नोद्युल" भी हो सकता हैं।

अंडाशय कैंसर के कारण

अंडाशय कैंसर का सम्बन्ध अन्डोतसर्ग में बीते समय से हैं। बच्चे को जनम न देना बहुत बड़ा कारण हैं अंडाशय कैंसर का क्युकी अन्डोत्सर्जन सिर्फ गर्भावस्था के दौरान रुकता हैं। अंडोटसर्जन के दौरान कोशिकाओं का लगातार विभाजन होता हैं जबकि अंडाशय चक्र जारी रहता हैं। इसी कारण जों महिलाये बच्चो को जन्म दे चुकी होती हैं उन्हें इस बीमारी का खतरा कम होता हैं और जिन्होंने बच्चो को जन्म नहीं दिया होता उन्हें इसका दोगुना खतरा होता हैं। जल्दी मासिक धर्म शुरू होना व देर से रजोनिवृत्ति होना भी इसका एक मुख्य कारण हैं। मोटापा और हॉर्मोन प्रतिस्थापन भी इसका एक अन्य कारण हैं।

पर्यावरणीय कारक

औद्योगिक रूप से विकशित देशों में जापान को छोड़ कर उप्कला अंडाशय कैंसर उच्च दर पर पाया जाता हैं (जिसक एक कारण वहां का आहार माना जा सकता हैं)। जांच में पाए गए सबूतों के मुताबिक कीटनाशक और ट्रिननाशक से यह कैंसर बढ़ता हैं। अमरीकन कैंसर सोसायटी ने पाया कि अब तक कोई भी ऐसा रसायन को सटीक रूप से जोड़ नहीं पाई हैं जों वातावरण या आहार में उपस्थित हो जिसके कारण उतपरिवर्तनों ने अंडाशय कैंसर हो सकता हैं।

निवारण

जिन लोगो में अनुवांशिक अंडाशय कैंसर का खतरा हो वो शल्य चिकित्सा के द्वारा अपना अंडाशय निकलवा कर इसका निवारण कर सकते हैं। यह अक्सर बच्चे के जन्म के बाद किया जाता हैं। इससे महिलाओं में स्तनरोग व अंडाशय रोग दोनों का खतरा कम होता हैं। बीआरसी अ जीन उतपरिवर्तन वाली महिलाए को अपनी गर्भाशय नाल को भी हटवाना पड़ता हैं। अध्यन के मुताबिक यह आकड़े इस बीमारी के खतरे को कम कर देते हैं।

इस रोग के उपचार में शल्यचिकित्सा, किमोथेरेपी, और कभी कभी रेडियोथेरेपी शामिल होती हैं। सर्जिकल उपचार अच्छी तरह से विभेदित घातक ट्यूमर के लिए पर्याप्त हो सकता है जों अंडाशय तक ही सीमित हो।

जोखिम कारक

डिम्बग्रंथि के कैंसर के जोखिम को बढ़ाने वाले कारकों में इनहेरिटेड जीन म्यूटेशन शामिल हैं। डिम्बग्रंथि के कैंसर के खतरे को बढ़ाने के लिए जाने जाने वाले जीन को स्तन कैंसर जीन 1 (बीआरसीए 1) और स्तन कैंसर जीन 2 (बीआरसीए 2) कहा जाता है। लिंच सिंड्रोम से जुड़े अन्य जीन उत्परिवर्तन, डिम्बग्रंथि के कैंसर के खतरे को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। कम उम्र में मासिक धर्म शुरू होना या बाद की उम्र में रजोनिवृत्ति शुरू करना, या दोनों, डिम्बग्रंथि के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं।

निदान

उदाहरण के लिए, एक कैंसर एंटीजन (सीए) 125 परीक्षण एक प्रोटीन का पता लगा सकता है जो अक्सर डिम्बग्रंथि के कैंसर कोशिकाओं की सतह पर पाया जाता है। ये परीक्षण डॉक्टर को यह नहीं बता सकते हैं कि किसी को कैंसर है या नहीं, लेकिन निदान और निदान के बारे में सुराग दे सकते हैं। एक बार जब यह पुष्टि हो जाती है कि किसी को डिम्बग्रंथि का कैंसर है, तो डॉक्टर कैंसर को एक चरण निर्धारित करने के लिए परीक्षणों और प्रक्रियाओं की जानकारी का उपयोग करेगा। एक पैल्विक परीक्षा के दौरान, डॉक्टर योनि में उँगलियाँ डालते हैं और साथ ही पैल्विक अंगों को महसूस करने के लिए पेट पर हाथ दबाते हैं।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

  • "Ovarian, Fallopian Tube, and Primary Peritoneal Cancer - Patient Version". National Cancer Institute. मूल से 5 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 March 2017.
  • What is Ovarian Cancer Infographic, information on ovarian cancer - Mount Sinai Hospital, New York
  • मेयो क्लिनिक पर अंडाशयी कैंसर
  • एनएचएस पर अंडाशयी कैंसर

Tags:

अंडाशय कैंसर संकेत और लक्षणअंडाशय कैंसर शुरूआती लक्षणअंडाशय कैंसर बाद के लक्षणअंडाशय कैंसर के कारणअंडाशय कैंसर पर्यावरणीय कारकअंडाशय कैंसर निवारणअंडाशय कैंसर जोखिम कारकअंडाशय कैंसर निदानअंडाशय कैंसर इन्हें भी देखेंअंडाशय कैंसर सन्दर्भअंडाशय कैंसर बाहरी कड़ियाँअंडाशय कैंसरकर्कट रोगडिम्बग्रंथि

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

यौन संबंधवाराणसीहिंदी की विभिन्न बोलियाँ और उनका साहित्यनामसूचना प्रौद्योगिकीभारत-चीन सम्बन्धचिपको आन्दोलनअंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवसविक्रमादित्यआँगनवाडीराजपाल यादवजनता दल (यूनाइटेड)देवी चित्रलेखाजीशिक्षकमानचित्रसूरदासमहावीरसती प्रथाकामसूत्रमधुहिन्दी व्याकरणसुमित्रानन्दन पन्तनमस्ते सदा वत्सलेउत्तराखण्ड में लोकसभा क्षेत्रयोगछत्तीसगढ़ब्लू (2009 फ़िल्म)सोमनाथ मन्दिरलोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीआवर्त सारणीकिशनगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रसनातन धर्मभारत निर्वाचन आयोगअंजीरलक्ष्मीभारतीय जनता पार्टीपृथ्वी का वायुमण्डलअनुवादराजनाथ सिंहचिराग पासवानराजस्थान के जिलेधन-निष्कासन सिद्धान्तकेदारनाथ मन्दिरशिव पुराणपंजाब (भारत)फ़तेहपुर सीकरीवैष्णो देवीघनानन्दआंबेडकर जयंतीकुमार सानुउत्तर प्रदेश के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रसुकन्या समृद्धिहल्दीघाटी का युद्धरामचरितमानसजैविक खेतीआज़ाद हिन्द फ़ौजवैष्णो देवी मंदिरविधानसभा सदस्य (भारत)दहेज प्रथाभारत की संस्कृतिबंगाली साहित्यजियोहिन्दी साहित्य का आधुनिक कालहस्तमैथुनसंगीतजयशंकर प्रसादगोविन्दागेहूँमीणाहम साथ साथ हैंक्रिकबज़यूरोप में राष्ट्रवाद का उदयभारत की राजनीतिपप्पू यादवनमाज़वन्दे मातरम्स्वातंत्र्य वीर सावरकर (फिल्म)जैव विविधता🡆 More