श्रव्य प्रवर्धक

ऐसे एलेक्ट्रानिक प्रवर्धक को श्रव्य प्रवर्धक या आडियो एम्प्लिफायर (audio amplifier) कहते हैं जो कम शक्ति के श्रव्य संकेतों का प्रवर्धन कर सकें। श्रव्य-आवृत्‍ति शक्ति प्रवर्धक (audio power amplifier) वह एलेक्ट्रॉनिक प्रवर्धक है जो कम शक्ति के श्रव्य आवृत्ति वाले विद्युत संकेतों को प्रवर्धित करके उनको इतना शक्तिशाली बना दे कि वे लाउडस्पीकर को चला सकें। उन संकेतों को श्रव्य संकेत (आडियो सिगनल) कहते हैं जिनकी आवृत्ति २० हर्ट्ज से लेकर २० हजार हर्ट्ज के बीच होती है। इस सीमा के भीतर की आवृत्तियों वाले संकेत ही मानव कर्ण को सुनाई पड़ते हैं, इससे कम या अधिक के नहीं।

श्रव्य प्रवर्धक
एकीकृत परिपथ (आईसी) से बना एक श्रव्य शक्ति प्रवर्धक
श्रव्य प्रवर्धक
आईसी के रूप में एक श्रव्य-आवृत्ति प्रवर्धक (Lm3886tf)

श्रव्य प्रवर्धकों का निवेश संकेत (इनपुट सिगनल) कुछ सौ माइक्रोवाट के स्तर का होता है जबकि आउटपुट दस, सौ या हजार वाट के स्तर का हो सकता है। श्रव्य प्रवर्धक, रेडियो, टीवी, टेलीफोन, सेलफोन आदि के आवश्यक अंग है।

परिपथ डिजाइन एवं उपयोग

श्रव्य प्रवर्धक का सबसे अधिक उपयोग ध्वनि संकेतों को प्रवर्धित करने के लिए होता है। किन्तु इसके बहुत से अन्य उपयोग भी हैं, जैसे- संकेत संसूचन (सिग्नल डिटेक्सन), मापन एवं नियंत्रण, स्वचालन (आटोमेशन), सुदूर नियंत्रण, एनलॉग कम्प्यूटरी आदि।

श्रव्य प्रवर्धक प्रायः दो चर्णों से बने होते हैं-

  • (१) पूर्व-प्रवर्धक (pre-amplifier), तथा
  • (२) शक्ति प्रवर्धक (power amplifier)

कभी-कभी एक ही चरण में उपरोक्त दोनों कार्य कर लिए जाते हैं।

निर्गम चरण (आउटपुट स्टेज)

श्रव्य प्रवर्धक का निर्गम चरण कई प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है-

  • श्रेणी A, श्रेणी AB, श्रेणी B या श्रेणी D में काम करने वाला प्रवर्धक
  • सिंगल-एण्डेड आउटपुट स्टेज या पुश-पुल आउटपुट स्टेज
  • ट्रांसफॉर्मर से युक्त या ट्रांसफॉर्मरहीन आउटपुट स्टेज

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

श्रव्य प्रवर्धक परिपथ डिजाइन एवं उपयोगश्रव्य प्रवर्धक निर्गम चरण (आउटपुट स्टेज)श्रव्य प्रवर्धक इन्हें भी देखेंश्रव्य प्रवर्धक बाहरी कड़ियाँश्रव्य प्रवर्धकआवृत्तिकर्णप्रवर्धकलाउडस्पीकर

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

जवाहरलाल नेहरूबाबा बालकनाथप्रीति ज़िंटाभारतीय जनता पार्टीगंगा नदीधनंजय यशवंत चंद्रचूड़अरविंद केजरीवालविवाह संस्कारमहाराणा प्रतापमुख्तार अंसारीगोवा मुक्ति संग्रामछोटा चार धामविश्व व्यापार संगठनगुरु गोबिन्द सिंहकुरुक्षेत्र युद्धमथीशा पथिरानावर-वरण (तिलक)इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊशाहरुख़ ख़ानमन की बातपांडुरंग महादेव बापटअर्जुन तेंदुलकरहिमाचल प्रदेशस्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजनारिंकू सिंह (क्रिकेटर)पारिस्थितिकीशास्त्रीय नृत्यब्लू (2009 फ़िल्म)साथ निभाना साथियादग्गुबती वेंकटेशरविदासगणतन्त्र दिवस (भारत)राजा की आयेगी बारात (1997 फ़िल्म)महाजनपदभारत रत्‍नजातिसनातन धर्म के संस्कारराजस्थानपर्यायवाचीसत्ताचंद्रग्रहणगुजरातमहाराष्ट्रगणितटिम डेविडसंज्ञा और उसके भेदराजस्थान के मुख्यमंत्रियों की सूचीएशियावाल्मीकिबाल ठाकरेभारत के उपराष्ट्रपतिगर्भाशयकोठारी आयोगध्रुव तारा – समय सदी से परेचौरी चौरा कांडशिव ताण्डव स्तोत्ररामसेतुॐ नमः शिवायसंसाधनसलमान ख़ानमानचित्रमुझसे दोस्ती करोगेसदर बाजार, दिल्लीमैंने प्यार कियागोरखनाथसीताएडोल्फ़ हिटलरभारत का प्रधानमन्त्रीमई दिवससद्दाम हुसैनधर्मो रक्षति रक्षितःदिल सेराजीव दीक्षितजीवाणुप्रभा अत्रेहिन्दी की गिनतीदाग (1973 फ़िल्म)सत्यपाल मलिक🡆 More