मोटू पतलू: भारतीय कार्टून टीवी शो

मोटू पतलू भारत में तैयार किया गया बच्चों का कार्टून शो है। इसके मुख्य पात्र मोटू और पतलू हैं। यह दोनों मित्र हैं। दोनों हर बार कोई हास्यप्रद समस्याओं में घिर जाते हैं और सौभाग्य से बच निकलते हैं। शो में उनके अन्य सहयोगियों के नाम घसीटा राम, इंस्पेक्टर चिंगम और डॉक्टर झटका हैं।

मोटू पतलू
मोटू पतलू: कहानी, किरदार, इन्हें भी देखें
शैलीकॉमेडी
रचनात्मक निर्देशकरोनोजोय चक्रवर्ती
अभिनीतमोटु
पतलू
थीम संगीतकारसन्देश सन्ध्या
प्रारंभिक थीममोटु और पतलू की जोड़ी
संगीतकारसन्देश सन्ध्या
उद्गम देशभारतभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
सीजन कि संख्या4
एपिसोड कि संख्या250+
उत्पादन
निर्मातादीपा शाह
उत्पादन स्थानफुरफुरी नगर
प्रसारण अवधि10–11 मीनेट
निर्माता कंपनीकस्मस इन्टरतेइन्टमेन्ट,सिंगापुर
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्कनिक
निक एच डी
प्रकाशित16 अक्टूबर 2012 (2012-10-16) –
वर्तमान

कहानी

ये कहानी फुरफुरी नगर के दो दोस्तों, मोटू और पतलू के आसपास घूमती रहती है। दोनों के ऊपर परेशानी आते रहती है और वे दोनों मिल कर उस परेशानी को हल भी करते हैं। मोटू को समोसे से बहुत प्यार होता है। अपने परेशानियों वाले पलों में भी मोटू अपने समोसों के प्यार के कारण फुरफुरी नगर के सबसे अच्छे समोसे बनाने वाले के पास से आए दिन समोसे चोरी करते रहता है। वहीं पतलू उसकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है।

इन दोनों के अलावा घसीटाराम, इस्पेक्टर चिंगम और डॉ॰ झटका भी एक दूसरे की मदद करते रहते हैं, पर कभी कभी डॉ॰ झटका के अजीबो-गरीब प्रयोगों के लिए घसीटाराम झूठ बोल कर या किसी और तरह से मोटू और पतलू को फंसा भी देता है। मोटू जब समोसे खाता है, तो कुछ पल के लिए बहुत ही ज्यादा ताकतवर बन जाता है।

इन सभी से दूर, इन सभी का एक मुख्य दुश्मन भी है, जिसे "जॉन द डॉन" नाम से जाना जाता है, जो हमेशा से डॉन बनने की सोचता रहता है, लेकिन मोटू और पतलू के कारण उसका कोई भी प्लान कामयाब नहीं हो पाता है।

किरदार

मुख्य किरदार

  • मोटू: मोटू दो मुख्य पात्रो मे से है। मोटू एक मोटा आदमी जिसे समोसा खाना पसन्द है। वह एक माली (गार्डनर)है। मोटू ज़ादातर कहता है, खाली पेट मेरे दिमाग की बत्ती नही जलती, तुम ही कुछ सोचो
  • पतलू: पतलु भी दो मुख्य पात्रो मे से है। वह एक पतला आदमी जिसे चाय पीना पसन्द है। वह एक सल्हाकार है जो मोटू या फुरफुरी नगर के लोगो को सल्हा देता है। पतलू ज़ादातर कहता है ,आइडिया (योजना)
  • डॉ झटका: डॉ झटका मोटू पतलू का मित्र है। वह एक वैज्ञानिक है जो हमेशा यन्त्र बनाता रहता है तथा वह अपने परम मित्र घसीटाराम के साथ मिलकर मोटू पतलू को मूर्ख बनाता रहता है। झटका को आलू के परान्ठे (पन्जाब का पकवान) खाने का शौक है। वह ज़ादातर कहता है, मार सुटिया पापड़ वाले नू
  • घसीटाराम: वह डॉ झटका का परम मित्र है। वह एक फ़ोटोहग्राफ़र है। घसीटा को रसगुल्ले खाने का शौक है। वह हमेशा कहता है, मुझे बीस साल का तजुरबा है
  • चिन्गम: वह मोटू पतलू का मित्र है। वह फुरफुरी नगर का पोलिस इन्सपेक्टर है जिसे इडली खाने का शौक है। वह हमेशा कहता है, द नेम इस चिन्गम, इन्सपेक्टर चिन्गम, वाय फीयर वेन चिन्गम इस हियर, चिन्गम के चन्गुल से बचना यमपोसीबल बोलेतो यामपोसीबल, हय स्टोप स्टोप इन द नेम औफ लौ, तुम्हे कानून की कसम भारत माता की कसम हिन्दुस्थान की कसन स्टोप

अन्य किरदार

  • जॉन: जॉन एक चोर है जो हमेशा फुरपुरी नगर मे चोरी करता रहता है पर मोटू पतलू जॉन को पकड़ कर चिन्गम के हवाले कर देते है। इसलिये वह हमेशा मोटू पतलू को फुरफुरी नगर से निकालने के लिये नयी-नयी योजनाये बनाता है। वह हमेशा कहता है,जॉन बनेगा डॉन
  • चायवाला: चायवाला चाय और समोसे बनाकर बेचता है उसकी दुकान मोटू पतलू के घर के पास है उसके समोसे मोटू को बहुत पसंद है।
  • नंबर वन: वो जॉन का पहला साथी है जॉन की हर बात उसे कविता लगती है जॉन की बात पूरी होने के बाद वो तुरन्त कहता है वाह बॉस वाह क्या कविता कही है।
  • नंबर टू: वो जॉन का दूसरा साथी है वो हमेशा बात समझ नही आने पर है शब्द बोलता है।
  • बॉक्सर: वो मोटू पतलू का पड़ोसी है वो एक बॉक्सर है वो मोटू पतलू को कई बार छोटी छोटी गलतियों पर पिट देता है लेकिन कभी कभी वो मोटू पतलू की अच्छे पड़ोसी होने के नाते मदद भी करता है।
  • बबलगम: वो चिंगम के पिता और फुरफुरी नगर शहेर के पुलिस कमिश्नर है वो हमेशा कहते है इंडिया की कसम मधर इंडिया की कसम।
  • जॉनी: वो जॉन का छोटा भाई है जो मोटू पतलू अच्छे इंसान एपिसोड में नजर आता है जिसे सी. आई.डी.द्वारा गिरफ्तार किया जाता है।
  • अम्मा: वो चिंगम की माँ और बबलगम की पत्नी है।
  • सब्ज़ीवाली
  • वायेरस: वो एक साइंटिस्ट है जो जॉन के लिए यंत्र बनाता है और जॉन को बेचकर पैसा कमाना चाहता है लेकिन हर बार जॉन उसे धोखा देकर मुफ्त में यंत्र हासिल कर लेता है।
  • मेयर मिस्टर सिन्ह: वो फुरफुरी नगर के मेयर है।
  • छोटू: वो मोटू का भांजा है।
  • मुन्नी: वो मोटू की बहन और छोटू की माँ है।
  • सनी
  • ट्रबलगम
  • दादा झटका: वो डॉक्टर झटका के दादाजी है जो पहली बार डॉ.झटका के दादाजी एपिसोड में नजर आते है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

मोटू पतलू कहानीमोटू पतलू किरदारमोटू पतलू इन्हें भी देखेंमोटू पतलू सन्दर्भमोटू पतलू बाहरी कड़ियाँमोटू पतलूभारत

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

वृन्दावनदैनिक भास्करभाभीयूट्यूबयीशुरघुराज प्रताप सिंहअब्दुल समद (भारतीय क्रिकेटर)कुंभ राशितमन्ना भाटियाआँगनवाडीगुरु नानकनमाज़गुजरातराज्य सभागाँजे का पौधाखेल द्वारा शिक्षाअष्टांग योगवेदव्यासरवि राणाकलानिधि मारनचेन्नई सुपर किंग्समिर्ज़ापुरनमस्ते सदा वत्सलेकृषिनव वर्षतेन्दुआभारत के राष्‍ट्रीय चिन्हगायभांग का पौधालोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीश्रीरामरक्षास्तोत्रम्ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलामउषा मेहताहनु मानकिशोरावस्थाप्राकृतिक आपदासूरदासशम्स मुलानीसमानतारासायनिक तत्वों की सूचीमोर्स कोडनरेन्द्र मोदीविश्व के सभी देशजलये जवानी है दीवानीभारत में कोरोनावायरस से लॉकडाउन 2020लालबहादुर शास्त्रीजीमेलसांवरिया जी मंदिरराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमचोल राजवंशताजमहलपठान (फ़िल्म)रविदासबिहारी (साहित्यकार)गयाद्वितीय विश्वयुद्धपुनर्जागरणरीति काल२७ मार्चभजन लाल शर्मापंजाब किंग्सहिन्दी की गिनतीभारतीय किसानवैष्णो देवीभारत माता की जयखजुराहोगेराल्ड कोएत्ज़ीसुन्दरकाण्डनई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रब्रह्मामैंने प्यार कियामदारजैविक खेतीकहानीमूनमून दत्ताबाल ठाकरेप्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना🡆 More