नृजातीय भाषाविज्ञान

जब से मानव वैज्ञानिक अध्ययन में भाषाविज्ञान और भाषा वैज्ञानिक विश्लेषण में मानवविज्ञान की सहायता ली जाने लगी है, मानवविज्ञानश्रित भाषाविज्ञान को एक विशिष्ट कोटि का अध्ययन माना जाने लगा है। इसमें ऐसी भाषाओं का अध्ययन किया जाता है जिनका अपना कोई लिखित रूप न हो और न उनपर पहले विद्वानों ने कार्य ही किया हो। अर्थात् ज्ञात संस्कृति से अछूत आदिम जातियों की भाषाओं का वर्णनात्मक, ऐतिहासिक और तुलनात्मक अध्ययन इस कोटि के अंतर्गत आता है। इसका एक रूप मानवजाति भाषा विज्ञान (Ethno-linguistics) कहलाता है।

अलबर्ट गलेशन (Albert Gallation 1761-1840) ने भाषा आधार पर अमरीकी वर्गों का विभाजन किया। जे0 ड़ब्ल्यू पावेल (1843-1902) और डी0 जी0 ब्रिंटन (1837-1890) ने अमरीकी इंडियनों की भाषा का अध्ययन किया। हबोल्ट (1767-1835) के अध्ययन के बाद 19वीं शताब्दी के मध्य में मानव जाति-विज्ञान और भाषाविज्ञान में घनिष्ठ संबंध स्थापित हुआ और तदनंतर इस क्षेत्र में अधिकाधिक कार्य होने लगा। सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य सपीर का है जो (Time perspective in Aborigina American Culture) (1916) के नाम से सामने आया। वूर्फ (Whorf) होपी ने बोली पर कार्य किया है। ब्लूमफील्ड ने केंद्रीय एल्गोंकियन, सी0 मीनॉफ ने बांटू और ओ0 डैम्पोल्फ (O Dempwlaff) ने मलाया पोलेनीशियन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किया। ली (Lee) का विंटो पर और हैरी (Harry Hoijer) का नाहोवो (Nahovo) पर किया गया कार्य भाषा और संस्कृति के पारस्परिक संबंध पर पर्याप्त प्रकाश डालता है। इस प्रकार अमेरिकी स्कूल के भाषावैज्ञानिकों ने इस क्षेत्र में बड़ा कार्य किया है। अमेरिका से ही (Anthropological Linguistics) नामक पत्रिका निकलती है जिसमें इस क्षेत्र में होनेवाला अनुसंधानकार्य प्रकाशित होता रहता है।

Tags:

भाषाविज्ञान

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

गोदान (उपन्यास)जयपुरभक्ति कालकोठारी आयोगअरस्तु का अनुकरण सिद्धांतभारतीय थलसेनाधन-निष्कासन सिद्धान्तहनुमानसांख्यिकीचन्द्रशेखर आज़ादमौसमपानीपत का प्रथम युद्धहनुमान चालीसाप्रेम मन्दिरसाम्यवादभूकम्पभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानराष्ट्रवादमहाजनपदअलंकार (साहित्य)अनुच्छेद 370 (भारत का संविधान)यादवगणितइलेक्‍ट्रानिक मतदान मशीनचाणक्यजय श्री कृष्णापुस्तकालयबवासीरशाल्मलद्वीपविष्णुकबड्डीवर्णमालाअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातिमहामृत्युञ्जय मन्त्रचंद्रयान-3सत्रहवीं लोक सभायोगी आदित्यनाथकर्णजाटवहिन्दू विवाहलालबहादुर शास्त्रीलेडी गोडिवारानी की वावअंतर्राष्ट्रीय व्यापारभारत की राजनीतिपुराणनवरोहणहर हर महादेव (2022 फिल्म)दैनिक भास्करकिसी का भाई किसी की जानकेदारनाथ मन्दिरअयोध्यालोकसभा अध्यक्षदिव्या भारतीयोद्धा जातियाँस्वर वर्णमुहम्मदसरस्वती देवीखेलराष्ट्रीय शिक्षा नीतिजम्मू और कश्मीरसामंतवादएचडीएफसी बैंकफुटबॉलदिल तो पागल हैउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022हरित क्रांतिरासायनिक तत्वों की सूचीओंकारेश्वर मन्दिरगुर्दामुख्य चुनाव आयुक्त (भारत)ॐ नमः शिवायकहानीबुर्ज ख़लीफ़ाकंप्यूटरअरविंद केजरीवालवृष राशिभारतीय आम चुनाव, 1957ऋतुराज गायकवाड़🡆 More