मीनार-ए-जाम

मीनार-ए-जाम (फ़ारसी: منار جام‎) या जाम की मीनार (अंग्रेज़ी: Minaret of Jam) पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के ग़ोर प्रांत के शहरक ज़िले में हरी नदी (हरीरूद) के किनारे खड़ी एक प्रसिद्ध ईंटों की बनी मीनार है। यह ६५ मीटर ऊँची मीनार दिल्ली के क़ुतुब मीनार के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ऊँची मीनार है, हालांकि क़ुतुब मीनार वास्तव में इसी मीनार से प्रेरित होकर बनवाया गया था। मीनार-ए-जाम जाम नदी और हरी नदी के संगम के पास है और चारों तरफ़ से २,४०० मीटर ऊँचे पहुँचने वाले पहाड़ों से घिरी हुई है। सन् ११९० के दशक में बनी इस मीनार पर ईंट, गच पलस्तर (स्टक्को) और टाइलें लगी हुई हैं जिनपर क़ुरान की आयतें और आकर्षक लकीरें व आकृतियाँ बनी हुई हैं।

मीनार-ए-जाम
मीनार-ए-जाम

इतिहास

माना जाता है कि मीनार-ए-जाम ग़ोरी राजवंश की ग्रीष्मकालीन राजधानी फ़िरूज़कुह (Firuzkuh) के पास बनवाई गई थी। इसपर अरबी भाषा में बनी लिखाईयों पर लगी तारीख़ ठीक से पढ़ी नहीं जा सकती। या तो यह सन् ११९३-९४ का ज़िक्र कर रही है, या फिर सन् ११७४-७५ का। इसलिए या तो यह ग़ोरियों के सुलतान ग़ियासउद्दीन की दिल्ली में सन् ११९२ में ग़ज़नवियों पर हुई जीत का स्मारक थी या फिर सन् ११७३ में ग़ज़नी में ग़ुज़​ तुर्कों पर हुई जीत का। १२वीं और १३वीं सदी में ग़ोरी राजवंश का साम्राज्य पूर्वी ईरान से लेकर उत्तर भारत में दिल्ली तक फैला हुआ था।

ग़ोरी राजवंश का बखान करने वाले मध्यकालीन लेखक जुज़जानी के अनुसार यह मीनार यही पर स्थित जुम्मा मस्जिद के साथ जुड़ी थी लेकिन नदी में अचानक सैलाब आने से मस्जिद बह गई। इतिहासकारों ने यहाँ छानबीन करके पाया है कि मस्जिद के साथ एक बड़ा आँगन सटा हुआ है जो संभव है उसी मस्जिद का हिस्सा रहा हो। १२०२ में ग़ियासउद्दीन के देहांत के बाद ग़ोरियों का साम्राज्य ढलने लगा और वह अपनी ज़मीनें ख़्वारेज़्म साम्राज्य को खोने लगे। जुज़जानी का कहना है कि १२२२ में मंगोल आक्रमण ने फिरूज़कुह शहर को ख़त्म कर दिया।

अफ़ग़ानिस्तान से बाहर की दुनिया को इस मीनार की ज़्यादा ख़बर नहीं थी लेकिन १८८६ में भारत के ब्रिटिश राज से जुड़े अफ़सर थोमस होलदिक (Thomas Holdich) यहाँ पहुंचे और उन्होंने इसका ज़िक्र अपनी रपट में किया। २०वीं सदी में कई इतिहासकारों ने आकर इसका अध्ययन किया।

मीनार को ख़तरे

हरी नदी और जाम नदी के पास होने से इसके नीचे की ज़मीन में पानी छुता है जिस से यह मीनार ज़रा टेढ़ी होने लगी है। इसे स्थिर करने का काम जारी है। इस क्षेत्र में ज़लज़ले भी आते हैं और वह भी एक ख़तरा हैं। समय के साथ-साथ लुटेरों और बईमान इतिहासकारों ने भी इसके आसपास बिना अनुमति के खुदाई करके नुकसान पहुँचाया है।

मीनार की कुछ तस्वीरें

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

मीनार-ए-जाम इतिहासमीनार-ए-जाम मीनार को ख़तरेमीनार-ए-जाम मीनार की कुछ तस्वीरेंमीनार-ए-जाम इन्हें भी देखेंमीनार-ए-जाम सन्दर्भमीनार-ए-जामअंग्रेज़ी भाषाअफ़ग़ानिस्तानक़ुतुब मीनारक़ुरआनग़ोर प्रान्तदिल्लीफ़ारसी भाषामीनारहरीरूद

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

प्रियंका चोपड़ानूर अहमदराज्य सभा के वर्तमान सदस्यों की सूचीदशरथ माँझीवाल्मीकिभारत का संविधानहिन्दी साहित्य का इतिहासजॉनी सिन्समुद्रास्फीतिगणतन्त्र दिवस (भारत)फेसबुकभारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षकभूगोलविज्ञापनपुनर्जागरणअजीत डोभालसंसाधनसौर मण्डलभारत के लोक नृत्यप्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तमीरा बाईअखिलेश यादवभारत के विदेश मंत्रीभारत के रेल मंत्रीयीशुपाल वंशजिया ख़ानगरुड़ पुराणजन गण मनगुरु गोबिन्द सिंहमहाश्रमणविवाहहर्षवर्धनहल्दीघाटी का युद्धऋग्वेदसुभद्रा कुमारी चौहानमुख्तार अंसारीकार्ल मार्क्समानव भूगोलअन्य पिछड़ा वर्गशैक्षिक मनोविज्ञानगोरखनाथआदिपुरुषपरिसंचरण तंत्रभारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनक़ुरआनमहेंद्र सिंह धोनीमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमभारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूचीभारत के राष्ट्रपतिमारवाड़ीकुमार सानुस्टैच्यू ऑफ यूनिटीबुद्ध पूर्णिमाहर्षद मेहतागुजरातआशिकीराजा मान सिंहभूकम्पक्रिकेट के नियमभारत की राजभाषा के रूप में हिन्दीनई शिक्षा नीति 2020अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवसकृषिराजनीतिक दर्शनअमीर ख़ुसरोमानव दाँतचार्वाक दर्शनप्रयोजनमूलक हिन्दीजातिसमाजवादभगत सिंहसूर्य ग्रहणकोलकाता नाईट राइडर्सभारत सरकारश्वेत प्रदरकोलकाताफाॅरइवर लिवींग प्रोडक्ट इंटरनेशनल🡆 More