चंदेरी का युद्ध

चंदेरी का युद्ध 29 जनवरी 1528 ई.

में मुग़लों तथा राजपूतों के मध्य लड़ा गया था।

[ खानवा का युद्ध | खानवा युद्ध ] के पश्चात् राजपूतों की शक्ति पूरी तरह नष्ट नहीं हुई थी, इसलिए बाबर ने चंदेरी का युद्ध शेष राजपूतों के खिलाफ लड़ा। इस युद्ध में राजपूतों की सेना का नेतृत्त्व ‘मेदिनी राय खंगार ने किया। युद्ध इतना भीषण था कि किले के भीतर और बाहर के नरसंहार के कारण चारों तरह रक्त ही रक्त व्याप्त हो गया था। किले के बाहरी परकोटे पर मौजूद एक दरवाजे पर तो इस कदर नरसंहार हुआ कि आज उसे ‘खूनी दरवाजा’ के नाम से संबोधित किया जाता है।

चंदेरी के इस युद्ध में राजा ’मेदिनी राय खंगार’ की पराजय हुई। राजा मेदिनी राय की मृत्यु की ख़बर जब रानी ‘मणिमाला’ तक पहुंची, तो उन्होंने 1600 से अधिक वीरांगनाओं के साथ मिलकर जौहर कुण्ड की अग्नि में अपने प्राणों की आहूति दे दी। कहा जाता है कि, बाबर को जब इस बात का पता चला कि रानी मणिमाला और 1600 से अधिक वीरांगनाओं ने जौहर किया है तो वह अपनी चौथी नंबर की बेगम ‘दिलाबर’ को लेकर जौहर कुण्ड की तरह चल दिया। जौहर कुण्ड में जब उसने उन वीरांगनाओं के स्वाभिमान की रक्षा करती उस धधकती ज्वाला को देखा तो वह घबरा गया, बेगम दिलाबर यह मंजर देखकर बेहोश हो गई।

स्थानीय लोगों की मानें तो, चंदेरी जौहर की धधकती ज्वाला और धुएं का गुबार उस समय 15 कोस दूर तक दिखाई दिया था।

आपको बता दें कि, रानी मणिमाला के जौहर की याद में ग्वालियर घराने ने ग्वालियर में ही एक स्मारक का निर्माण भी करवाया है, जो मणिमाला स्मारक’ के नाम से प्रसिद्ध है।

बाबर द्वारा क़िले की माँग

कहा जाता है कि खानवा युद्ध में राजपूतों को हराने के बाद बाबर कि नजर अब चंदेरी पर थी। उसने चंदेरी के तत्कालीन राजपूत राजा से वहाँ का महत्वपूर्ण क़िला माँगा और बदले में अपने जीते हुए कई क़िलों में से कोई भी क़िला राजा को देने की पेशकश की। परन्तु राजा चंदेरी का क़िला देने के लिए राजी ना हुआ। तब बाबर ने क़िला युद्ध से जीतने की चेतावनी दी। चंदेरी का क़िला आसपास की पहाड़ियों से घिरा हुआ था। यह क़िला बाबर के लिए काफ़ी महत्व का था।

मुग़लों द्वारा पहाड़ी को काटना

बाबर की सेना में हाथी, तोपें और भारी हथियार थे, जिन्हें लेकर उन पहाड़ियों के पार जाना दुष्कर था और पहाड़ियों से नीचे उतरते ही चंदेरी के राजा की फौज का सामना हो जाता, इसलिए राजा आश्वस्त व निश्चिन्त था। कहा जाता है की बाबर अपने निश्चय पर दृढ़ था और उसने एक ही रात में अपनी सेना से पहाड़ी को काट डालने का अविश्वसनीय कार्य कर डाला। उसकी सेना ने एक ही रात में एक पहाड़ी को ऊपर से नीचे तक काटकर एक ऐसी दरार बना डाली, जिससे होकर उसकी पूरी सेना और साजो-सामान ठीक क़िले के सामने पहुँच गये।

Tags:

चंदेरीमुग़ल साम्राज्यराजपूत

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

आत्महत्याप्रत्ययधीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीजीवन कौशलमहासागरजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीरावणमानक विचलनराशियाँशिवराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023शाहरुख़ ख़ानइतिहासबृहस्पति (ग्रह)नवरोहणशिक्षण विधियाँभारत में कृषिरविन्द्र सिंह भाटीकरीना कपूरग्रहझारखण्ड के मुख्यमन्त्रियों की सूचीविज्ञानमहिला सशक्तीकरणप्रीति ज़िंटादैनिक जागरणअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानगायत्री मन्त्रकिशोरावस्थाइन्दिरा गांधीविवाह संस्कारकमल हासनविशेषणभारतीय मसालों की सूचीसैम मानेकशॉकर्णगुरुदत्त विद्यार्थीअफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकार आंदोलन (1955–1968)गरुड़ पुराणनारीवादहैदराबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रचिपको आन्दोलनहाथीश्रीमद्भगवद्गीताजनसंख्या वृद्धिकृष्णा अभिषेकॐ नमः शिवायराजा राममोहन रायआतंकवादवैज्ञानिक विधिनेतृत्वसमाजकहो ना प्यार हैअरस्तु का अनुकरण सिद्धांतअलाउद्दीन खिलजीसौन्दर्यासमानताअखण्ड भारतअन्य पिछड़ा वर्गबुर्ज ख़लीफ़ाभारत का भूगोलपर्यायवाचीशाह जहाँविश्व व्यापार संगठनवाक्य और वाक्य के भेदजगन्नाथ मन्दिर, पुरीसर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं के अनुसार भारत के राज्यआयुष शर्मादिल्ली सल्तनतप्यारजोधपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रभारतीय दण्ड संहितापर्यावरण संरक्षणकाव्यशास्त्रमलिक मोहम्मद जायसीप्लेटोसत्रहवीं लोक सभादिनेश कार्तिक🡆 More