ऑटोमेटा सिद्धांत

स्वगामी या स्वचालित मशीन की कल्पना पर बने ऑटोमेटा सिद्धांत को कंप्यूटर विज्ञान की विधा के रूप में जाना जाता है जो शब्दों के मिलान (pattern matching) जैसे कामों में इस्तेमाल होता है।

यह ऐसी मशीन की कल्पना को जीवंत करती है जो एक समय में एक खास स्थान-पोज़ीशन में ही रहती है। किसी इनपुट के आने इसकी पोजीशन बदलती है। किसी और इनपुट के आने के बाद इनकी पोज़ीशन फ़िर बदलती है। इस प्रकार कई इनपुट के आने पर ये वापिस अपनी शुरुआती स्थिति में पहुँच सकती है।

पैटर्न मैचिंग

इसका इस्तेमाल पैटर्न मैचिंग में इस प्रकार होता है कि पैटर्न को देखकर एक ऑटोमेटा मशीन की कल्पना (सृजन) की जाती है। जिस text में इसका मिलान करना हो उसके एक-एक अक्षर को देखते हुए match हुई स्थितियों को गिना जाता है। अगर pattern के सभी अक्षरों के बराबर अक्षर मिल गए हों तो मिलान पूरा समझा जाता है।

Tags:

कम्प्यूटर विज्ञान

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

मौसममूनमून दत्ताविकिपीडियामनोविज्ञानभारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलनधर्मेन्द्रआदर्श चुनाव आचार संहिताकालीफाॅरइवर लिवींग प्रोडक्ट इंटरनेशनलद्वितीय विश्वयुद्धबड़े मियाँ छोटे मियाँमूसापूर्णिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रईशा की नमाज़संविधानरंग दे बसंतीबृहस्पति (ग्रह)समाजप्रधानमंत्री आवास योजनागीतगोविन्दजियो सिनेमानवीन जिन्दलभारतीय क्रिकेट टीमछठ पूजाबाल गंगाधर तिलकमिर्ज़ापुरभारत के राजनीतिक दलों की सूचीक्षत्रियअमेरिकी गृहयुद्धसम्प्रभुताअटल बिहारी वाजपेयीसीताभारत में संघवादजीव विज्ञानरामेश्वरम तीर्थसाईबर अपराधमौर्य राजवंशपुर्तगालराधा कृष्ण (धारावाहिक)धीरूभाई अंबानीमहाभारत की संक्षिप्त कथाऔरंगज़ेबसलमान ख़ानउषा मेहतासमानतामहाजनपदनालन्दा महाविहारराजपाल यादवकोशिकाजसोदाबेन मोदीविष्णुधारा 294पंचायतनाटकसंसाधनसरस्वती वंदना मंत्रअखण्ड भारतसमाजवादभारतीय थलसेनालोकसभा अध्यक्षश्रीमद् रामायणपरशुरामबाघसमाजशास्त्ररंग पंचमीकबड्डीपानीपत का प्रथम युद्धस्वामी विवेकानन्दप्राणायामतारक मेहता का उल्टा चश्माएचडीएफसी बैंकजलियाँवाला बाग हत्याकांडमुख्तार अहमद अंसारीभीमराव आम्बेडकरचमारकृष्‍णानन्‍द रायबिहार के मुख्यमंत्रियों की सूची🡆 More