आधर्षण

अंग्रेजी विधि प्रणाली में सामान्य कानून के अंतर्गत, मृत्यु दंडोदश के पश्चात्‌ जब यह प्रत्यक्ष हो जाता था कि अपराधी जीवित रहने योग्य नहीं है तब उसको 'अटेंड' कहा जाता था और इस कार्यवाही को अटेंडर (Attainder) कहते थे। अटेंडर का अर्थ है आर्धषण। आर्धषण की कार्यवाही मृत्युदंडादेश के पश्चात्‌ अथवा मृत्युदंडादेशतुल्य परिस्थिति में हुआ करती थी। निर्णय के बिना, केवल दोषसिद्धि के आधार पर, आधार्षण नहीं हो सकता था।

आधर्षण के परिणामस्वरूप अपराधी की समस्त चल या अचल संपत्ति का राज्य द्वारा अपहरण हो जाता था; वह संपत्ति के उत्तराधिकार से स्वयं तो वंचित हो ही जाता था, उसके उत्तराधिकारी भी उसकी संपत्ति नहीं पा सकते थे। इसको रक्तभ्रष्टता कहते थे। परंतु सन्‌ 1870 के 'फॉरफीचर ऐक्ट' के अंतर्गत आधर्षण अथवा संपतिअपहार या रक्तभ्रष्टता वर्जित हो गई और अब अटेंडर सिद्धांत का कोई विशेष महत्त्व नहीं रहा।

विल्स ऑव अटेंडर

आधर्षण विधेयक द्वारा संसद् न्यायप्रशासन का कार्य करता था। कार्यवाही अन्य विधेयको के समान ही होती थी। अतंर इतना था कि इसमें वे पक्ष, जिनके विरुद्ध विधेयक होता था, संसद् के समक्ष वकील द्वारा उपस्थ्ति हो सकते तथा साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते थे। प्रथम आधर्षण विधेयक सन्‌ 1459 ई. में परित हुआ था और अंतिम विधेयक सन्‌ 1798 ई. में।

इन्हें भी देखें

Tags:

अंग्रेजी विधि

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

काव्यशास्त्रभीलकृष्णपानीपत का प्रथम युद्धसुहाग रातनेहरू–गांधी परिवारमौलिक कर्तव्यभारतीय संविधान की उद्देशिकाझारखण्ड के जिलेचन्द्रगुप्त मौर्यभारतीय स्टेट बैंकमेहंदीकाराकाट लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रकुलधराबंगाल का विभाजन (1905)बिहारी (साहित्यकार)अटल बिहारी वाजपेयीउत्तराखण्डनवदुर्गाजलियाँवाला बाग हत्याकांडजयशंकर प्रसादपुराणउधम सिंहवल्लभ भाई पटेलराजस्थान का इतिहासहिन्दी व्याकरणसाइमन कमीशनभारतीय आम चुनाव, 2019धर्ममुम्बईसूर्यशुक्रमानक विचलनजाटवोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेलरानी लक्ष्मीबाईभारतीय दर्शनभारत में आरक्षणअर्थशास्त्रकालीमुकेश तिवारीपंचायती राजभारत सरकारयोद्धा जातियाँबीकानेरहरियाणा के मुख्यमंत्रियों की सूचीराजस्थान विधान सभाप्लेटोआशिकीसॉफ्टवेयरदिव्या भारतीकिशनगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीभारतीय क्रिकेट टीमसूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'हेमा मालिनीचंद्रशेखर आज़ाद रावणबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनासांख्यिकीसर्वेक्षणअरस्तु का अनुकरण सिद्धांतफ़तेहपुर सीकरीजोधपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रकोठारी आयोगजम्मू और कश्मीरजयपुरभोपाल गैस काण्डवृष राशिरामेश्वरम तीर्थराज्य सभाज्ञानकाव्यहरियाणामहेंद्र सिंह धोनीमुसलमानकुंभ राशिड्रीम11हिन्दू धर्म🡆 More