शक्ति गुणांक

एसी विद्युत शक्ति पर काम कर रहे किसी भार (लोड) द्वारा लिये गये वास्तविक शक्ति (Real power) तथा आभासी शक्ति (Apparent power) के अनुपात को शक्ति गुणक या शक्ति गुणांक (Power factor) कहते हैं। शक्ति गुणांक का संख्यात्मक मान शून्य और १ के बीच में होता है।

शक्ति गुणांक
किसी पश्चगामी शक्ति गुणक ( lagging power factor) वाले रैखिक लोड में तात्कालिक वोल्टता, धारा और शक्ति। इसमें धारा, वोल्टता से 45 डिग्री पीछे है। (कलान्तर ϕ = 45°, शक्ति गुणक =cos(ϕ) ≈ 0.71).
    शक्ति गुणक = P / S

लोड द्वारा लिये गये शक्ति के औसत मान को 'वास्तविक शक्ति' कहते हैं (एक पूरे आवर्त काल के लिये लिया गया माध्य)। यही शक्ति लोड में उष्मा में बदलती है, यांत्रिक कार्य करती है या किसी अन्य प्रकार की उर्जा में बदलती है। जबकि आभासी शक्ति केवल एक गणितीय राशि है जो लोड के सिरों के बीच के वोल्टेज और लोड से होकर प्रवाहित धारा (दोनों का वर्ग माध्य मूल (RMS) मान) के गुणनफल के बराबर होती है। शक्ति गुणांक विभवान्तर तथा धारा के बीच के कलान्तर (phase difference) के कोज्या (cosine) के बराबर होता है।

    शक्ति गुणक = P / S = Cos (ϕ)

अर्थात शक्ति गुणांक अच्छा होने के लिये जरूरी है कि वोल्टेज और धारा के बीच में कलान्तर बहुत कम हो। जब धारा, वोल्टता से पीछे होती है (current lags voltage) तो इसे 'लैगिंग पॉवर फैक्टर' कहते हैं; जब धारा, वोल्टता से आगे होती है तो इसे 'लीडिंग पॉवर-फैक्टर' कहा जाता है। उद्योगों में इंडक्शन मोटर एवं अन्य प्रेरकत्व-युक्त लोडों के कारण शक्ति-गुणांक प्रायः पिछड़ा हुआ (लैगिंग) ही रहता है।

शक्ति गुणांक
वास्तविक शक्ति, आभासी शक्ति एवं कलान्तर को प्रदर्शित करता फेजर-आरेख

शक्ति गुणक का महत्व

किसी लोड द्वारा १ से बहुत कम शक्ति गुणांक पर विद्युत शक्ति लेना अच्छा नहीं माना जाता और अधिकतर बिजली आपूर्ति करने वाली कम्पनियाँ इसके लिये कुछ दण्ड का प्रावधान रखतीं हैं। कम शक्ति गुणांक का सीधा सा अर्थ यह है कि जो काम 'युटिलिटी' से कम धारा लेकर ही किया जा सकता उसके लिये अधिक धारा ली जा रही है। इस अधिक धारा लेने के कारण टान्समिशन लाइन में शक्ति-क्षय (पॉवर लॉस) बढ़ता है; ट्रान्सफार्मर, सर्किट ब्रेकर एवं अन्य चीजें अधिक रेटिंग की लगानी पड़तीं हैं। power + factor मतलब जो हमारी power होती है उसका factor कर देना मतलब दो भागों में तोड़ देना इसमें दो भागों में तोड़ने से मतलब है की पावर में एक Real power होती है और दूसरी Apparent power होती है।

शक्ति गुणक सुधारने के उपाय

  • लैगिंग शक्ति-गुणांक को संधारित्र (capacitor ) लगाकर सुधारा जा सकता है।
  • सिनक्रोनस मोटर को 'ओवर-इक्साइटेड' अवस्था में no load चलाने से वह 'लीडिंग' करेंट लेती है (जैसे कैपेसिटर लेता है) - इससे भी शक्ति-गुणांक सुधारा जा सकता है।
  • आजकल कुछ शक्ति-एलेक्ट्रानिक युक्तियों की सहायता से भी शक्ति गुणाक सुधारा जा सकता है। (जैसे टीसीआर आदि)

अज्यावक्रीय (नॉन-साइनस्वायडल) धारा की दशा में शक्ति गुणांक

शक्ति गुणांक 
150 kV सबस्टेशन में लगा 75 Mvar कैपेसिटर बैंक

जब धारा साइनवक्रीय नहीं होती, उस समय धारा के फुर्ये श्रेणी (Fourier Series) के प्रथम हार्मोनिक के सन्दर्भ में शक्ति गुणक की बात की जाती है।

परिभाषाएँ

    शक्ति गुणांक 

आभासी शक्ति शक्ति गुणांक  को निम्नलिखित प्रकार से भी लिखा जा सकता है-

    शक्ति गुणांक 

जहाँ,

  • रिएक्टिव शक्ति (रिएक्टिव पॉवर) : शक्ति गुणांक 
  • डिफॉर्मेशन शक्ति: शक्ति गुणांक  तथा शक्ति गुणांक 

जहाँ:

  • शक्ति गुणांक  : धारा I के मूल आवृत्ति वाले अवयव का मान
  • शक्ति गुणांक  : धारा I के hवें सन्नादी का मान
  • शक्ति गुणांक : मूल आवृत्ति की धारा शक्ति गुणांक  तथा वोल्टता के बीच कलान्तर
  • शक्ति गुणांक  : डिस्प्लेसमेण्ट गुणक
    विस्तृत गणना

परिभाषानुसार : शक्ति गुणांक 

जहाँ :

    शक्ति गुणांक  (माना कि वोल्टता पूर्णतः ज्यावक्रीय (साइनसस्वायडल) है।)
    शक्ति गुणांक 

अतः

    शक्ति गुणांक 
    शक्ति गुणांक 
    शक्ति गुणांक 
    शक्ति गुणांक 

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

शक्ति गुणांक शक्ति गुणक का महत्वशक्ति गुणांक शक्ति गुणक सुधारने के उपायशक्ति गुणांक अज्यावक्रीय (नॉन-साइनस्वायडल) धारा की दशा में शक्ति गुणांक इन्हें भी देखेंशक्ति गुणांक बाहरी कड़ियाँशक्ति गुणांकएसीविद्युत शक्तिशक्ति (भौतिकी)

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

कारकनिकाह हलालाअमेठीसुहाग रातहिंदी की विभिन्न बोलियाँ और उनका साहित्यभीमराव आम्बेडकरभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसहिन्दू विवाहकालीश्रीमद्भगवद्गीताजय श्री रामसंयुक्त राष्ट्रजनजातिनाभिकीय शक्तिभारत में लौह इस्पात उद्योगसामंतवादपवन सिंहएचआइवीजीवाणुफेसबुकनई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रअनुसंधानबिहारी (साहित्यकार)मुम्बईध्रुवस्वामिनी (नाटक)कृष्णदहेज प्रथाकुछ कुछ होता हैराजेश खन्नाकैसरगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रभारत की पंचवर्षीय योजनाएँसंघ लोक सेवा आयोगदिल्ली सल्तनतकम्प्यूटर नेटवर्कओंकारेश्वर मन्दिरसम्भोगग्रहमानव संसाधन प्रबंधनगंगा नदीक़ुरआनरोमन साम्राज्यआईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०ग्रीनहाउस प्रभावप्रत्ययआवर्त सारणीबाबरइतिहासकंप्यूटररानी लक्ष्मीबाईवृष राशिकरराधानारीवादहम आपके हैं कौनकिशोर अपराधकुंडली भाग्यधातु (संस्कृत के क्रिया शब्द)राज्य सभा के वर्तमान सदस्यों की सूचीकिसी का भाई किसी की जानखेसारी लाल यादवअर्जुन वृक्षशेखर सुमनसमानताविज्ञापनरामपाल (हरियाणा)महाभारतबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों की सूचीनालन्दा महाविहारसांख्यिकीभारत में जाति व्यवस्थाहिमालयमानव लिंग का आकारदक्षिणमुखपृष्ठअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातिराम तेरी गंगा मैलीचुनावराजा राममोहन राय🡆 More