मेरुदण्ड

मानव शरीर रचना में 'रीढ़ की हड्डी' या मेरुदंड (vertebral column या backbone या spine)) पीठ की हड्डियों का समूह है जो मस्तिष्क के पिछले भाग से निकलकर गुदा के पास तक जाती है। इसमें ३३ खण्ड (vertebrae) होते हैं। मेरुदण्ड के भीतर ही मेरूनाल (spinal canal) में मेरूरज्जु (spinal cord) सुरक्षित रहता है।

मेरुदण्ड
बाहर से मेरूदंड का दृष्य
मेरुदण्ड
मेरूदंड के विभिन्न भाग
मेरुदण्ड
मेरूदंड के विभिन्न भाग (रंगीन)

मेरूदंड का शल्यकर्म (surgery)

मेरूदंड, रीढ़, या कशेरूक दंड अनेक छोटी अस्थियों से निर्मित होता है, जो कशेरूक (vertebrate) कहलाती हैं और जिनकी संख्या कुल 26 होती है-

  • गर्दन पर (ग्रैव) 7;
  • पृष्ठीय, या वक्षीय 12;
  • कटि पर 5;
  • त्रिकास्थि (sacrum) और
  • कोसेजी (coseyse)।

त्रिकास्थि में पाँच अस्थियाँ सम्मिलित (fused) होती हैं जबकि कोसेजी में चार (३ से पाँच तक) अस्थियाँ एकाकार (fused) रहतीं हैं।

चोट ओर रोग

प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष बल प्रयोग से कशेरूकों के अलग हो जाने पर मेरूदंड का भंग होता है जिसमें मेरूरज्जु का विदारण (tearing), या संदलन (crushing) संमिलित है जिसके फलस्वरूप चोट के स्थान के नीचे के भाग संवेदनहीन और संचलन शक्ति से शून्य हो जाते हैं। पहले ऐसे रोगी नीरोग नहीं हो पाते थे और शय्याव्रण और संक्रमण ग्रस्त होकर चिरकाल तक कष्ट भोगते और मर जाते थे। पिछले महायुद्ध के समय में अर्जित ज्ञान के कारण अब पैर के लकवे (paraplegic) के रोगी पहिएदार कुर्सियों में उपयोगी जीवन बिता सकते हैं।

मेरूदंड की वक्रता के अनेक कारण हो सकते हैं, जिनमें मुख्य है, मेरूदंड की गुलिकार्ति (tuberculosis)। कशेरूकों की काय अस्थिक्षय (caries) से नष्ट हो जाती है और उसके निपात (collapse) से कूबड़ निकल आता हे। स्पाण्डिलाइटिस (spondylitis) एक विकलांगकारी चिंताजनक स्थिति है जिसमें पीठ क्रमश: सीधी और अनम्य हो जाती है। कभी कभी दोषपूर्ण आसन की आदत, या चोट से असममित विकास के फलस्वरूप युवावस्था में पार्श्विक वक्रता उत्पन्न हो जाती है। इसे समुचित व्यायाम, या धनुर्बधनी (braces) पहनकर ठीक किया जा सकता है।

कभी-कभी पीठ के निम्न भाग के दर्द के निदान और शलयकर्म द्वारा उसकी चिकित्सा बहुत ही निराशजनक और उद्वेगकारी समस्या बन जाती है। इसकी जटिलता का अनुमान इस बात से सहज ही हो जाता है कि इस वेदना के स्रोत असंख्य हो सकते हें - मेरूदंड और श्रोणि प्रदेश (pelvis) की अस्थियाँ, इनके मध्य के असंख्य जोड़ और इस प्रदेश की असंख्य पेशियाँ तथा स्नायु। यह वेदना श्रोणि आंतरांग (Pelvis Viscera), अर्थात् मूत्राशय (bladder), प्रॉस्टेट, शुक्राशय, या अंडाशय, गर्भाशय तथा मलाशय में भी उठ सकती है। इन सबके अतिरिक्त मोच और तनाव भी हैं, जो मनुष्य के ऊर्ध्वाधर आसन के परिणामस्वरूप उत्पन्न होते हें जिनके लिये हमारी शरीर यंत्रावली अभी भी पर्याप्त उपयुक्त नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

मानव शरीरमेरूरज्जु

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

प्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तलोकगीतफेसबुकसूर्यविटामिननोटाभारत की आधिकारिक भाषाएँव्यक्तित्वभारतीय वायुसेनासंस्कृत भाषानालन्दा महाविहारराज्य सभाप्लेटोरायबरेली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रसाँची का स्तूपसुकन्या समृद्धिविवाह संस्कारसमाजशास्त्रलाल सिंह चड्ढाअसहयोग आन्दोलनलक्ष्मीअंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवसभारत की राजनीति१८५७ का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्रामस्वातंत्र्य वीर सावरकर (फिल्म)हिन्दू विवाहवेदव्यासभारत का योजना आयोगभारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलनबर्बरीकजय श्री कृष्णाकैटरीना कैफ़नवदुर्गानेहा शर्माभारतीय जनता पार्टीचम्पारण सत्याग्रहजयशंकर प्रसादभागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रप्रभसिमरन सिंहस्त्री जननांगमकर राशिनॉटी अमेरिकाईरानआसनलोक सभाविराट कोहलीअखण्ड भारतश्रीरामरक्षास्तोत्रम्अलाउद्दीन खिलजीरामायणचंद्रयान-3अभ्रकआरती सिंहहिन्दी पत्रिकाओं की सूचीहजारीप्रसाद द्विवेदीराजस्थान के जिलेभूषण (हिन्दी कवि)प्रत्ययकृषिजैन धर्मकर्णबक्सर का युद्धसनराइजर्स हैदराबादकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलहिंदी साहित्यबहुजन समाज पार्टीरामचन्द्र शुक्लचन्द्रशेखर आज़ादभारत का भूगोलतेरी बातों में ऐसा उलझा जियारीमा लागूकबीरभारतीय आम चुनाव, 2024ऋतुराज गायकवाड़महिला सशक्तीकरणनिबन्धअनुसंधान🡆 More