जनक: सीता के पिता

जनक नाम से अनेक व्यक्ति हुए हैं। पुराणों के अनुसार इक्ष्वाकुपुत्र निमि ने विदेह के सूर्यवंशी राज्य की स्थापना की, जिसकी राजधानी मिथिला हुई जो हाल मै नेपाल के जनकपुर हैं । मिथिला में जनक नाम का एक अत्यंत प्राचीन तथा प्रसिद्ध राजवंश था जिसके मूल पुरुष कोई जनक थे। मूल जनक के बाद मिथिला के उस राजवंश का ही नाम 'जनक' हो गया जो उनकी प्रसिद्धि और शक्ति का द्योतक है। जनक के पुत्र उदावयु, पौत्र नंदिवर्धन् और कई पीढ़ी पश्चात् ह्रस्वरोमा हुए। ह्रस्वरोमा के दो पुत्र सीरध्वज तथा कुशध्वज हुए।

जनक
जनक: सीता के पिता
अष्टावक्र और महाराज जनक

जनक नामक एक अथवा अनेक राजाओं के उल्लेख ब्राह्मण ग्रंथों, उपनिषदों, रामायण, महाभारत और पुराणों में हुए हैं। इतना निश्चित प्रतीत होता है कि जनक नाम के कम से कम दो प्रसिद्ध राजा अवश्य हुए; एक तो वैदिक साहित्य के दार्शनिक और तत्वज्ञानी जनक विदेह और दूसरे राम के ससुर जनक, जिन्हें वायुपुराण और पद्मपुराण में सीरध्वज कहा गया है। असंभव नहीं, और भी जनक हुए हों और यही कारण है, कुछ विद्वान् वशिष्ठ और विश्वामित्र की भाँति 'जनक' को भी कुलनाम मानते हैं।

सीरध्वज की दो कन्याएँ सीता तथा उर्मिला हुईं जिनका विवाह, राम तथा लक्ष्मण से हुआ। सीता के जन्म नेपालके प्रसिद्द धाम जनकपुर मै हुवा है । कुशध्वज की कन्याएँ मांडवी तथा श्रुतिकीर्ति हुईं जिनके व्याह भरत तथा शत्रुघ्न से हुए। श्रीमद्भागवत में दी हुई जनकवंश की सूची कुछ भिन्न है, परंतु सीरध्वज के योगिराज होने में सभी ग्रंथ एकमत हैं। इनके अन्य नाम 'विदेह' अथवा 'वैदेह' तथा 'मिथिलेश' आदि हैं। मिथिला राज्य तथा नगरी इनके पूर्वज निमि के नाम पर प्रसिद्ध हुए।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

निमिनेपालमिथिला

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

भारत का केन्द्रीय मंत्रिमण्डलदेवी चित्रलेखाजीराजीव गांधीकभी खुशी कभी ग़मराजस्थान विधान सभासंयुक्त राज्य अमेरिकामुग़ल साम्राज्यसिकंदरमध्य प्रदेशफेसबुकबौद्ध धर्मबिहार विधान सभाशैक्षिक मनोविज्ञानभारत के विश्व धरोहर स्थलयूरोप में राष्ट्रवाद का उदयहिन्दी पत्रिकाओं की सूचीवर्णमालावाल्मीकिP (अक्षर)इस्लामभारतीय संविधान के संशोधनों की सूचीराजस्थानजनसंख्या के आधार पर भारत के राज्य और संघ क्षेत्रविवाह मंगलाष्टकआदि शंकराचार्यपृथ्वी की आतंरिक संरचनाडिम्पल यादवगलसुआराष्ट्रीय जनता दलप्रदूषणकार्ल मार्क्सस्वामी विवेकानन्दआन्ध्र प्रदेशभारतीय स्टेट बैंकहड़प्पाप्रयोजनमूलक हिन्दीसूर्यगुम है किसी के प्यार मेंगंगा नदीअर्शदीप सिंह (क्रिकेटर)हनुमान जयंतीउपनिवेशवादघनानन्दब्राह्मणईस्ट इण्डिया कम्पनीपार्वतीप्रीति ज़िंटाआमईरानविश्व के सभी देशयोगदक्षिणमुग़ल शासकों की सूचीइडेन गार्डेंसहम आपके हैं कौनवेदव्यासनैना देवी मंदिर, हिमाचल प्रदेशबाघव्यक्तित्वराष्ट्रीय शिक्षा नीतिरामेश्वरम तीर्थअखण्ड भारतयजुर्वेदराशी खन्नारायबरेली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रकेशवदासरजनीकान्तरीमा लागूअंजीरभारत की संस्कृतिकेन्द्र-शासित प्रदेशयोगी आदित्यनाथश्रीमद्भगवद्गीताभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहासहम साथ साथ हैंराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों की सूचीभारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनरैयतवाड़ीपवन सिंह🡆 More