आहारीय मैग्नेशियम

मैग्नेशियम का एक भाग मानव-शरीर की प्रत्येक कोशिका में होता है। यह भाग अतिसूक्ष्म हो सकता है, किंतु महत्त्वपूर्ण अवश्य होता है। सम्पूर्ण शरीर में मैग्नेशियम की मात्रा ५० ग्राम से कम होती है। शरीर में कैल्शियम और विटामिन सी का संचालन, स्नायुओं और मांसपेशियों की उपयुक्त कार्यशीलता और एन्जाइमों, को सर्किय बनाने के लिये मैग्नेशियम आवश्यक है। कैल्शियम-मैग्नेशियम सन्तुलन में गड़बड़ी आने से स्नायु-तंत्र दुर्बल हो सकता है। इसीलिये फ़्रांस में कैंसर की अधिकता का मुख्य कारण स्थानीय मिट्टी में मैग्नेशियम का कम अंश पाया गया है। मैग्नेशियम के निम्न स्तरों और उच्च रक्तचाप में स्पष्ट अंतर्संबंध स्थापित हो चुका है। निम्न मैग्नेशियम स्तर से मधुमेह भी हो सकता है। यूरोलोजी जर्नल की एक रिर्पोट के अनुसार मैग्नेशियम और विटामिन बी६ गुर्दे और पित्ताशय की पथरी के खतरे को कम करने में प्रभावी थे। कठोर दैहिक व्यायाम शरीर के मैग्नेशियम की सुरक्षित निधि को क्षय कर देते है और संकुचन को कमजोर कर देते है। व्यायाम एवं शारीरिक मेहनत करने वाले लोगों को मैग्नेशियम सम्पूरकों की आवश्यकता है।

आहारीय मैग्नेशियम
मैग्नेशियम के कुछ अच्छे स्रोत

एक गिलास भारी जल मैग्नेशियम के लियें खाघ-संपूरक है। भारी जल में निरपवाद रूप से उच्च मैग्नेशियम का अंश होता है। भारी जल का प्रयोग करने वाले क्षेत्रों में हृदयाघात न्य़ूनतम होते हैं। इसके अन्य महत्वपूर्ण स्रोत है सम्पूर्ण अनाज, दाल, गिरीदार फ़ल, हरी पत्तीदार सब्जियां, डेरी उत्पाद और समुद्र से प्राप्त होने वाले आहार।

सन्दर्भ

Tags:

उच्च रक्तचापकर्कट रोगकैल्सियमकोशिकागुर्दापित्ताशयफ़्रान्समधुमेहमैग्नेशियमविटामिन बी६विटामिन सीशरीरहोमो सेपियन्स

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

कुर्मीप्याररामदेवभारत की नदी प्रणालियाँब्राह्मणमुखपृष्ठबीमाहरभजन सिंहब्लू (2009 फ़िल्म)भारत सरकारमोहम्मद ग़ोरीमाध्यमिक शिक्षा आयोगभगत सिंहकेदारनाथ मन्दिरजनजातिकम्प्यूटर नेटवर्कचार्वाक दर्शनसंगीतआर्य समाजमुख्य न्यायधीश (भारत)बरगदजगन्नाथ मन्दिर, पुरीपृथ्वी का वायुमण्डलचंद्रशेखर आज़ाद रावणजिया ख़ानएड्सकर्णराजीव दीक्षितमैथिलीशरण गुप्तवल्लभ भाई पटेलज़ुबिन नौटियालफ़िरोज़ शाह तुग़लक़ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाममैं हूँ नाग़बन (उपन्यास)नाटकप्रेम मन्दिरसूर्य ग्रहणसांख्यिकीभारत रत्‍नगोरखनाथमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम१८५७ का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्रामप्रयोजनमूलक हिन्दीदशरथमानव कामुक क्रियाराजेन्द्र चोल प्रथमक्रिकेट के नियमबाल विकासमध्याह्न भोजन योजनामुख्य चुनाव आयुक्त (भारत)बिरसा मुंडाऔद्योगिक क्रांतिआत्महत्या के तरीकेराष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा- 2005रामकालिदासभारतीय संसदपुराणबरखा बिश्त सेनगुप्ताभाषाशाहरुख़ ख़ानशिवकृष्णचन्द्रमालड़कीआकाशगंगासुखबीर सिंह बादलआंत्र ज्वरगोविंदा नाम मेराजापानअक्षय कुमारमारवाड़ीकब्जसूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'रामेश्वरम तीर्थहरिद्वारपर्यावरण संरक्षणआंबेडकर जयंती🡆 More