कैसे किसी लड़के का टेक्स्ट मेसेज से मूड बनायें (Turn a Guy on Through Text Message)

अगर आप फ़्रिस्की महसूस तो कर रही हैं, मगर आप उस लड़के के साथ नहीं हो सकती हैं, जिसे आप चाहती हैं, तब उसको टेक्स्ट मेसेज से टर्न-ऑन करने से, जब आप लोग साथ नहीं होंगे, तब वह आपके बारे में सोचने लगेगा। चाहे आप लॉन्ग डिस्टेन्स रिलेशनशिप में हों, या केवल दस मिनट की दूरी पर हों, टेक्स्टिंग एक ऐसी चीज़ है, जो हमेशा थोड़ी रिस्के (risqué) होती है, जो उसे आपके सामने आने की तुलना में अधिक एक्साइट कर सकती है। आप सजेस्टिव प्रश्न पूछ सकती हैं, फ़्लर्टी और अधूरे-मज़ाक वाले जोक्स भेज सकती हैं, या उसमें फंतासी का ऐसा मिश्रण कर सकती हैं, जिससे कि वह टर्न-ऑन हो जाये और थोड़ा मिर्च मसाला भी मिल जाये। बस यह सुनिश्चित करिएगा कि उचित टेक्स्ट एटीकेट का इस्तेमाल किया जाये, ताकि ऐसा न लगे कि आप ज़बरदस्ती कर रही हैं!

विधि 1
विधि 1 का 2:

टेक्स्ट एटीकेट फॉलो करिए

  1. 1
    कुछ कैजुअल भेज कर शुरुआत करिए, विशेषकर तब, जबकि यह कोई नई रिलेशनशिप हो: महत्वपूर्ण यह है कि नए रोमांटिक इंटरेस्ट के साथ आप ज़बरदस्ती करती हुई न लगें। बातचीत शुरू करने के लिए कुछ हल्का फुल्का और मासूम सा भेजिये।[१]
    • जैसे कि, आप ऐसा कुछ कह सकती हैं, “आशा है कि तुम ठीक होगे। बस तुम्हारे बारे में ही सोच रही थी” या “ए, तुम्हारी वो क्यूट, बच्चों जैसी मुस्कान तो मैं भूल ही नहीं पाती।”
  2. 2
    उसका ध्यान आकर्षित करने के लिए उसे टेक्स्ट से एक कॉम्प्लिमेंट भेजिये: इंटीमेसी बढ़ाने के लिए कॉम्प्लिमेंट बहुत बढ़िया तरीका होते हैं तथा इनके ज़रिये और भी अधिक गरमागरम बातचीत शुरू हो सकती है। बस यह सुनिश्चित करिए कि कॉम्प्लिमेंट सिंसीयर हो और उसमें कोई ऐसी बात हो जिसको सुनना, आपके अनुसार, वह एप्रीशिएट करेगा।[2]
    • “ए हैंडसम!” तो हमेशा ही एक बढ़िया शुरुआत हो सकती है, विशेषकर तब जबकि यह रिलेटिवली नई रिलेशनशिप हो।
    • या आप कोई फ़नी या बोल्ड बात कहने की कोशिश कर सकती हैं, जैसे कि, “मैं कल रात की अपनी बातचीत के बारे में सोचने पर अपनी हंसी रोक ही नहीं पाती, तुम्हारा दिमाग़ इतना गंदा है कि मुझे पसंद आता है।”
  3. 3
    धीरे-धीरे अधिक इवोकेटिव टॉपिक्स तक पहुँचने के लिए फ़्लर्ट करिए: उसको टर्न-ऑन करने की कुंजी यही है कि धीमी शुरुआत की जाये और फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ा जाये (जैसे कि आप वास्तविक जीवन में आमने सामने होने पर करतीं)। कोशिश करिए कि आप उसको हंसा सकें, दिखाइए कि आप कितनी फ़नी/चतुर हैं, और/या उसे दिखाइए कि आप उसकी परवाह करती हैं।[3]
    • जैसे कि, आप टेक्स्ट कर सकती हैं, “मुझे लग रहा है कि कल रात तुमने जो कहानी मुझे सुनाई थी, उस पर हंसने से मेरी पसलियाँ टूट गई हैं” या “आज तुम्हारा इंटरव्यू कैसा रहा? क्या उन्होंने भी तुम्हारी हाज़िरजवाबी को उसी तरह एप्रीशिएट किया जैसे मैं करती हूँ?”
    • एकदम शुरू से उसे कुछ गरमागरम और बहुत गंभीर टेक्स्ट भेजना अटपटा (और क्रीपी भी, अगर आप दोनों अभी तक एक दूसरे को अच्छी तरह नहीं जानते होंगे) लग सकता है।
  4. 4
    भूमिका की तरह आप जो भी कर रही हैं, वह उसको बता दीजिये: आप जो कर रही हैं, उसका इस्तेमाल, बातचीत को कुछ और सजेस्टिव चीज़ की ओर ले जाने के लिए करिए। यहाँ पर यह ज़रूरी नहीं है कि आप फ़ैक्ट्स पर ही दृढ़ रहें – उसे तो किसी भी हालत में पता नहीं ही चलेगा![4]
    • उदाहरण के लिए, आप कह सकती हैं, “वैसे मैं कोशिश कर रही हूँ, मगर कल रात जिस वास्तव में सेक्सी, स्मार्ट लड़के के साथ बाहर गई थी, उसके बारे में सोचना बंद ही नहीं कर पा रही हूँ...”
  5. 5
    बातचीत को संक्षिप्त ही रखिए ताकि उसके मन में और अधिक की इच्छा होती रहे: एक तरह के मानसिक फ़ोरप्ले के रूप में उसे अश्लील मेसेजेज़ भेजने बारे में सोचिए – आप उसे टर्न-ऑन करना चाहती हैं, मगर यह नहीं चाहतीं कि यह सब इतनी अधिक देर तक चले कि वह बोर हो जाये। इसके अलावा, बहुत लंबे चौड़े फ़्लर्टी मेसेजेज़ से अटपटापन पैदा हो सकता है और मूड ख़त्म हो सकता है।[5]
    • इस तरह की एक साधारण सी क्लोज़िंग लाइन से बातचीत को संक्षेप में ही समाप्त कर दीजिये: “तुमसे फिर मिलने को बेचैन रहूँगी,” या कोई सीधा सादा फ़्लर्टी इमोजी (जैसे 😘, 💋, या 😉) भेजिये।
  6. 6
    जब आपको लगता हो कि यह समय अनुचित है, तब उसे कोई नटखट चीज़ मत टेक्स्ट करिए: उसे ऐसे समय टर्न-ऑन करने की कोशिश, जबकि वह किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में हो, या किसी गंभीर ईवेंट में हो, कोई बुद्धिमत्ता नहीं होगी। अगर आपको पता हो कि वह किसी के अंतिम संस्कार में भाग ले रहा है, किसी पारिवारिक ईवेंट में शामिल हो रहा है, या किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में भाग ले रहा होगा, तब उस पल उसका ध्यान जहां होना चाहिए, वहाँ से भटकाने की कोशिश मत करिए।[6]
    • अगर आपको यकीनन पता नहीं हो कि क्या यह समय उचित है, तब उससे पूछ लीजिये कि वह क्या कर रहा है।
  7. 7
    एक के बाद एक लगातार टेक्स्ट्स भेजना अवॉइड करिए: अगर आप उसे टर्न-ऑन करने की कोशिश कर रही हैं, तब उसे नाराज़ मत करिए! अगर वह आपका नया इन्टरेस्ट होगा, तब उसे लग सकता है कि आप ज़रूरतमंद हैं। अगर वह स्टेबल पार्टनर है, तब हो सकता है कि टर्न-ऑन होने की जगह वह चिढ़ जाये। जवाब न मिलने पर एक के बाद एक, दो से अधिक टेक्स्ट्स मत भेजिये।[7]
    • अगर उससे जवाब न मिले, तब फ़्रीक आउट मत करिए और उसे ढेरों मेसेज मत भेज दीजिये। शायद वह बिज़ी होगा!
    • अगर आप ओवरडू कर देंगी और उसका ऐसा जवाब आता है जिससे आपको लगता है कि वह चिढ़ गया है या नाराज़ हो गया है, तब इसको एक सबक समझ लीजिये, और आगे से आप टेक्स्ट करने में थोड़ी और कंजरवेटिव हो जाइएगा।
  8. 8
    बिना मांगे हुये न्यूड चित्र मत भेजिएगा: एकाएक न्यूड पिक्चर भेजने से आप दोनों के लिए समस्याएँ खड़ी हो सकती हैं। जैसे कि, हो सकता है कि उसे वह टेक्स्ट तब मिले या वह उसे तब खोले जबकि कोई दूसरा (जैसे उसकी माँ, उसका बॉस, या बच्चा!) भी व्यूइंग रेंज में हो। जब तक आप दोनों ने उस बारे में बात न कर ली हो, और कुछ ग्राउंड रूल्स (जैसे कि केवल तभी भेजना जबकि आप दोनों काम पर न हों) तय न किए हों, तब तक मत भेजिये।[8]
    • न्यूड भेजने के लिए किसी को भी दबाव मत बनाने दीजिये! सदैव इस बात की संभावना रहेगी कि कोई अनपेक्षित व्यक्ति उन फ़ोटोज़ को देख लेगा, इसलिए अपनी प्राइवेसी के संदर्भ में स्मार्ट रहिए (उदाहरण के लिए वास्तविक फ़ोटो में अपना चेहरा मत दिखाइए)।[9]
    • अच्छे ग्राउंड रूल का उदाहरण है कि फ़ोटोज़ भेजने और पाने के बाद उनको जल्दी ही डिलीट कर दिया जाये।
विधि 2
विधि 2 का 2:

उसे टर्न-ऑन करने के लिए वन-लाइनर्स का इस्तेमाल करना

  1. 1
    उसके मन पर छा जाने के लिए चिढ़ाने वाले और पहेलीनुमा सवाल पूछिये: सजेस्टिव प्रश्न पूछने से वह एक्साइट होगा और उसकी कल्पना छलाँगें लगाने लगेगी। इससे उसको जवाब में कोई वैसी ही सजेस्टिव बात कहने का निमंत्रण भी मिल जाएगा। आप निम्न में से कुछ भी पूछ सकती हैं:[10]
    • “तुम्हारी गोपनीय फेटिश क्या है?”
    • “तुम मुझे इतने फ़्रिस्की क्यों बनाते हो?”
    • “वह समय याद है जब हमने (यहाँ पर कोई ऐसी नटखट बात जोड़ दीजिये जो आपने साथ में की हो)? उसके दूसरे राउंड के लिए तैयार हो?”
    • “मेरा शरीर कमाल का लचीला है। वह योगाभ्यास जो कर रही हूँ, उसका परिणाम मिल रहा है... बाद में देखना चाहोगे?”
    • “डेयर या डेयर खेलना चाहोगे?”
  2. 2
    उसकी कल्पना को चिंगारी को भड़काने के लिए अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को दिखाइए: कोई ऐसा खिलन्दड़े प्रकार का टेक्स्ट भेजिये जो कि मासूम भाषा में कुछ अधिक ही नटखट चीज़ की ओर हिंट करता हो। इससे उसे यह याद आयेगा कि आपके आसपास होने पर (और साथ में चीज़ें करने पर!) कितना मज़ा आता है। इन खिलंदड़ी लाइन्स का इस्तेमाल करके देखिये:[11]
    • “मेरी पैंटी पहन कर तुम कितने शानदार लगोगे। बाद में फ़ैशन शो करें? प्लीज़!”
    • “यह सेक्स सीन जो मैंने अभी देखा, उस पर मेरी हंसी ही नहीं रुक रही है – धत! हम इससे बेहतर कर सकते हैं।”
    • “मैं उन नटखट चीज़ों के बारे में सोचना बंद ही नहीं कर पा रही हूँ। क्या तुम मेरी इसमें मदद कर सकते हो?”
    • “ए, मैं यहाँ फ़ोकस करने की कोशिश कर रही हूँ, अगर तुम मेरे साथ गंदी चीज़ें करने के बारे में सोचना बंद करोगे, तब बहुत मेहरबानी होगी। 😉”
  3. 3
    रोमांटिक या सीधे सादे टेक्स्ट को भेज कर बोल्ड बनिए: चाहे आप सॉफ्ट रोमांटिक टाइप की हों या बोल्ड लोमड़ी टाइप की, आप उसके संबंध में क्या महसूस करती हैं इसके लिए कैंडिड (candid) टेक्स्ट भेजने से आपकी रिलेशनशिप और भी गहरी होगी। बिल्कुल स्ट्रेटफॉरवर्ड लाइन्स विशेष तौर पर तब और भी प्रभावी होती हैं जब आपको पता हो कि उसे आपका लगाम संभालना पसंद आता है। आप ऐसे टेक्स्ट भेज कर कोशिश कर सकती हैं कि:[12]
    • “तुम्हारे किसेज़ सचमुच मुझे कुछ कर देते हैं, जैसे कि बिजली गिरा देते हैं।”
    • “मैं सो नहीं पाती।बस यही सोचती रहती हूँ कि तुम यहीं मेरे बगल में हो।”
    • “तुमसे प्यार करते समय लगता है कि मैं दूसरे ही ग्रह पर हूँ।”
    • “उस रात जब तुमने ____, मुझे उतना अच्छा पहले कभी नहीं लगा था।”
    • “कन्फेशन: मैं तुम्हें चाहती हूँ। जैसे कि, अभी।”
  4. 4
    उसे अपने बारे में कल्पना की उड़ान भराने के लिए सेंसरी डिटेल्स भेजिये: डिस्कस करिए कि आप उसके साथ क्या करने वाली हैं, आपने जो पहना हुआ है उसके बारे में बातें करिए, या केवल आप दोनों को इन्वोल्व करने वाल कोई सेक्सुयल सीनारियो बना लीजिये। कोशिश करिए कि जितनी अधिक डिटेल हो सके उतनी अधिक आप उसमें दें, और जितनी बोल्ड या सटल होने में आप कम्फ़र्टेबल हों उतनी हो जाएँ। जैसे कि, आप टेक्स्ट कर सकती हैं:[13]
    • “पहले, मैं धीरे से अपनी उँगलियाँ तुम्हारे होठों पर फिराउंगी...”
    • “मैंने वह पैंटीज़ पहनी हुई हैं जो तुम्हें पसंद हैं...”
    • “तुम। मैं। नंगे। किचेन काउंटर। डिनर। दोबारा।”

सलाह

  • ख़ुद से ईमानदार रहिए; उसे आउट ऑफ कैरेक्टर या जो आप आमने सामने कहने में कम्फ़र्टेबल न हों, ऐसा कुछ भी टेक्स्ट मत करिए।

चेतावनी

  • किसी भी ऐसे व्यक्ति को सेक्सुयली सजेस्टिव या एक्स्प्लिसिट टेक्स्ट्स मत भेजिये जिससे आप अभी हाल ही में मिली हों – यह क्रीपी होता है और इसे एक तरह का हैरासमेंट समझा जा सकता है।

संबंधित लेखों

Wiki हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
Wiki हिन्द: पीडीएफ (pdf) फाइलों को खोलेंपीडीएफ (pdf) फाइलों को खोलें
Wiki हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
Wiki हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Wiki हिन्द: YouTube से पैसा कमायेंYouTube से पैसा कमायें
Wiki हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Wiki हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
Wiki हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)
Wiki हिन्द: दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)
Wiki हिन्द: इन्स्टाग्राम का प्रयोग कैसे करेंइन्स्टाग्राम का प्रयोग कैसे करें
Wiki हिन्द: व्हाट्सएप (WhatsApp) डाउनलोड करेंव्हाट्सएप (WhatsApp) डाउनलोड करें
Wiki हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Wiki हिन्द: गूगल क्रोम पर एडल्ट वैबसाइट ब्लॉक करें (Block Adult Websites on Google Chrome)क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
Wiki हिन्द: ब्लैक हार्ट इमोजी का मतलब पता करें (What Does the Black Heart Emoji Mean)ब्लैक हार्ट इमोजी का क्या मतलब है (Black Heart Emoji Mean)

विकीहाउ के बारे में

Wiki हिन्द: John Keegan
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा John Keegan. जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है। यह आर्टिकल २,३४१ बार देखा गया है।

कैसे किसी लड़के का टेक्स्ट मेसेज से मूड बनायें (Turn a Guy on Through Text Message) - Wiki शिक्षा और संचार हिन्द

अगर आप फ़्रिस्की महसूस तो कर रही हैं, मगर आप उस लड़के के साथ नहीं हो सकती हैं, जिसे आप चाहती हैं, तब उसको टेक्स्ट मेसेज से टर्न-ऑन करने से, जब आप लोग साथ नहीं होंगे, तब वह आपके बारे में सोचने लगेगा। चाहे आप लॉन्ग डिस्टेन्स रिलेशनशिप में हों, या केवल दस मिनट की दूरी पर हों, टेक्स्टिंग एक ऐसी चीज़ है, जो हमेशा थोड़ी रिस्के (risqué) होती है, जो उसे आपके सामने आने की तुलना में अधिक एक्साइट कर सकती है। आप सजेस्टिव प्रश्न पूछ सकती हैं, फ़्लर्टी और अधूरे-मज़ाक वाले जोक्स भेज सकती हैं, या उसमें फंतासी का ऐसा मिश्रण कर सकती हैं, जिससे कि वह टर्न-ऑन हो जाये और थोड़ा मिर्च मसाला भी मिल जाये। बस यह सुनिश्चित करिएगा कि उचित टेक्स्ट एटीकेट का इस्तेमाल किया जाये, ताकि ऐसा न लगे कि आप ज़बरदस्ती कर रही हैं!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?