स्वेन एंडर्स हेडिन

स्वेन एंडर्स हेडिन (Sven Anders Hedin ; 19 फ़रवरी 1865 – 26 नवम्बर 1952) स्वीडेन का भूगोलशास्त्री, खोज-यात्री, फोटोग्राफर तथा यात्रा-वृतान्त लेखक था।

स्वेन एंडर्स हेडिन
स्वेन हेडिन
स्वेन एंडर्स हेडिन
१८८६ से १९३५ तक की हिडेन की यात्राएँ; इसमें १९२७-३५ के बीच उसकी चीनी-स्वीडिश यात्रा का पथ नहीं दर्शाया गया है।

परिचय

स्वेन एंडर्स हेडिन का जन्म १९ फ़रवरी १८६५ ई. को स्टाकहोम में हुआ और मृत्यु १९५२ ई. में हुई। उपसाला विश्वविद्यालय में उसकी शिक्षा हुई और तदनंतर बर्लिन तथा हाल (Halle) में शिक्षा ग्रहण की। १८८५-५६ ई. में वह फारस और मेसोपोटामिया गया और १८९० ई. में फारस के शाह से संबंधित औस्कर राजा के दूतावास में नियुक्त हुआ। उसी वर्ष उसने खुरासान और तुर्किस्तान की यात्राएँ की ओर १८९१ में काशगर पहुँच गया। उसकी तिब्बत की यात्राओं ने उसे एशिया के आधुनिक यात्रियों में प्रथम स्थान प्राप्त कराया। १८९३ और १८९७ ई. के बीच उसने एशिया महाद्वीप के आरपार यात्रा की। ओरेनबर्ग से चलकर यूराल पार किया और पामीर तथा तिब्बत के पठार से होते हुए पेकिंग पहुँचा। दो अन्य यात्राओं में इन मार्गों के ज्ञान में विशेष जानकारी की तथा सतलज, सिंधु और ब्रह्मपुत्र के उद्गम स्थानों की खोज की। सन् १९०२ में वह स्वेडेन का नोबुल बना दिया गया और सन् १९०९ में भारत सरकार ने के. सी. आई. ई. की उपाधि दी। सन् १९०७ में उसने चीनी-स्वेडेन यात्रा का चीन को मार्गदर्शन किया और इसके परिणामों के प्रकाशित करने के लिए कई वर्ष परिश्रम किया।

स्वेन हेडन ने कई पुस्तकें लिखी जिनमें से ये उल्लेखनीय हैं -

  • 'फारस, मेसोपोटामिया और काकेशय की यात्रा' (१८८७),
  • 'एशिया से होकर' (१८९८),
  • 'मध्य एशिया की यात्रा का वैज्ञानिक परिणाम' (१९०४-१९०७) ८ खंडों में,
  • 'हिमालय के पार' (१९०९-१९१२) ३ खंडों में
  • 'स्थलीय यात्रा से भारत' (१९१०) दो खंडों में,
  • 'दक्षिणी तिब्बत' (१९१७-१९२२) १२ खंडों में,
  • 'चीनी-स्वेडेन यात्रा के वैज्ञानिक परिणाम' (१९३७-१९४२) ३० खंडों में।

Tags:

स्वीडन

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

मुग़ल शासकों की सूचीमध्यकालीन भारतआम्बेडकर परिवारसैम मानेकशॉगलसुआइज़राइलभारत में आरक्षणनक्सलवादविद्यापतिशिवाजीभारत सरकारमकर राशिदिव्या भारतीहिंदी की विभिन्न बोलियाँ और उनका साहित्यसाथ निभाना साथियाकापिशायनीहरप्रीत सिंह भाटियालखनऊसमावेशी शिक्षाड्रीम11भूगोलकोलकाताऐश्वर्या राय बच्चनहर्षल पटेलमैंने प्यार कियावृष राशिन्यूटन के गति नियमगुजरातबाबरवृन्दावनजातिआधुनिक संस्कृत लेखकरूसी क्रांतिसाँची का स्तूपअनुच्छेद 370 (भारत का संविधान)सुभाष चन्द्र बोसकर्क रेखाहस्तमैथुनकहो ना प्यार हैशनि (ज्योतिष)राज्य सभा के वर्तमान सदस्यों की सूचीउपनिषद्राम मंदिर, अयोध्यारघुराज प्रताप सिंहमहाराणा प्रतापरामविलास पासवानक्रिया (व्याकरण)पप्पू यादवसंगठनहरियाणासूर्यकुमार यादवदहेज प्रथाश्रीरामरक्षास्तोत्रम्मादरचोददुर्गाकोशिकारामेश्वरम तीर्थरासायनिक तत्वों की सूचीप्रवर्तन निदेशालयरामचरितमानस२१ अप्रैलगुप्त राजवंशअलाउद्दीन खिलजीलड़कीवेदव्यासशुबमन गिलछायावादपारिभाषिक शब्दावलीप्रेम मन्दिरउत्तर प्रदेश विधान सभाबौद्ध धर्मयश दयालआईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०मैहरट्रिपल एक्स (2002 फ़िल्म)रामसउदी अरबविवाह (2006 फ़िल्म)प्रत्यय🡆 More