बुडापेस्ट

बुडापेस्ट (Budapest) हंगरी की राजधानी एवं सबसे बड़ा नगर है। यह हंगरी के मध्य-उत्तरी भाग में डैन्यूब नदी के दोनों किनारों पर स्थित है।


यह चार बस्तियों बुडा, पेस्ट, ओ बुडा एवं कोबान्या से मिलकर बना है। पुराना बुडा नदी के पश्चिमी पहाड़ी किनारे पर बसा है। यहाँ नदीतल से ४०० फुट की ऊँचाई पर एक किला बना है। पूर्वी निचले किनारे पर स्थित पेस्ट पुराना व्यापार केंद्र है। बुडापेस्ट, माजार संस्कृति का केंद्र है। यहाँ एलटे  विश्वविद्यालय, बुडापेस्ट विश्वविद्यालय तथा टेक्निकल विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हैं। एलटे  विश्वविद्यालय  में 1873  से एक भारतीय अध्ययन विभाग कार्य कर रहा है, जहाँ पर संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओँ पर शोध कार्य तथा अध्यापन चल रहा है । यह देश के मध्य भाग में स्थित होने के कारण यातायात मार्गों तथा व्यापार का प्रमुख केंद्र बन गया है। अनाज, गाय, बैल, ऊन और चमड़े का व्यापार होता है। बुडा एवं पेस्ट को मिलाने के लिए नदी पर कई पुल बने हैं।यहाँ बाग, बगीचे, पार्क, अस्पताल, क्रीडास्थल, सुंदर भवन, एवं गिरजाघर आदि हैं। हंगरी के सांख्यिकीय कार्यालय के अनुसार बुडापेस्ट की जनसँख्या 2020 में 1,750,216 थी ।

छबिदीर्घा

बुडापेस्ट 
बुडापेस्ट का बिहंगम दृष्य

सन्दर्भ

Tags:

राजधानीहंगरी

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

बारहखड़ीअकबरभारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनझारखण्ड के जिलेजसप्रीत बुमराहविवाहभारतीय जनता पार्टीस्त्री शिक्षावल्लभ भाई पटेलसाक्षात्कारमैहरजी-20इलूमिनातीउत्तराखण्ड में लोकसभा क्षेत्रअभिज्ञानशाकुन्तलम्वाराणसीइमाम अहमद रज़ानीतीश कुमारबवासीरमूल अधिकार (भारत)राजनाथ सिंहराजस्थान विधान सभाबालकाण्डकिशोरावस्थाबरगदकलानिधि मारनज्योतिष एवं योनिफलछत्तीसगढ़ विधान सभा के निर्वाचन क्षेत्रों की सूचीयौन संबंधप्रेम मन्दिरसंजय गांधीशुक्रगोदान (उपन्यास)कालिदासभारत का संविधानपाकिस्तानदमनतृतीय आंग्ल-मैसूर युद्धमारवाड़ीसोमनाथ मन्दिरखजुराहो स्मारक समूहअयोध्यामिथुन चक्रवर्तीनर्मदा नदीमहामृत्युञ्जय मन्त्रसंकट मोचन हनुमान मंदिरपदानुक्रमभारत के रेल मंत्रीसंयुक्त व्यंजनसंधि (व्याकरण)भूल भुलैया 2रोहित शर्माबर्बरीकजन गण मनगुर्जरनामभारत में पुलिस पद और प्रतीक चिन्हक्रिकबज़सनराइजर्स हैदराबादराष्ट्रीय योग्यता परीक्षाभाषाविनायक दामोदर सावरकरराममकर राशिफाॅरइवर लिवींग प्रोडक्ट इंटरनेशनलझारखंड के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रसूरदासशारीरिक शिक्षाकेहैदराबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रहर्षवर्धनगुप्त राजवंशराणा सांगाबाल विकासभारत सरकारजसोदाबेन मोदीहनुमानगढ़ी, अयोध्याज़ुबिन नौटियालगेराल्ड कोएत्ज़ी🡆 More