बुडापेस्ट

बुडापेस्ट (Budapest) हंगरी की राजधानी एवं सबसे बड़ा नगर है। यह हंगरी के मध्य-उत्तरी भाग में डैन्यूब नदी के दोनों किनारों पर स्थित है।


यह चार बस्तियों बुडा, पेस्ट, ओ बुडा एवं कोबान्या से मिलकर बना है। पुराना बुडा नदी के पश्चिमी पहाड़ी किनारे पर बसा है। यहाँ नदीतल से ४०० फुट की ऊँचाई पर एक किला बना है। पूर्वी निचले किनारे पर स्थित पेस्ट पुराना व्यापार केंद्र है। बुडापेस्ट, माजार संस्कृति का केंद्र है। यहाँ एलटे  विश्वविद्यालय, बुडापेस्ट विश्वविद्यालय तथा टेक्निकल विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हैं। एलटे  विश्वविद्यालय  में 1873  से एक भारतीय अध्ययन विभाग कार्य कर रहा है, जहाँ पर संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओँ पर शोध कार्य तथा अध्यापन चल रहा है । यह देश के मध्य भाग में स्थित होने के कारण यातायात मार्गों तथा व्यापार का प्रमुख केंद्र बन गया है। अनाज, गाय, बैल, ऊन और चमड़े का व्यापार होता है। बुडा एवं पेस्ट को मिलाने के लिए नदी पर कई पुल बने हैं।यहाँ बाग, बगीचे, पार्क, अस्पताल, क्रीडास्थल, सुंदर भवन, एवं गिरजाघर आदि हैं। हंगरी के सांख्यिकीय कार्यालय के अनुसार बुडापेस्ट की जनसँख्या 2020 में 1,750,216 थी ।

छबिदीर्घा

बुडापेस्ट 
बुडापेस्ट का बिहंगम दृष्य

सन्दर्भ

Tags:

राजधानीहंगरी

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

लोक सभामहाजनपदपल्लवनश्री रामचंद्र कृपालु भजमनरूसउत्तराखण्ड में लोकसभा क्षेत्रअकबरबिहार के मुख्यमंत्रियों की सूचीप्रदूषणधनंजय यशवंत चंद्रचूड़ब्रह्माभारत रत्‍नराज्य सभामकर राशिहिन्दू विवाहविज्ञापनभागवत पुराणचामुंडा देवी मंदिरअशोक के अभिलेखप्लेटोबिहार के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रडिम्पल यादवजय श्री रामविष्णु सहस्रनामकहो ना प्यार हैविवाहहरे कृष्ण (मंत्र)मुम्बईतापमानबिरसा मुंडाभारत में धर्मकन्या पूजनहवनराष्ट्रीय शिक्षा नीतिमानवाधिकारगोदान (उपन्यास)कंगना राणावतऔरंगाबाद (बिहार) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्ररामप्रेम मन्दिरकोशिकायूनानजयपुरकामाख्याजय जय जय बजरंग बलीओडिशालखनऊनवादा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रअक्षय तृतीयामौर्य राजवंशहैदराबादअन्य पिछड़ा वर्गवशिष्ठ नारायण सिंहरंग दे बसंतीसविता आंबेडकरभारतीय रुपयाभारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनअमीर ख़ुसरोओशोध्रुव राठीशिवम दुबेमल्काजगिरि लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रलोक साहित्यवैश्वीकरणनेतृत्वशब्दगायत्री मन्त्रविश्व धरोहर दिवसअन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धनीति आयोगसर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं के अनुसार भारत के राज्यरॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरमुखपृष्ठपाकिस्तानभारत की राजभाषा के रूप में हिन्दीश्रीमद्भगवद्गीताशिवाजीप्रेमचंद🡆 More