रासायनिक यौगिक

जब भिन्न तत्त्वों के दो या दो से अधिक परमाणु एक निश्चित अनुपात में संयोजित होते हैं, तब रासायनिक यौगिक का एक अणु प्राप्त होता है। किसी रासायनिक यौगिक के घटकों को भौतिक विधियों द्वारा सरल पदार्थों में पृथक नहीं किया जा सकता है। उन्हें पृथक करने हेतु रासायनिक विधियों का प्रयोग करना पड़ता है। जल, अमोनिया, कार्बन डाइऑक्साइड, शर्करा आदि यौगिकों के कुछ उदाहरण हैं।

रासायनिक यौगिक
रासायनिक यौगिक
शुद्ध जल (H2O) रासायनिक यौगिक का एक उदाहरण है। अणु का गेन्द-और-छड़ी मॉडल दो भागों हाइड्रोजन (श्वेत) और एक भाग ऑक्सीजन (लाल) के स्थानिक संगठन को दर्शाता है।

प्रकार

कार्बनिक यौगिक

यह यौगिक कार्बन के द्वारा बना होता है । इसलिए कार्बन के यौगिक को कार्बनिक यौगिक के रूप में माना जाता है । ज्यादा से ज्यादा कार्बनिक यौगिक में हाइड्रोजन, ऑक्सीजन तथा इसके साथ- साथ विभिन्न प्रकार का तत्व पाया जाता है। कार्बन यौगिक हमेशा सहसंयोजक बंधन द्वारा बनता है।

कार्बनिक यौगिक को पिघलने या उबलने का समय बहुत ही कम रहता है, इसलिए इनका गलनांक एवं क्वथनांक कम ही रहता है । यदि कार्बनिक यौगिक की विद्युत चालकता के संबंध में कहा जाए तो कार्बनिक यौगिक ज्यादा से ज्यादा विद्युत के कुचालक होते हैं । यह यौगिक सभी प्रकार के जीवित प्राणियों में पाया जाता है तथा मृत्युपरांत इनका जैविक निम्नन एवं रसायनिक विघटन होने लगता है । इसलिए कृत्रिम विधि द्वारा इसे निकाला जा सकता है ।

अकार्बनिक यौगिक

इसे आमतौर पर रासायनिक यौगिक कहाँ जाता है । जिसमें कार्बन नहीं पाया जाता है । जिसके कारण कार्बन बॉन्ड का आभाव होता है ।

बुनियादी ऑक्साइड :- इसे बनने की प्रारम्भ, जब धातु ऑक्सीजन के साथ संयुक्त हो जाती है । यह सवभाविक एंव औधोगिक रूप से बन सकता है । हाइड्रोऑक्सीड को प्राप्त करने के लिए, पानी को ऑक्साइड से जोड़ा जाता है ।

एसिड ऑक्साइड एंव एनहाइड्रिड : गैर धात्विक तत्वों के साथ ऑक्सीजन को मिलने पर जो परिणाम प्राप्त होती है । वह एसिड ऑक्साइड के अंतर्गत आता है । जब हाइड्राइड बनाने की बात आती है । तो कुछ धात्विक तत्व के साथ हाइड्रोजन जोड़ा जाता है । जिसे जोड़ने के बाद हाइड्राइड प्राप्त होता है ।

एसिड: इसका अणु हाइड्रोजन से शुरू होता है । इसे भी निम्न प्रकार से विभाजन किया जा सकता है:-

हाइड्रोजन और अन्य प्रकार के धातु से बने हाइड्रैसिड्स, तथा ऑक्सीकाइड्स जो तैयार होता है । वह एक हाइड्राजाइड प्लस ऑक्सीजन होता है ।

आयनीय यौगिक

सहसंयोजक यौगिक

रासायनिक यौगिक

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

रासायनिक यौगिक प्रकाररासायनिक यौगिक इन्हें भी देखेंरासायनिक यौगिकअणुअनुपातअमोनियाकार्बन डाइऑक्साइडजलपरमाणुरासायनिक आबंधरासायनिक तत्त्वशर्करा

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

हनुमानकलानिधि मारनयूट्यूबराजस्थान विधान सभाअनुष्का शर्माकश्यप (जाति)भारतीय संसदखेलईमेलजीमेलक़ुरआनहिंदी की विभिन्न बोलियाँ और उनका साहित्यशीघ्रपतनजयशंकर प्रसादवाल्मीकि जातिपरिवारसचिन तेंदुलकरनवरात्रजय सिया रामकोई मिल गयासालासर बालाजीप्यारराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों की सूचीरबीन्द्रनाथ ठाकुररामसंस्कृतिईरानबंगाल का विभाजन (1905)पुनर्जागरणलोकसभा अध्यक्षटाइटैनिकहवनफूलन देवीदिलजीत दोसांझनरेन्द्र मोदीभारत की पंचवर्षीय योजनाएँआंबेडकर जयंतीयोगभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसबोरुसिया डॉर्टमुंडहृदयमुकेश कुमारशुबमन गिलतेन्दुआभारत का केन्द्रीय मंत्रिमण्डलमारवाड़ीहम साथ साथ हैंभारत रत्‍नसउदी अरबप्रयोजनमूलक हिन्दीसूर्यकुमार यादवमिथुन चक्रवर्तीहनुमान मंदिर, कनॉट प्लेसभक्ति कालसिंधु घाटी सभ्यताशिव की आरतीदलितराधा कृष्ण (धारावाहिक)दिल्ली कैपिटल्सधर्मो रक्षति रक्षितःयशस्वी जायसवालयोनिजय जय जय बजरंग बलीकृषिजनसंचाररिद्धिमान साहाआयुष शर्माराजधानीराष्ट्रवादभारत-चीन युद्धप्रदूषणभाषाविशिष्ट ऊष्मा धारितामुहम्मदजीण माताविवाहनैना देवी मंदिर, हिमाचल प्रदेशरामसेतु🡆 More