राजू श्रीवास्तव: भारतीय हास्य अभिनेता

राजू श्रीवास्तव (जन्म : 25 दिसंबर 1963 -21 सितम्बर 2022) भारत के प्रसिद्ध हास्य कलाकार थे वह मुख्यत:आमआदमी और रोज़मर्रा की छोटी छोटी घटनाओं पे व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते थे उनकी मृत्यु 21 सितम्बर 2022 को हो गयी।

राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव: जीविका, मृत्यु, फिल्में
राजू श्रीवास्तव
जन्म 25 दिसंबर 1963
मौत 21 सितम्बर 2022(2022-09-21) (उम्र 58)
पेशा हास्य कलाकार
कार्यकाल 1993 - 2022
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}
वेबसाइट
http://www.rajusrivastav.com/

जीविका

श्रीवास्तव १९९३ से हास्य की दुनिया में काम कर रहे थे। उन्होंने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत व विदेश में काम किया है। वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली। इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में सबकी जुबान पर आ गए। उन्होंने बिग बॉस ३, में हिस्सा लिया और २ महीने तक घर में सबको गुदगुदाने के बाद ४ दिसम्बर,२००९ को वोट आउट कर दिए गए।

2010 में, श्रीवास्तव अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और पाकिस्तान पर मजाक भी किया करते थे लेकिन उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आए और चेतावनी दी कि वे इन पर मजाक न करे|

श्रीवास्तव ने बिग बॉस 3  (Bigg Boss 3)  में भी भाग लिया. बाद में उन्होंने कॉमेडी शो, कॉमेडी का महा मुकाबला में भाग लिया. 2013 में, राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया| समाजवादी पार्टी (SP) ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा. लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया।

मृत्यु

सीने में दर्द की शिकायत के तुरंत बाद, उन्हें 10 अगस्त 2022 को दिल का दौरा पड़ा, जब वे जिम में कसरत कर रहे थे। उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उनके उपचार के दौरान उनके मस्तिष्क में सूजन देखी गई थी और उनका इलाज भी न्यूरोलॉजिस्ट द्वारा किया गया था। जब से उन्हें दिल का दौरा पड़ा, तब से उनकी हालत गंभीर बताई गई और 21 सितंबर 2022 को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।चिकित्सको ने उन्‍हें ब्रेन डेड घोष‍ित भी कर दिया था। बीच में उन्‍हें तेज बुखार भी आया था, शरीर में इंफेक्‍शन होने की बात भी सामने आई थी।

फिल्में

वर्ष फ़िल्म भूमिका टिप्पणी
१९८८ तेज़ाब विशेष उपस्थिति
१९८९ मैंने प्यार किया ट्रक क्लीनर
१९९३ बाज़ीगर कॉलेज विद्यार्थी
मिस्टर आज़ाद
१९९४ अभय
२००१ आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया बाबा चिन चिन चू
२००२ वाह! तेरा क्या कहना बन्ने खान का सहायक
२००३ मैं प्रेम की दीवानी हूँ शम्भू
२००६ विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्स इंस्पेक्टर जेके
२००७ बिग ब्रदर ऑटो चालक तथा रिज़वान अहमद
बॉम्बे टू गोवा एंथनी गोंसाल्वेस
२०१० भावनाओं को समझो दया फ्रॉम गया
बारूद: द फायर - अ लव स्टोरी'
२०१७ टॉयलेट: एक प्रेम कथा
फिरंगी विशेष उपस्थिति

टीवी

  • शक्तिमान
  • बिग बॉस ३
  • ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

राजू श्रीवास्तव जीविकाराजू श्रीवास्तव मृत्युराजू श्रीवास्तव फिल्मेंराजू श्रीवास्तव टीवीराजू श्रीवास्तव सन्दर्भराजू श्रीवास्तव बाहरी कड़ियाँराजू श्रीवास्तवकलाकारहास्य

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

भैरवसुभाष चन्द्र बोसरामधारी सिंह 'दिनकर'गणेशओम शांति ओमखजुराहोकानपुरबिहारज्वाला देवी शक्तिपीठरस (काव्य शास्त्र)आम्रपाली दुबेमैहरमानव का पाचक तंत्रइज़राइलवल्लभ भाई पटेलदिल्लीबारामती लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रमुकेश अंबानीविद्यालयबौद्ध धर्मबीएसई सेंसेक्सप्रभसिमरन सिंहरकुल प्रीत सिंहमोहन भागवतसैयद शाहनवाज हुसैनगुजरातहनुमान जयंतीसुहाग रातबिरसा मुंडाअनुज रावतरामकृपाल यादवकृति सैनॉनविटामिनरबीन्द्रनाथ ठाकुरआदिकालहस्तमैथुननागौर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रयश दयालभारतीय रेलवे के ज़ोन और मंडलजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीनीतीश कुमारदमन और दीवभारत की राजभाषा के रूप में हिन्दीवृष राशिदिनेश कार्तिकसोमनाथ मन्दिरझारखण्ड के जिलेप्रिया रायद्वितीय विश्वयुद्धअंगूरभारतीय आम चुनाव, 2019अक्षय खन्नासूर्यरमज़ानहिन्दी भाषा का इतिहासक्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीदमनमुम्बईवेदव्याससर्वनामभारत में धर्मगीतगोविन्दअब्दुल क़ादिर जीलानीअली इब्न अबी तालिबहिंदी फिल्मों की सूचीचित्रकूट धामभारतीय क्रिकेट टीमसावित्रीबाई फुलेइंडियन प्रीमियर लीगराजीव दीक्षितयम द्वितीयाभूपेश बघेलकोशिकाचिराग पासवानशिक्षण विधियाँप्रयागराजरणदीप हुड्डापृथ्वीराशियाँ🡆 More