टंट्या भील

टंट्या भील (टंट्या या टंट्या मामा) (26 जनवरी 1842 – 4 दिसंबर 1889) 1878 और 1889 के बीच भारत में सक्रिय एक जननायक (आदिवासी नायक) थे। द न्यूयॉर्क टाइम्स मे 10 नवंबर 1889 में प्रकाशित खबर में टंट्या भील को 'रॉबिनहुड ऑफ इंडिया' की पदवी से नवाजा गया था ।वे भारतीय रॉबिन हुड के रूप में ख्‍यात हैं।

टंट्या भील
टंट्या भील
The Tribes and Castes of the Central Provinces of India (1916) में किये गए चित्रण में टंट्या मामा
जन्म 26 जनवरी 1842 (आदिवासी लोकगीत अनुसार सक्रांति का 12 वा दिन)
पंधाना, मध्य प्रदेश, भारत
मौत 4 दिसंबर 1889
जबलपुर, मध्य प्रदेश, भारत
मौत की वजह फांसी
समाधि पातालपानी, मध्य प्रदेश
उपनाम 'रॉबिनहुड ऑफ इंडिया' (द न्यूयॉर्क टाइम्स दिनांक १० नवंबर १८८९ को प्रकाशित खबर अनुसार), आदिवासियों का मसीहा, महा विद्रोही, मालिक।
शिक्षा शिक्षा का स्पष्ट उल्लेख नहीं है किंतु टंट्या भील पाड़ा -वाडा़-दुडा-कोयामुरी-पेनकडा़-थाना-वाना-गावठाण-कूडा़ यानी पारंपरिक रूढ़िवादी ग्राम सभा का प्रतिनिधित्व करते थे और अंग्रेजी सहित कई भाषाएं जानते थे।
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

टंट्या भील आदिवासी समुदाय के सदस्य थे उनका वास्तविक नाम टंड्रा था, उनसे सरकारी अफसर या धनिक लोग ही भयभीत थे, आम जनता उसे 'टंटिया मामा' कहकर उसका आदर करती थी । टंट्या भील का जन्म मध्‍य प्रदेश के खंडवा जिले की पंधाना तहसील के ग्राम बड़दा में आदिवासी लोकगीत अनुसार संक्रांत के 12 दिन यानी 26 जनवरी1842 में हुआ था। एक नए शोध के अनुसार उन्होंने 1857 में हुए पहले स्‍वतंत्रता संग्राम के बाद अंग्रेजों द्वारा किये गए दमन के बाद अपने जीवन के तरीके को अपनाया । टंट्या को पहली बार 1874 के आसपास "खराब आजीविका" के लिए गिरफ्तार किया गया था। एक साल की सजा काटने के बाद उनके जुर्म को चोरी और अपहरण के गंभीर अपराधों में बदल दिया गया। सन 1878 में दूसरी बार उन्‍हें हाजी नसरुल्ला खान यूसुफजई द्वारा गिरफ्तार किया गया था। मात्र तीन दिनों बाद वे खंडवा जेल से भाग गए और एक विद्रोही के रूप में शेष जीवन जिया। इंदौर की सेना के एक अधिकारी ने टंट्या को क्षमा करने का वादा किया था, लेकिन घात लगाकर उन्‍हें जबलपुर ले जाया गया, जहाँ उन पर मुकदमा चलाया गया और 4 दिसंबर 1889 को उसे फाँसी दे दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश देवडे़ बिरसावादी के अनुसार- "शुरुआत में टंट्या भील के विद्रोही प्रवृत्ति को उनके परिवार समाज और राष्ट्र पर हुए अन्याय और अत्याचार को जोड़कर देखा गया । उन्हें डकैत लुटेरा इस प्रकार की उपाधि सामंतवादी जमीदारों द्वारा दी गई क्योंकि यह लोग टंट्या के खिलाफ अंग्रेजी हुकूमत की पुलिस की मदद मांगना चाहते थे इसलिए टंट्या भील को आरोपित किया गया । टंट्या भील का परिवार भी इस अन्याय और शोषण का शिकार हुआ थ। उनकी जमीन जमीदार पाटिल के पास गिरवी थी जिसका जबरन कब्जा कर ब्याज के रूप में वसूली जैसी बातों ने मानो गरीब किसानों, आदिवासियों के परिवार को नेस्तनाबूद कर दिया। वह निरंतर श्रम करने के बावजूद भी पेट भर खाना नहीं खा सकते थे ऐसी स्थिति में महाविद्रोही टंट्या भील का निर्माण हुआ था।"

अन्य महत्वपूर्ण

एकलव्य

तांतिया भील मंदिर

राणा पूंजा

राजा मांडलिक

राजा धन्ना भील

राजा कोटिया भील

राजा बांसिया भील

राजा डुंगरीया भील

मनसुख भाई वसावा

दिवालीबेन भील

कृशण भिल

रेन्गू कोरकू 

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

सुहाग रातअशोकझाँसी की रानी (उपन्यास)चिपको आन्दोलनदेवनागरीनिकाह हलालाजय जय जय बजरंग बलीभीष्मभारतीय आम चुनाव, 2019वन्दे मातरम्धनंजय यशवंत चंद्रचूड़दैनिक जागरणमध्य प्रदेशभीमराव आम्बेडकरविवाह (2006 फ़िल्म)बालकाण्डधन-निष्कासन सिद्धान्तअक्षय कुमारभारतेन्दु हरिश्चंद्रभगत सिंहसांख्यिकीबड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)राजपाल यादववैष्णो देवीवल्लभ भाई पटेलचंद्रयान-3ध्रुवस्वामिनी (नाटक)बेगूँ किसान आंदोलनभारतीय संविधान सभाराजा राममोहन रायअटल बिहारी वाजपेयीमारवाड़ी२३ अप्रैलप्रेमचंदएलोरा गुफाएंमुख्य चुनाव आयुक्त (भारत)अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानपृथ्वीराज चौहानबृजभूषण शरण सिंहनामसाथ निभाना साथियापप्पू यादवमौर्य राजवंशजयप्रकाश नारायणसूर्य ग्रहणसंस्कृतिराजनीतिक दलअमिताभ बच्चनदिनेश लाल यादवभारत के राष्‍ट्रीय चिन्हसाम्यवादअसहयोग आन्दोलनशिक्षकपानीपत का तृतीय युद्धविष्णुब्लू बीटल (फ़िल्म)ज्योतिराव गोविंदराव फुलेमहेंद्र सिंह धोनीजल प्रदूषणहिन्दूराशियाँराजस्थान का इतिहासगेहूँसमुद्रगुप्तकालिदासआज़ाद हिन्द फ़ौजमहाभारत की संक्षिप्त कथाभैरवछत्तीसगढ़ विधान सभा के निर्वाचन क्षेत्रों की सूचीफ़्रान्सीसी क्रान्तिजगन्नाथ मन्दिर, पुरीमनोविज्ञानविश्व के सभी देशगोरखनाथप्रधान मंत्री उज्ज्वला योजनामनोज तिवारी (अभिनेता)बाल वीरसामाजिक परिवर्तनसरस्वती देवी🡆 More