खेड़ा सत्याग्रह

खेड़ा सत्याग्रह गुजरात के खेड़ा जिले में किसानों का अंग्रेज सरकार की कर-वसूली के विरुद्ध एक सत्याग्रह (आन्दोलन) इसे प्रथम असहयोग आंदोलन भी कहा जाता है।

खेड़ा सत्याग्रह
खेड़ा सत्याग्रह के समय (१९१८ में) गांधीजी

इतिहास

सन् 1917 ई. में गुजरात जिले की पूरे साल की फसल मारी गई। किसानों की दृष्टि में फसल चौथाई भी नहीं हुई थी। स्थिति को देखते हुए लगान की माफी होनी चाहिए थी, पर सरकारी अधिकारी किसानों की इस बात को सुनने को तैयार न थे। किसानों की जब सारी प्रार्थनाएँ निष्फल हो गई तब महात्मा गांधी ने उन्हें सत्याग्रह करने की सलाह दी और लोगों से स्वयंसेवक और कार्यकर्ता बनने की अपील की। गांधी जी की अपील पर वल्लभभाई पटेल अपनी खासी चलती हुई वकालत छोड़ कर सामने आए। यह उनके सार्वजनिक जीवन का श्रीगणेश था। उन्होंने गाँव-गाँव घूम-घूम कर किसानों से प्रतिज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर कराया कि वे अपने को झूठा कहलाने और स्वाभिमान को नष्ट कर जबर्दस्ती बढ़ाया हुआ कर देने की अपेक्षा अपनी भूमि को जब्त कराने के लिये तैयार हैं। निदान सरकार की ओर से कर की अदायगी के लिए किसानों के मवेशी तथा अन्य वस्तुएँ कुर्क की जाने लगीं। किसान अपनी प्रतिज्ञा पर दृढ़ रहे। उन्हें अधिक दृढ़ बनाने के लिए महात्मा गांधी ने किसानों से कहा कि जो खेत बेजा कुर्क कर लिए गए हैं उसकी फसल काट कर ले आएँ। गांधी जी के इस आदेश का पालन करने मोहनलाल पंड्या आगे बढ़े और वे एक खेत से प्याज की फसल उखाड़ लाए। इस कार्य में कुछ अन्य किसानों ने भी उनकी सहायता की। वे सभी पकड़े गए, मुकदमा चला और उन्हें सजा हुई। इस प्रकार किसानों का यह सत्याग्रह चल निकला। यह सत्याग्रह गांधीजी का पहला आन्दोलन था।

सरकार को अपनी भूल का अनुभव हुआ पर उसे वह खुल कर स्वीकार नहीं करना चाहती थी अत: उसने बिना कोई सार्वजनिक घोषणा किए ही गरीब किसानों से लगान की वसूली बंद कर दी। सरकार ने यह कार्य बहुत देर से और बेमन से किया और यह प्रयत्न किया कि किसानों को यह अनुभव न होने पाए कि सरकार ने किसानों के सत्याग्रह से झुककर किसी प्रकार का कोई समझौता किया है। इससे किसानों को अधिक लाभ तो न हुआ पर उनकी नैतिक विजय अवश्य हुई।

=इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

खेड़ा जिलागुजरात

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

बड़े मियाँ छोटे मियाँमोइनुद्दीन चिश्तीभूमिहारनिकाह हलालापतञ्जलि योगसूत्रदयानन्द सरस्वतीदेसीदेवनागरीसाक्षात्कारभारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूचीदिल्ली सल्तनतमैंने प्यार कियाचन्द्रगुप्त मौर्यहरप्रीत सिंह भाटियारजत पाटीदारहिन्दू पंचांगकर्णपप्पू यादवगुप्त राजवंशजातिप्रेम मन्दिरबड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)भारतीय दण्ड संहिताखाटूश्यामजीरविदासभक्ति आन्दोलनअमर सिंह चमकीलासुन्दरकाण्डशिवाजीराम तेरी गंगा मैलीबाबा हरभजन सिंहभारतेन्दु हरिश्चंद्रसम्भोगग़बन (उपन्यास)खजुराहो स्मारक समूहमाध्यमिक शिक्षा आयोगभारतीय रुपयायोगदेवी चित्रलेखाजीकामाख्या मन्दिरड्रीम11फ्लिपकार्टकालिदासवल्लभ भाई पटेलमुलायम सिंह यादवफिटकरीशिवम दुबेशशांक सिंहसचिन तेंदुलकरवाल्मीकिऋग्वेदआंद्रे रसेलमेष राशिआदि शंकराचार्यपलक तिवारीराधा कृष्ण (धारावाहिक)सदर बाजार, दिल्लीश्रीमद्भगवद्गीताभुगतानविराट कोहलीमेरे यार की शादी हैरानी लक्ष्मीबाईजवाहरलाल नेहरूराष्ट्रभाषानारीवादपानीपत का तृतीय युद्धसूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'सुमित्रानन्दन पन्तकुम्भ मेलाबच्चूलाल अवस्थीबवासीरझारखण्ड के मुख्यमन्त्रियों की सूचीकोठारी आयोगहम आपके हैं कौनप्लेटोसंस्कृत भाषामानव का विकासजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीआयुर्वेद🡆 More