१० जनवरी: दिनांक

<< जनवरी >>
सो मं बु गु शु
१० ११ १२ १३
१४ १५ १६ १७ १८ १९ २०
२१ २२ २३ २४ २५ २६ २७
२८ २९ ३० ३१
2024

10 जनवरी ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 10वाँ दिन है। साल में अभी और 355 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 356)।

प्रमुख घटनाएँ

  • 1839- भारतीय चाय इंग्लैंड पहुँची।
  • 1910- पहली एयर मीट हुई।
  • 1920- राष्ट्रसंघ की स्थापना हुई।
  • 1924- ब्रिटिश पनडुब्बी एल-34 के इंग्लिश चैनल में डूब जाने से 43 लोगों की मृत्यु हो गई।
  • 1947- संयुक्त राष्ट्र संघ ने ट्राइस्ट का नियंत्रण अपने हाथ में लिया।
  • 1964- अमेरिका में बिटल समूह का पहला अलबम जारी किया गया।
  • 2008- ऑटो एक्सपो में टाटा ने लखटकिया कार नैनो प्रदर्शित कीया।
  • २०१०-
    • बांग्लादेश के स्थानीय प्रशासन मंत्री व अवामी लीग के महासचिव सैयद अशरफुल इस्लाम ने पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के नेता अनूप चेतिया के बीच वर्ष 2002 में 90 मिनट तक मुलाकात होना स्वीकार किया।
    • भारतीय मूल के अमेरिकी फूड सिक्युरिटी एक्सपर्ट राजीव शाह ने अमेरिका के विदेश मंत्रालय के अधीनस्थ संस्था 'यूएस एजेंसी फॉर इंटरनैशनल डिवेलपमेंट' (यूएसएआईडी) के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल ली है। इसके साथ ही वह बराक ओबामा प्रशासन में सर्वोच्च पद संभालने वाले भारतीय बन गए।
    • अंगोला में टोगो की फुटबॉल टीम के बस पर हुए हमले के बाद टोगो की सरकार ने ِअपनी फ़ुटबॉल टीम को अफ़्रीकन कप ऑफ नेशंस प्रतियोगिता से वापस बुला लिया।
    • पूर्व चैंपियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका को सीधे सेटों में 7-6, 7-6 से हराकर चेन्नई ओपन एटीपी टेनिस प्रतियोगिता का अपना खिताब बरकरार रखा। पुरुष युगल का खिताब स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और सैंटियागो वेंचुरा की जोड़ी ने जीता।

जन्म

निधन

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

  • विश्व हिन्दी दिवस
  • ताकशंद समझौता दिवस।
  • नेशनल बिटरस्वीट चॉकलेट डे।
  • एयर डिफेन्स आर्टिलरी स्थापना दिवस।

बाहरी कडियाँ

Tags:

१० जनवरी प्रमुख घटनाएँ१० जनवरी जन्म१० जनवरी निधन१० जनवरी महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव१० जनवरी बाहरी कडियाँ१० जनवरी

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

तापमानमेवाड़ की शासक वंशावलीकुंवर सर्वेश कुमार२४ तीर्थंकरP (अक्षर)सौर मण्डलओशोआयतुल कुर्सीराधा कृष्ण (धारावाहिक)अखण्ड भारतहिंदी साहित्ययादवहस्तमैथुनभैरवभाषाविज्ञानवर्णमालासोनाजय श्री कृष्णानेहरू–गांधी परिवारमानव का पाचक तंत्रअशोकअलंकार (साहित्य)नक्सलवादअन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धनरेन्द्र मोदीशारवरी वाघजय जय जय बजरंग बलीभारतीय संसदमहुआअफ़ीममधुमिया खलीफ़ाराममनोहर लोहियाकुमार विश्वासनाटकमनुस्मृतिराजीव गांधीकिसी का भाई किसी की जाननीम करौली बाबाराजस्थानभारत के गवर्नर जनरलों की सूचीरहना है तेरे दिल मेंभूमिहारबिरसा मुंडाभाभीआम्बेडकर परिवारविवाह (2006 फ़िल्म)बारहखड़ीशुक्रप्रदोष व्रतदूरदर्शन (चैनल)राम नवमीभारत रत्‍नबाबा बालकनाथस्वातंत्र्य वीर सावरकर (फिल्म)सामाजीकरणप्रयागराजट्विटरधनंजय यशवंत चंद्रचूड़मुजफ्फरनगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रबिहार विधान सभाबुध (ग्रह)क़ुरआननमस्ते सदा वत्सलेराजनाथ सिंहगुर्जरजय श्री राममहाद्वीपडिम्पल यादवमुल्लांपुर दाखासत्या (1998 फ़िल्म)भारत में धर्मप्रबन्धनअमेठी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रहरे कृष्ण (मंत्र)वासुकीनवजोत सिंह सिद्धूबैंक🡆 More