सिरदर्द

सिरदर्द Archived 2024-02-02 at the वेबैक मशीन या शिरपीड़ा (शिरपीड़ा (Headache) सिर, गर्दन या कभी-कभी पीठ के उपरी भाग के दर्द की अवस्था है। यह सबसे अधिक होने वाली तकलीफ है, जो कुछ व्यक्तियों में बार बार होता है। सिरदर्द की आमतौर पर कोई गंभीर वजह नहीं होती, इसलिए लाइफस्टाइल में बदलाव और रिलैक्सेशन के तरीके सीखकर इसे दूर किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ घरेलू उपाय भी होते हैं, जिन्हें अपनाकर सिरदर्द से राहत मिल सकती है।

कारण

सिरदर्द केवल एक लक्षण है, कोई रोग नहीं। इसके अनेक कारण हो सकते हैं, जैसे साधारण चिंता से लेकर घातक मस्तिष्क अर्बुद तक। इसके सौ से भी अधिक कारणों का वर्णन यहाँ संभव नहीं है, पर उल्लेखनीय कारण निम्नांकित समूहों में वर्णित हैं :

1. शिर:पीड़ा के करोटि के भीतर के कारण -

  • मस्तिष्क के रोग - अर्बुद, फोड़ा, मस्तिष्कशोथ तथा मस्तिष्काघात;
  • तानिका के रोग - तानिकाशोथ, अर्बुद, सिस्ट (cyst) तथा रुधिरसमूह (हीमेटोमा);
  • रक्तनलिकाओं के रोग - रक्तस्राव, रक्तावरोध, थ्रॉम्बोसिस (thrombosis) तथा रक्तनलिका फैलाव (aneurism), धमनी काठिन्य आदि।

2. शिर:पीड़ा के करोटि के बाहर के कारण -

  • शिरोवल्क के अर्बुद, मांसपेशियों का गठिया तथा तृतीयक उपदश;
  • नेत्र गोलक के अर्बुद, फोड़ा, ग्लॉकोमा (glauscoma), नेत्र श्लेष्मला शोथ तथा दृष्टि की कमजोरी;
  • दाँतों के रोग - फोड़ा तथा अस्थिक्षय;
  • करोटि के वायुविवर के फोड़े, अर्बुद तथा शोथ;
  • कर्णरोग - फोड़ा तथा शोफ़;
  • नासिका रोग - नजला, पॉलिप (polyp) तथा नासिका पट का टेढ़ापन और
  • गले के रोग - नजला, टांन्सिल के रोग, ऐडिनाइड (adenoid) तथा पॉलिप।

3. विषजन्य शिर:पीड़ा के कारण -

  • बहिर्जनित विष - विषैली गैस, बंद कमरे का वातावरण, मोटर की गैस, कोल गैस, क्लोरोफॉर्म, ईथर और औषधियाँ, जैसे कुनैन, ऐस्पिरिन, अफीम, तंबाकू, शराब, अत्यधिक विटामिन डी, सीसा विष, खाद्य विष तथा ऐलर्जी (allergy);
  • अंतर्जनित विष - रक्तमूत्र विषाक्तता, रक्तपित्त विषाक्तता, मधुमेह, गठिया, कब्ज, अपच, यकृत के रोग, मलेरिया, टाइफॉइड, (typhoid), टाइफस (typhus) इंफ्ल्यूएंज़ा, फोड़ा, फुंसी तथा कारबंकल।

4. शिर:पीड़ा के क्रियागत कारण -

  • अति रुधिर तनाव - धमनी काठिन्य तथा गुर्दे के रोग;
  • अल्प तनाव - रक्ताल्पता तथा हृदय के रोग;
  • मानसिक तनाव - अंतद्वैद्व, चेतन एवं अचेतन मस्तिष्क का संघर्ष
  • शिर पर अत्यधिक दबाव;
  • अत्यधिक शोर;
  • विशाल चित्रपट से आँखों पपर तनाव;
  • लंबी यात्रा (मोटर, ट्रेन, हवाई यात्रा);
  • लू लगना;
  • हिस्टीरिया;
  • मिरगी;
  • तंत्रिका शूल;
  • रजोधर्म;
  • रजोनिवृत्ति;
  • सिर की चोट तथा
  • माइग्रेन (अर्ध शिर:पीड़ा)।

शिर:पीड़ा की उत्पत्ति के संबंध में बहुत सी धारणाएँ हैं। मस्तिष्क स्वयं चोट के लिए संवेदनशील नहीं है, किंतु इसके चारों ओर जो झिल्लियाँ या तानिकाएँ होती हैं, वे अत्यंत संवेदनशील होती हैं। ये किसी भी क्षोभ, जैसे शोथ, खिंचाव, तनाव, विकृति या फैलाव द्वारा शिर:पीड़ा उत्पन्न करती हैं। आँख तथा करोटि की मांसपेशियों के अत्यधिक तनाव से भी दर्द उत्पन्न होता है।

सामान्य करण

  • मसल्स में खिंचाव : आमतौर पर खोपड़ी की मसल्स में खिंचाव के कारण सिरदर्द होता है।
  • - फिजिकल स्ट्रेस : लंबे वक्त तक शारीरिक मेहनत और डेस्क या कंप्यूटर के सामने बैठकर घंटों काम करने से हेडेक हो सकता है।
  • - इमोशनल स्ट्रेस और जिनेटिक वजहें : किसी बात को लेकर मूड खराब होने या देर तक सोचते रहने से भी सिरदर्द हो सकता है। सिरदर्द के लिए जेनेटिक कारण भी 20 फीसदी तक जिम्मेदार होते हैं। मसलन, अगर किसी के खानदान में किसी को माइग्रेन है तो उसे भी हो सकता है।
  • - नींद पूरी न होना : नींद पूरी न होने से पूरा नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है और ब्रेन की मसल्स में खिंचाव होता है, जिससे सिरदर्द हो जाता है। इसके अलावा वक्त पर खाना न खाने से कई बार शरीर में ग्लूकोज की कमी हो जाती है या पेट में गैस बन जाती है, जिससे सिरदर्द हो सकता है।
  • - अल्कोहल : ज्यादा अल्कोहल लेने से सिरदर्द हो सकता है।
  • - बीमारी : दूसरी बीमारियां जैसे कि आंख, कान, नाक और गले की दिक्कत भी सिरदर्द दे सकती है।
  • - एनवायनरमेंटल फैक्टर : ये फैक्टर भी तेज सिरदर्द के लिए जिम्मेदार होते हैं, उदाहरण के तौर पर गाड़ी के इंजन से निकलने वाली कार्बनमोनोऑक्साइड सिरदर्द की वजह बन सकती है।

सिरदर्द के प्रकार

शिर:पीड़ा निम्नलिखित कई प्रकार की हो सकती है :

(1) मंद - करोटि के विवर के शोथ के कारण मंद पीड़ा होती है। यह दर्द शिर हिलाने, झुकने, खाँसने, परिश्रम करने, यौन उत्तेजना, मदिरा, आशंका, रजोधर्म आदि से बढ़ जाता है।

(2) स्पंदी - अति रुधिरतनाव पेट की गड़बड़ी या करोटि के भीतर की धमनी के फैलाव के कारण स्पंदन पीड़ा होता है। यह दर्द लेटने से कम हो जाता है तथा चलने फिरने से बढ़ता है।

(3) आवेगी - तंत्रिकाशूल के कारण आवेगी पीड़ा होती है। यह दर्द झटके से आता है और चला जाता है।

(4) तालबद्ध - मस्तिष्क की धमनी का फैलाव, धमनीकाठिन्य तथा अतिरुधिर तनाव से इस प्रकार की पीड़ा होती है।

(5) वेधक - हिस्टीरिया में जान पड़ता है जैसे कोई करोटि में छेद कर रहा हो।

(6) लगातार - मस्तिश्क के फोड़े, अर्बुद, सिस्ट, रुधिरस्राव तथा तानिकाशोथ से लगातार पीड़ा होती है।

शिर:पीड़ा के स्थान, समय, प्रकार तथा शरीर के अन्य लक्षणों एवं चिन्हों के आधार पर शिर:पीड़ा के कारण का निर्णय या रोग का निदान होता है।

आमतौर पर सिरदर्द चार तरह के होते हैं :

बाहरी सूत्र

Tags:

सिरदर्द कारणसिरदर्द के प्रकारसिरदर्द बाहरी सूत्रसिरदर्दवेबैक मशीन

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

रामस्वामी विवेकानन्दमानुषी छिल्लरचैटजीपीटीसूरदासराज्य सभाजीव विज्ञानरामधारी सिंह 'दिनकर'गुर्दाभारतीय राजनीतिक दर्शनभारतीय थलसेनाप्लेटोगलसुआबरगदखाटूश्यामजीराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023पूर्णिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रपंडिता रमाबाईवाराणसीसाईबर अपराधहिन्दी साहित्य का इतिहासभारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनभारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधनइमाम अहमद रज़ाकृषिदिलजीत दोसांझहनुमान चालीसाशिक्षण विधियाँउत्तर प्रदेश विधान सभानोटा (भारत)सत्या (1998 फ़िल्म)भैरवसामंतवादछत्तीसगढ़महाजनपदभारतीय मसालों की सूचीराजनीति विज्ञानभीमराव आम्बेडकरधातु (संस्कृत के क्रिया शब्द)आपातकाल (भारत)उपसर्गछोटा राजनउत्तर प्रदेश के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रस्वच्छ भारत अभियानराज्य की मार्क्सवादी अवधारणाधर्मो रक्षति रक्षितःहम साथ साथ हैंवाल्मीकिभूषण (हिन्दी कवि)परशुरामप्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तबीएसई सेंसेक्सराजनीतिक दर्शननमस्ते सदा वत्सलेविवाह (2006 फ़िल्म)भारत की जनगणना २०११फलों की सूचीयीशुजियोमेंहदीपुर बालाजीहनुमान जयंतीनवरोहणमुंबई इंडियंसक्लियोपाट्रा ७जय श्री कृष्णासंदीप शर्माजलआंबेडकर जयंतीगुजरातइलेक्‍ट्रानिक मतदान मशीनयुजवेन्द्र चहलअनुष्का शर्मासैम मानेकशॉहिन्दी साहित्य का आधुनिक कालकम्प्यूटर नेटवर्कऋग्वेदमुग़ल शासकों की सूची🡆 More