पूजा की थाली

पूजा की थाली वह बड़ी तश्तरी या ट्रे होती है जिसमें पूजा की सामग्री रखी जाती है। भारतीय पर्वों, उत्सवों, परंपराओं और संस्कारों में पूजा की थाली का विशेष महत्व है। पूजा की थाली कोई सामान्य थाली भी हो सकती है, कोई कलात्मक थाली भी और कोई हीरे मोती की थाली भी। थाली कितनी सजी और कितनी मँहगी हो यह उत्सव के आयोजन की भव्यता और आयोजक की आर्थिक परिस्थिति पर निर्भर करता है लेकिन इसमें रखी गई वस्तुएँ जिन्हें पूजा सामग्री कहते हैं, लगभग एक सी होती हैं।

पूजा सामग्री

पूजा की थाली 
पूजा की थाली

पूजा की थाली में निम्नलिखित वस्तुएँ अवश्य होती हैं-

  • टीके के लिए रोली या हल्दी
  • अक्षत (बिना टूटे हुए साबुत चावल)
  • दीपक
  • नारियल
  • फूल
  • न्यौछावर के पैसे
  • प्रसाद के लिए मिष्ठान्न
  • किसी पात्र में जल

इसके अतिरिक्त घंटी, शंख, छोटा सा पानी का कलश, मौली या कलावा, धूप, अगरबत्ती, कपूर, पान, चंदन, फल, मेवे, भगवान की मूर्ति और सोने व चाँदी के सिक्के भी परंपरा या आवश्यकतानुसार थाली में रखे जाते हैं। अगर दीपावली हो तो इसमें एक से अधिक दीपक हो सकते हैं, रक्षाबंधन के अवसर पर इसमें राखी भी होती है और शिवरात्रि के अवसर पर बेलपत्र और धतूरा। इसी प्रकार भिन्न भिन्न अवसरों पर पूजा की थाली के सामान में थोड़ी बहुत भिन्नता होती है।

परंपरा

इसी थाली में दीपक जला कर देवता की आरती भी करते हैं। रक्षाबंधन के पर्व पर बहन भाई की आरती करती है, विवाह में द्वाराचार के समय इसी थाली से वर की आरती होती है और ससुराल आगमन पर पूजा की थाली से ही आरती कर के वधू का स्वागत किया जाता है। शास्त्र की दृष्टि से देखें तो पंचभूत तत्वों से ही सृष्टि की सभी प्रक्रियाएं चलती हैं और आरती में भी यही पंचभूत तत्व रखे जाते हैं। आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी। मान्यता है आत्मा से आकाश, आकाश से वायु, वायु से अग्नि, अग्नि से जल और जल से पृथ्वी उत्पन्न हुई है। जिस क्रम से यह पांच तत्व उत्पन्न होते हैं। ठीक उसी क्रम से एक-दूसरे में विलीन होते-होते परमात्मा में समा भी जाते है। आरती को जब हम अपने इष्टदेव के सम्मुख अर्पित करते हैं तो उत्पन्न और प्रभु में समा जाने वाली, दोनों ही क्रियाओं की प्राप्ति के लिए प्रयत्न करते हैं-पहली, पूजा-पाठ के द्वारा अपने अभीष्ट की सिद्धि व प्राप्ति और दूसरी जीवन अंत के पश्चात प्रभुपाद की प्राप्ति। सत्यनारायण की कथा या अन्य सामूहिक धार्मिक अवसरों पर आरती के बाद पूजा की थाली को भक्तों के बीच ले जाते हैं। भक्त आरती लेते हैं और दक्षिणा का धन इसी थाली में रख देते हैं। मंदिरों में दर्शन के लिए जाते समय भी पूजा थाली को प्रयोग होता है। कुछ मंदिरों के बाहर दर्शन के लिए तैयार पूजा थालियाँ मिलती हैं जो पत्तों या बाँस की बनी होती हैं। पूजा की थाली की सजावट को एक कला समझा जाता है। आजकल विभिन्न पर्वों के लिए पहले से तैयार कलात्मक पूजा थालियाँ बाज़ार में मिलने लगी है।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

पूजा की थाली पूजा सामग्रीपूजा की थाली परंपरापूजा की थाली सन्दर्भपूजा की थाली बाहरी कड़ियाँपूजा की थाली

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

वैष्णो देवी मंदिरवृष राशिभारतीय आम चुनाव, 2014भारत का ध्वजहैदराबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रगंगा नदीबड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)मानवाधिकारयौन संबंधस्थायी बन्दोबस्तबिहार जाति आधारित गणना 2023सूर्यवैश्वीकरणस्वातंत्र्य वीर सावरकर (फिल्म)भारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रअंग्रेजी शिक्षा अधिनियम १८३५आकाश अम्बानीफलों की सूचीगेराल्ड कोएत्ज़ीदशावतारशिक्षा का अधिकारशनि (ज्योतिष)दांडी मार्चधन-निष्कासन सिद्धान्तभारत के मुख्य न्यायाधीशरामराजपाल यादवसामाजिक परिवर्तनजलियाँवाला बाग हत्याकांडजियो सिनेमारानी की वावद्वारकापवन सिंहराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनछत्तीसगढ़ के जिलेभारतीय अर्थव्यवस्थाअंजीरकुंभ राशिविश्व पर्यावरण दिवसनक्सलवादमहावीरगोदान (उपन्यास)भारत की नदी प्रणालियाँसांख्यिकीमारवाड़ीओशोभारतीय शिक्षा का इतिहासरासायनिक तत्वों की सूचीओंकारेश्वर मन्दिरपानीपत के युद्धअक्षांश रेखाएँलालू प्रसाद यादवहम हैं राही प्यार केसुन्दरकाण्डभारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधनजहाँगीरसम्प्रभुताअभिषेक शर्माअधिगमसुनील नारायणभारतीय संसदलोक सभाऔद्योगिक क्रांतिएचडीएफसी बैंकभारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलनभारत का इतिहासशेयर बाज़ारराष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा- 2005सुकन्या समृद्धिसाम्यवादआत्महत्या के तरीकेइस्लामपृथ्वीराज चौहानहिन्दूपंकज त्रिपाठीपृथ्वी दिवस🡆 More