नेत्र शोथ

नेत्र शोथ (अंग्रेज़ी: Conjunctivitis या या Madras eye) जिसे 'पिंक आई' या 'कंजंक्टिवाइटिस' भी कहा जाता है; आँख की बाहरी पर्त कंजंक्टिवा और पलक के अंदरूनी सतह के संक्रमण को कहते हैं। साधारण भाषा में इसे आँख आना भी कहते हैं। यह प्रायः एलर्जी या संक्रमण (सामान्यतः विषाणु किंतु यदा-कदा जीवाणु से) द्वारा होता है। यह संक्रमण अधिकांशतः मानवों में ही होता है, किंतु कहीं कहीं कुत्तों में भी पाया गया है। कंजंक्टिवाइटिस को बोलचाल की भाषा में आँख आना कहते हैं। इसकी वजह से आँखें लाल, सूजन युक्त, चिपचिपी होने के साथ-साथ उसमें बाल जैसी चुभने की समस्याएं हो सकती हैं।

नेत्र शोथ
वर्गीकरण एवं बाह्य साधन
नेत्र शोथ
विषाणु संक्रमित नेत्र शोथ वाली आँख
आईसीडी-१० H10.
आईसीडी- 372.0
डिज़ीज़-डीबी 3067
मेडलाइन प्लस 001010
ईमेडिसिन emerg/110 
एम.ईएसएच D003231

प्रकार

कंजंक्टिवाइटिस आमतौर पर तीन प्रकार की होती है:

बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस

दोनों आँखों से बहुत अधिक कीचड़ आना। आँखों से गाढ़ा पदार्थ निकलता रहता है। इसकी वजह से कई बार सोकर उठने पर पलकें एक साथ चिपक जाती हैं। इसमें डॉक्टरी सलाह से एंटीबायोटिक ड्रॉप्स या ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करें।

वायरल कंजंक्टिवाइटिस

कीचड़युक्त पानी काम आना, एक आँख से पानी आना। आमतौर पर यह इन्फेक्शन पहले एक आँख में होता है, मगर आसानी से दूसरी आँख में भी फैल सकता है। गुनगुने या फिर नमक मिले पानी अथवा बोरिक एसिड पाउडर से दिन में कई बार आँखों को धोएं। डॉक्टरी सलाह लें।

एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस

दोनों आँखों से पानी आना, खुजली होना और लाली आना। यह आमतौर पर दोनों आँखों को प्रभावित करता है। वायरल कंजंक्टिवाइटिस में बताए उपायों पर अमल करें।

बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस: इसमें बाकी लक्षणों के अलावा

लक्षण

  • आँखों का सफेद भाग लाल हो जाना
  • आँखों में खुजली होना
  • आँख से पानी जैसा तरल पदार्थ निकलना

सावधानी

बैक्टीरियल और वायरल कंजंक्टिवाइटिस बहुत तेजी से फैलने वाला रोग है। यह परिवार और डॉक्टर की क्लिनिक में आए लोगों में बहुत तेजी से फैल सकता है। यदि आप या आपका बच्चा "आई इंफेक्शन" का शिकार हो गया है, तो परिवार के सभी सदस्य साफ सफाई पर खास तवज्जों दें। अच्छी तरह हाथ धोएं, रोगी के टॉवेल, रूमाल का इस्तेमाल न करें और तकिए का कवर रोजाना बदलें। धैर्य रखें, डॉक्टर के बताएं निर्देशों का पालन करें, कुछ दिनों में कंजंक्टिवाइटिस ठीक हो जाती है।

वायरल कंजंक्टिवाइटिस का कोई इलाज नहीं किया जाता है क्योंकि आमतौर पर एक हफ्ते में यह अपने आप ठीक हो जाता है। इसमें बोरिक एसिड से आँखों को धोना ठीक रहता है। एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस में नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इन्फ्लेमेट्री मेडिकेशन की जरूरत होती है और बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस में बैक्टीरियल आई ड्रॉप इस्तेमाल करने को कहा जाता है।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

आई फ्लू कैसे होता है?

आई फ्लू को ठीक करने के घरेलू उपचार

Tags:

नेत्र शोथ प्रकार[4]नेत्र शोथ लक्षणनेत्र शोथ सावधानीनेत्र शोथ सन्दर्भनेत्र शोथ बाहरी कड़ियाँनेत्र शोथअंग्रेज़ीजीवाणुविषाणु

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

भूल भुलैया 2अरुण गोविलआदर्श चुनाव आचार संहिताहिन्दू विवाहकरणी माता मन्दिर, बीकानेरउत्तराखण्डगुजरातमनुस्मृतिपृथ्वी दिवसदक्षिणराजगीरप्रबन्धनखजुराहो स्मारक समूहचन्द्रशेखर आज़ादशाहरुख खान (क्रिकेटर)रानी लक्ष्मीबाईहिन्दीअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातिजॉनी सिन्सरतन नवल टाटासमाजशास्त्रमुजफ्फरनगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रवैष्णो देवी मंदिरफाॅरइवर लिवींग प्रोडक्ट इंटरनेशनलब्रह्माण्डमृदाचौहान वंशकोठारी आयोगभारत के गवर्नर जनरलों की सूचीदैनिक भास्करसत्य नारायण व्रत कथाराधा कृष्ण (धारावाहिक)इशांत शर्माभारतीय थलसेनागूगलमैहरपंजाब (भारत)बोरुसिया डॉर्टमुंडकुरुक्षेत्र युद्धलॉरेंस बिश्नोईभारत की आधिकारिक भाषाएँमहाभारत की संक्षिप्त कथाजर्मनी का एकीकरणहनु मानअमर सिंह चमकीलाछत्तीसगढ़देवेन्द्र प्रसाद यादवराजस्थान विधान सभाकामदा एकादशीरामकृष्ण परमहंसहरियाणा के मुख्यमंत्रियों की सूचीज़ुबिन नौटियालबुर्ज ख़लीफ़ाबौद्ध धर्मकारकप्रकाश-संश्लेषणगेहूँसत्रहवीं लोक सभारामायणभारत का विभाजनईस्ट इण्डिया कम्पनीभारत में धर्ममादरचोदभारत का भूगोलहिन्दू धर्मआसनमहाद्वीपहस्तमैथुनउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की सूचीचैत्र नवरात्रनई शिक्षा नीति 2020जय श्री रामगुड़ी पड़वानई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रनमस्ते सदा वत्सलेजय श्री कृष्णाराणा सांगाजोस बटलर🡆 More