चंडवर्मन् शालंकायन

शालंकायन वंश की राजधानी वेंगी थी जिसका समीकरण आधुनिक गोदावरी जिले में पेड्डवेगि नामक स्थान से किया जाता है। चंडवर्मन् का पिता नंदिवर्मन् प्रथम था। चंडवर्मन् का राज्यकाल चौथी शताब्दी के अंत और पाँचवीं शताब्दी के प्रारंभ में रखा जा सकता है। उसका स्वयं का कोई अभिलेख नहीं प्राप्त है किंतु उसके ज्येष्ठ पुत्र और उत्तराधिकारी नंदिवर्मन् द्वितीय के कोल्लैर और पेड्डवेगि के अभिलेखों में उसका अभिलेख है। उसे प्रतापोपनत सामंत कहा गया है जिससे सूचित होता है कि संभवत: कुछ समीपवर्ती शासक उसकी अधीनता स्वीकार करते थे।

उड़ीसा के गंजाम जिले के कोमर्ति नाम के स्थान से प्राप्त एक अभिलेख चंडवर्मन् नाम के महाराज का है जिसकी राजधानी सिंहपुर थी और जो अपने को कलिंगाधिपति बतलाता है। इसका राज्य भी पाँचवीं शताब्दी में रखा जा सकता है किंतु यह चंडवर्मन् शालंकायन से भिन्न था।

Tags:

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

फुटबॉलभारतीय राष्ट्रवादमायावतीअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानक़ुतुब मीनारराजा राममोहन रायप्रयागराजआँगनवाडीभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीभारत निर्वाचन आयोगमानवाधिकारभारतीय स्टेट बैंकइन्दिरा गांधीश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रभारतीय क्रिकेट टीमदिल्ली सल्तनतविष्णु सहस्रनामरामचन्द्र शुक्लदमनबिहार के जिलेउपसर्गनेहा शर्माकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डहिमालयभारत की नदी प्रणालियाँअन्य पिछड़ा वर्गकुंभ राशिकृषिकलानिधि मारनभारत का संविधानस्वातंत्र्य वीर सावरकर (फिल्म)भैरवब्राह्मणबांके बिहारी जी मन्दिरकालभैरवाष्टकमानव मस्तिष्कबुध (ग्रह)शनि (ज्योतिष)चन्द्रगुप्त मौर्यसामंतवादगुर्जरक्षत्रियमुग़ल शासकों की सूचीलोक साहित्यराधा कृष्ण (धारावाहिक)तमन्ना भाटियाहेमा मालिनीशाहरुख़ ख़ानरानी की वावचमारदहेज प्रथापाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीमउत्तर प्रदेशकालिदासगुम है किसी के प्यार मेंजनसंख्या वृद्धिशिक्षण विधियाँगूगलरवि तेजासाँची का स्तूपकैटरीना कैफ़भगत सिंहकम्प्यूटर नेटवर्कविश्व मलेरिया दिवसयोनिडिम्पल यादवममता बनर्जीशारीरिक शिक्षामहावीरक्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीप्यारझारखण्ड के जिलेहिन्दी साहित्य का आधुनिक कालशिक्षाविद्यालयहिन्दू पंचांगगर्भाशय🡆 More