कोस्ता रीका

कोस्ता रीका या कोस्टा रिका मध्य अमेरिका में कैरिबियाई क्षेत्र में स्थित एक देश है। २०वीं शताब्दी के मध्य काल में एक 44 दिन के भयंकर गृह युद्ध के बाद सन् १९४९ में इस देश ने अपनी सेना समाप्त कर दी और विश्व के उन बहुत कम देशों में से एक हो गया जिसकी अपनी कोई सेना नहीं है।

República de Costa Rica
रेपुबलिका दे कोस्ता रीका

कोस्ता रीका
कोस्ता रीका कोस्ता रीका
ध्वज कुल चिह्न
राष्ट्रगान: नोब्ले पात्रिया, तु एरमोसा बान्देरा
कोस्ता रीका
अवस्थिति: कोस्टा रीका
राजधानी
और सबसे बड़ा नगर
सान होज़े (कोस्टा रीका)
9°56′N 84°5′W / 9.933°N 84.083°W / 9.933; -84.083
राजभाषा(एँ) स्पेनी
क्षेत्रफल
 -  कुल ५१,१०० km2
जनसंख्या
 -  २०११ जनगणना ४५,८६,३५३

नामार्थ

स्पेनी भाषा में 'कोस्ता रीका' (Costa Rica) का अर्थ 'समृद्ध तट' (Rich Coast) है।

कोस्टा रिका में धर्म

कोस्टा रिका एक धर्मनिरपेक्ष देश है यहां पर सभी धर्म का सम्मान किया जाता है। कोस्टा रिका में कई धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं। कोस्टा रिका में रहनेवाले लोगो को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है तथा सरकार सभी धर्म के बीच एक साथ भाव का बर्ताव करती है।

कोस्टा रिका में 76% लोग कैथोलिक ईसाई हैं जबकि 13% लोग इसी के अन्य शाखों को मानते हैं। लगभग 8% से लेकर 11% लोग लोग नास्तिक हैं जो कि किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं जबकि 3.5% लोग अन्य धर्म में विश्वास करते हैं।

खेल के क्षेत्र में कोस्टा रिका

कोस्टा रिका में फुटबॉल को लेकर बहुत ही ज्यादा लोगों में उत्साह रहता है। कोस्टा रिका का राष्ट्रीय खेल फुटबॉल है और कोस्टा रिका के लोग फुटबॉल को लेकर बहुत दीवाने हैं। कोस्टा रिका पहली बार 1990 के फुटबॉल विश्व कप में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था। इसके बाद 2002, 2006, 2014 और 2022 के विश्व कप में भी कोस्टा रिका  ने भाग लिया था। फुटबॉल विश्व कप में कोस्टा रिका का सबसे शानदार प्रदर्शन 2014 के विश्व कप में हुआ था इस विश्व कप में कोस्टा रिका क्वार्टर फाइनल तक पहुंच गया था।

कोस्टा रिका तैराकी खेल में भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने वाला देश है और कोस्टा रिका ने ओलंपिक में चार मेडल तैराकी से अर्जित किए हैं।

चित्रदीर्घा

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

कोस्ता रीका नामार्थकोस्ता रीका कोस्टा रिका में धर्मकोस्ता रीका खेल के क्षेत्र में कोस्टा रिकाकोस्ता रीका चित्रदीर्घाकोस्ता रीका इन्हें भी देखेंकोस्ता रीका सन्दर्भकोस्ता रीका बाहरी कड़ियाँकोस्ता रीकाकॅरीबियाई सागरगृहयुद्धमध्य अमेरिका

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

वर्णमालाचित्तौड़गढ़ दुर्गबैंकक्षत्रियमदारहृदयफ़्रान्सीसी क्रान्तिपंजाब किंग्सभारतीय संसदमुजफ्फरनगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रभारत के राष्ट्रपतियों की सूचीबाबरकिशोर कुमारमहेंद्र सिंह धोनीके॰ एल॰ राहुललोकतंत्ररामदेवइमाम अहमद रज़ापार्वतीजातिभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशअग्रसेन की बावलीसैम मानेकशॉस्वास्थ्यमहुआप्रभसिमरन सिंहवृन्दावनअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातिजाटवमैं हूँ नापृथ्वीसर्वनामवैष्णो देवी मंदिररूसशिक्षण विधियाँअलाउद्दीन खिलजीयोद्धा जातियाँहरित क्रांतिभारत निर्वाचन आयोगरक्षाबन्धनऋषभदेवनुसरत जहाननेपोलियन बोनापार्टअमेठी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रआज़ाद हिन्द फ़ौजयहूदी धर्मभाषाविज्ञानताजमहलगोगाजीआसनईस्ट इण्डिया कम्पनीखजुराहो स्मारक समूहद्वादश ज्योतिर्लिंगभारत में इस्लामशनि (ज्योतिष)अखण्ड भारतफिल साल्ट (क्रिकेटर)रावणइंडियन प्रीमियर लीगनई दिल्लीप्रयागराजसर्पगन्धाशीतयुद्धगाँवराष्ट्रीय योग्यता परीक्षागुजरातबीएसई सेंसेक्सआत्महत्या के तरीकेलोक साहित्यसंगठनहर्षल पटेलसौर मण्डलवेंकटेश अय्यरछायावादचौधरी महबूब अली कैसरइंस्टाग्रामशिवचैटजीपीटी🡆 More