नेत्र शोथ

नेत्र शोथ (अंग्रेज़ी: Conjunctivitis या या Madras eye) जिसे 'पिंक आई' या 'कंजंक्टिवाइटिस' भी कहा जाता है; आँख की बाहरी पर्त कंजंक्टिवा और पलक के अंदरूनी सतह के संक्रमण को कहते हैं। साधारण भाषा में इसे आँख आना भी कहते हैं। यह प्रायः एलर्जी या संक्रमण (सामान्यतः विषाणु किंतु यदा-कदा जीवाणु से) द्वारा होता है। यह संक्रमण अधिकांशतः मानवों में ही होता है, किंतु कहीं कहीं कुत्तों में भी पाया गया है। कंजंक्टिवाइटिस को बोलचाल की भाषा में आँख आना कहते हैं। इसकी वजह से आँखें लाल, सूजन युक्त, चिपचिपी होने के साथ-साथ उसमें बाल जैसी चुभने की समस्याएं हो सकती हैं।

नेत्र शोथ
वर्गीकरण एवं बाह्य साधन
नेत्र शोथ
विषाणु संक्रमित नेत्र शोथ वाली आँख
आईसीडी-१० H10.
आईसीडी- 372.0
डिज़ीज़-डीबी 3067
मेडलाइन प्लस 001010
ईमेडिसिन emerg/110 
एम.ईएसएच D003231

प्रकार

कंजंक्टिवाइटिस आमतौर पर तीन प्रकार की होती है:

बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस

दोनों आँखों से बहुत अधिक कीचड़ आना। आँखों से गाढ़ा पदार्थ निकलता रहता है। इसकी वजह से कई बार सोकर उठने पर पलकें एक साथ चिपक जाती हैं। इसमें डॉक्टरी सलाह से एंटीबायोटिक ड्रॉप्स या ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करें।

वायरल कंजंक्टिवाइटिस

कीचड़युक्त पानी काम आना, एक आँख से पानी आना। आमतौर पर यह इन्फेक्शन पहले एक आँख में होता है, मगर आसानी से दूसरी आँख में भी फैल सकता है। गुनगुने या फिर नमक मिले पानी अथवा बोरिक एसिड पाउडर से दिन में कई बार आँखों को धोएं। डॉक्टरी सलाह लें।

एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस

दोनों आँखों से पानी आना, खुजली होना और लाली आना। यह आमतौर पर दोनों आँखों को प्रभावित करता है। वायरल कंजंक्टिवाइटिस में बताए उपायों पर अमल करें।

बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस: इसमें बाकी लक्षणों के अलावा

लक्षण

  • आँखों का सफेद भाग लाल हो जाना
  • आँखों में खुजली होना
  • आँख से पानी जैसा तरल पदार्थ निकलना

सावधानी

बैक्टीरियल और वायरल कंजंक्टिवाइटिस बहुत तेजी से फैलने वाला रोग है। यह परिवार और डॉक्टर की क्लिनिक में आए लोगों में बहुत तेजी से फैल सकता है। यदि आप या आपका बच्चा "आई इंफेक्शन" का शिकार हो गया है, तो परिवार के सभी सदस्य साफ सफाई पर खास तवज्जों दें। अच्छी तरह हाथ धोएं, रोगी के टॉवेल, रूमाल का इस्तेमाल न करें और तकिए का कवर रोजाना बदलें। धैर्य रखें, डॉक्टर के बताएं निर्देशों का पालन करें, कुछ दिनों में कंजंक्टिवाइटिस ठीक हो जाती है।

वायरल कंजंक्टिवाइटिस का कोई इलाज नहीं किया जाता है क्योंकि आमतौर पर एक हफ्ते में यह अपने आप ठीक हो जाता है। इसमें बोरिक एसिड से आँखों को धोना ठीक रहता है। एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस में नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इन्फ्लेमेट्री मेडिकेशन की जरूरत होती है और बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस में बैक्टीरियल आई ड्रॉप इस्तेमाल करने को कहा जाता है।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

आई फ्लू कैसे होता है?

आई फ्लू को ठीक करने के घरेलू उपचार

Tags:

नेत्र शोथ प्रकार[4]नेत्र शोथ लक्षणनेत्र शोथ सावधानीनेत्र शोथ सन्दर्भनेत्र शोथ बाहरी कड़ियाँनेत्र शोथअंग्रेज़ीजीवाणुविषाणु

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

बादशाह (गायक)उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022मदारसमाज मनोविज्ञानगंगा नदीसोनू निगमभारत के राज्यों के वर्तमान राज्यपालों की सूचीमीणाभारत की भाषाएँहेमा मालिनीघेरण्ड संहिताराशी खन्नाछंदपर्यायवाचीकिशोर कुमारज़ुबिन नौटियालजल प्रदूषणईरानभारत के चार धामउदारतावादजातिरूढ़िवादभारत का प्रधानमन्त्रीमहादेवी वर्मालाल क़िलाउद्यमिताभारत की जनगणनापाण्डुलिपिराजस्थान के मुख्यमंत्रियों की सूचीओंकारेश्वर मन्दिरनवजोत सिंह सिद्धूलड़कीहिन्दीमेंहदीपुर बालाजीसंस्कृत भाषाफुटबॉलहिन्दू पंचांगशिक्षण विधियाँभारत के राष्ट्रपतियों की सूचीकामाख्या मन्दिरप्रेमचंदसर्वनामसुहाग रातभारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीशों की सूचीमौर्य राजवंशभारतीय दर्शनराज्यबिहार के जिलेविवाहमुझसे शादी करोगीआन्ध्र प्रदेशभारत के घोटालों की सूची (वर्ष के अनुसार)राष्ट्रीय जनता दलज्वार-भाटाहिन्दूराज्य सभापवन सिंहवेदउत्तर प्रदेश के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रदशावतारगेराल्ड कोएत्ज़ीऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीनछायावादभारत में धर्मदिनेश लाल यादवऔरंगज़ेबजैन धर्मबिरसा मुंडाबाबर आज़मअर्जुन वृक्षमिथुन चक्रवर्तीग़बन (उपन्यास)पृथ्वी दिवसछत्तीसगढ़ के जिलेओशोग्रीनहाउस प्रभावबाल वीरसनातन धर्म🡆 More