इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।
Wiki हिन्द Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं।
यह आर्टिकल १,६१२ बार देखा गया है।
यह विकिहाउ गाइड आपको अपने कंप्यूटर (Computer), फोन (Phone) या टैबलेट (Tablet) पर एक नया, फ्री ईमेल एड्रैस बनाना सिखाएगी। फ्री ईमेल एड्रैस के लिए कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं, इसलिए हम सबसे पॉपुलर और विश्वसनीय सर्विस—Gmail, Outlook.com और Yahoo! Mail जैसे कुछ पर फोकस करेंगे।
चरण
आइफोन या आइपैड पर जीमेल अकाउंट बनाना (Creating a Gmail Account on an iPhone or iPad)
-
1
-
2नीचे स्क्रॉल करें और Passwords & Accounts पर टैप करें: यह सेटिंग्स के 5th ग्रुप में सबसे ऊपर होता है।
-
3Add Account पर टैप करें: यह "ACCOUNTS" हैडर के अंतर्गत होता है।
-
4Google पर टैप करें: अपनी सेटिंग्स के आधार पर, आपको google.com ओपन करने के लिए Continue पर भी टैप करना होगा।
-
5Create account पर टैप करें: यह साइन-इन फ़ील्ड्स के नीचे होता है।
-
6अपना पूरा नाम एंटर करें और Next पर टैप करें।
-
7अपनी बर्थडेट और जेंडर को सिलैक्ट करें और Next पर टैप करें।
-
8सजेस्ट किए गए ईमेल एड्रैस को सिलैक्ट करें या अपना खुद ईमेल एड्रैस बनाएं: यदि आप किसी भी सजेस्ट किए गए ऑप्शन को पसंद करते हैं, तो इस पर टैप करें और Next को सिलैक्ट करें। अपना खुद का कस्टम एड्रैस बनाने के लिए "Create your own Gmail address" ऑप्शन को सिलैक्ट करें, अपने पसंद के यूजर नेम को एंटर करें और फिर Next पर टैप करें।
- एक कस्टम यूजर नेम एंटर करने से आपका एक ईमेल एड्रैस बन जाता है, जो yourusername@gmail.com होता है। आपका यूजर नेम 6 केरेक्टर या उससे अधिक का होना चाहिए।
- यदि आपके द्वारा एंटर किया गया यूजर नेम पहले से ही लिया गया है, तो गूगल आपको ऐसा बताएगा। नंबर या वर्ड या लेटर्स के एक अलग कॉम्बिनेशन को एड करने की कोशिश करें।
-
9एक पासवर्ड बनाएं और Next पर टैप करें: एक स्ट्रॉंग पासवर्ड में कम से कम 8 केरेक्टर होने चाहिए और इसमें कैपिटल और लोअरकेस लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल केरेक्टर का मिश्रण होना चाहिए।
-
10यदि आप चाहें तो एक फ़ोन नंबर एड करें: यह ऑप्शनल होता है, हालांकि एक फ़ोन नंबर एड करने से, यदि आप कभी भी अपना पासवर्ड खो देते हैं, तो आपके ईमेल एड्रैस को रिकवर करना संभव हो जाता है
- यदि आप एक फ़ोन नंबर एड करना चाहते हैं, तो इसे स्क्रीन के टॉप पर मौजूद ब्लैंक पर टाइप करें, और फिर SMS कोड के द्वारा फ़ोन नंबर वेरिफ़ाई करने के लिए Yes, I'm in पर टैप करें। अपना कन्फ़र्मेशन कोड पाने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें और इसे फ़ॉर्म में एंटर करें।
- यदि आप फ़ोन नंबर शामिल नहीं करना चाहते हैं, तो पेज के नीचे के भाग पर Skip पर टैप करें।
-
11अपने नए ईमेल एड्रैस को रिव्यू करें और Next पर टैप करें: यदि एड्रैस में कुछ भी गलत है, तो उसे सही करने के लिए बैक बटन पर टैप करें।
-
12गूगल के टर्म्स का रिव्यू करें और I agree पर टैप करें: यह पेज के बॉटम-राइट कॉर्नर में बटन होता है। यह कन्फ़र्म करता है कि आप जीमेल के नियमों का पालन करने के लिए सहमत हैं। एक बार जब आप सहमत हो जाते हैं, तो आपका नया ईमेल एड्रैस एक्टिवेट हो जाएगा और इस्तेमाल के लिए तैयार होगा।
- यदि आप आइफोन या आइपैड मेल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि "Mail" के आगे स्लाइडर ऑन (ग्रीन) पोजीशन में है और Save पर टैप करें। स्टार्ट करने के लिए आपको केवल इतना करना होगा।
- यदि आप मैसेज सेंड करने और पाने के लिए ऑफिशियल जीमेल ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो "Mail" स्विच को ऑफ (ग्रे) पोजीशन में टॉगल करें और Save पर टैप करें। फिर, ऐप स्टोर लॉन्च करें gmail के लिए सर्च करें, रेड और व्हाइट लिफाफे के साथ ऑप्शन पर टैप करें, और इसे इन्स्टाल करने के लिए Get पर टैप करें।
एंड्रॉयड पर जीमेल अकाउंट बनाना (Creating a Gmail Account on an Android)
-
1यदि आपने पहले से नहीं किया है, तो जीमेल ऐप इंस्टॉल करें: चूंकि आप एंड्रॉयड (Android) फोन या टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, आपके पास पहले से ही एक जीमेल एड्रैस होता है—यह आपके गूगल अकाउंट से जुड़ा हुआ एड्रैस होता है। यदि आपने अभी तक जीमेल ऐप का इस्तेमाल स्टार्ट नहीं किया है (या आप दूसरा जीमेल एड्रेस बनाना चाहते हैं), तो जीमेल को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके स्टार्ट करें।
- जीमेल डाउनलोड करने के लिए Play Store ऐप ओपन करें, सर्च बार में gmail टाइप करें और सर्च रिजल्ट्स में (रेड और व्हाइट लिफाफे के साथ, गूगल द्वारा डेवलप) Gmail पर टैप करें। Install पर टैप करें और ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
-
2जीमेल ओपन करें: जब आप ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं, तो आपको होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रॉअर में उसका रेड-एंड-व्हाइट लिफाफा आइकॉन मिलेगा।
- यदि यह ऐप पहली बार ओपन कर रहे है, तो आपको आगे बढ़ने के लिए वेलकम स्क्रीन पर GOT IT या कुछ इसी तरह का टैप करना पड़ सकता है।
-
3Add another email address पर टैप करें: इस पेज पर आपके मेन गूगल अकाउंट का जीमेल एड्रैस दिखाई देता है। यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस पर टैप करें। एक न्यू ईमेल एड्रैस बनाने के लिए या आपके पास पहले से मौजूद दूसरे एड्रैस को एंटर करने के लिए, इस ऑप्शन को चुनें।
-
4"Set up email" स्क्रीन पर Google पर टैप करें: यह एक साइन-इन स्क्रीन को ओपन करता है।
-
5Create an Account पर टैप करें: यह साइन-इन फ़ील्ड्स के नीचे होता है।
- एंड्रॉयड के आपके वर्जन के आधार पर, आप यह ऑप्शन नहीं देख सकते हैं। यदि आप नहीं देख पा रहे हैं, तो Forgot email? पर टैप करें और फिर बैक बटन पर टैप करें—फिर आपको ये दिखना चाहिए।
-
6ड्रॉप-डाउन मेनू से For myself को सिलैक्ट करें।
-
7अपना पूरा नाम टाइप करें और Next पर टैप करें: इस तरह से आपका नाम जीमेल में दिखाई देगा।
-
8अपना बर्थडेट और जेंडर चुनें और Next पर टैप करें।
-
9एक ईमेल एड्रैस सिलैक्ट करें या अपना खुद का बनाएं: यदि आपको यह पसंद है, तो सजेस्ट गए ईमेल एड्रैस में से एक पर टैप करें और Next को सिलैक्ट करें। यदि आप अपना खुद का एड्रैस बनाना चाहते हैं, तो Create your own Gmail address पर टैप करें, अपना पसंद का यूजर नेम एंटर करें और फिर Next पर टैप करें।
- एक कस्टम यूजर नेम एंटर करने से एक ईमेल एड्रैस बनता है, जो yourusername@gmail.com होता है। आपका यूजर नेम 6 केरेक्टर या इससे ज्यादा का होना चाहिए।
- यदि आप एक यूजर नेम एंटर करते हैं, जो पहले से ही लिया गया है, तो आपको इसके बारे में बताते हुए एक एरर दिखाई देगी। एक नंबर एड करने या कुछ लेटर्स के चारों ओर स्विच करने की कोशिश करें, जब तक कि आपको एक एड्रैस नहीं मिल जाता है, जो काम करता है।
-
10एक पासवर्ड बनाएं और Next पर टैप करें: एक स्ट्रॉंग पासवर्ड में कम से कम 8 केरेक्टर होने चाहिए और इसमें कैपिटल और लोअरकेस लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल केरेक्टर का मिश्रण होना चाहिए।
-
11अपना फोन नम्बर वेरिफ़ाई करें: अपने एंड्रॉयड पर जीमेल एड्रैस बनाते समय आपको एक फ़ोन नंबर वेरिफ़ाई करना होगा। अपना फोन नंबर एंटर करें, फिर Next पर टैप करें और फिर कन्फ़र्मेशन कोड को वेरिफ़ाई करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। आपको SMS टेक्स्ट मैसेज के द्वारा कन्फ़र्मेशन कोड रिसीव होगा।
-
12आपके फ़ोन नंबर को आपके अकाउंट से कनेक्ट करना है या नहीं, किसी एक ऑप्शन को चुनें: यदि आप अपने जीमेल एड्रैस को रिकवर करना चाहते हैं, यदि आप कभी भी लॉक हो जाते हैं या पासवर्ड भूल जाते हैं, तो नीचे स्क्रॉल करें और Yes, I'm in पर टैप करें। यदि नहीं, तो Skip पर टैप करें।
-
13अपने ईमेल एड्रैस का रिव्यू करें और Next पर टैप करें: यदि आपको एक ऐसे ईमेल एड्रैस को एंटर करना पड़ रहा है, जो मुश्किल है, तो शायद आपको इसे ही लिखना होगा।।
-
14जीमेल टर्म्स का रिव्यू करें और I agree पर टैप करें: यह पेज के बॉटम-राइट कॉर्नर में बटन होता है। यह कन्फ़र्म करता है कि आप जीमेल के रुल्स को फॉलो करने के लिए सहमत हैं और आपको गूगल अकाउंट्स की लिस्ट में लौटाते हैं—आपका नया ईमेल एड्रेस अब एक ऑरिजिनल के साथ दिखाई देना चाहिए।
-
15TAKE ME TO GMAIL पर टैप करें: यह स्क्रीन के नीचे होता है। यह आपके नए ईमेल अकाउंट के इनबॉक्स में जीमेल को ओपन करता है।
- ईमेल अकाउंट के बीच स्विच करने के लिए, स्क्रीन के टॉप पर अपनी शुरुआत की या प्रोफ़ाइल इमेज पर टैप करें और अपने पसंद के ईमेल एड्रैस को सिलैक्ट करें।
कंप्यूटर पर जीमेल अकाउंट बनाना (Creating a Gmail Account on a Computer)
-
1एक वेब ब्राउज़र में https://accounts.google.com/SignUp पर जाएं: आप जीमेल के लिए साइन अप करने के लिए अपने कंप्यूटर पर किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। जीमेल गूगल द्वारा दी जाने वाली एक फ्री वेब-बेस ईमेल अकाउंट सर्विस है।
- यदि आपके पास एक एंड्रॉयड फोन या टैबलेट है और पहले से ही गूगल अकाउंट बनाया है, तो आपके पास पहले से ही एक फ्री जीमेल एड्रैस है। यदि आप अपने एंड्रॉयड में एक नया एड्रैस एड करना चाहते हैं, तो पहले एंड्रॉयड पर गूगल अकाउंट एड करने की जानकारी इकट्ठी कर लें।
-
2लेबल किए गए फ़ील्ड में अपना नाम टाइप करें: अपना पहला और आखिरी नाम टाइप करने के लिए फॉर्म के टॉप पर पहले दो बार (bar) का इस्तेमाल करें।
-
3एक यूनिक यूजर नेम टाइप करें: एक यूनिक यूजर नेम बनाने के लिए अपने पहले और अंतिम नाम के नीचे दूसरी बार का इस्तेमाल करें। यह आपका ईमेल एड्रैस होगा। उदाहरण के लिए, यदि आपने अपने यूजर नेम के रूप में wikiHowTravis एंटर किया है, तो आपका ईमेल एड्रैस [email protected] होगा।
- यदि आपके द्वारा एंटर किया गया यूजर नेम को पहले से ही लिया गया है, तो गूगल एक ऑप्शन सजेस्ट करेगा। आप ऑप्शन को स्वीकार कर सकते हैं या किसी दूसरे यूजर नेम को ट्राइ कर सकते हैं।
-
4पासवर्ड बनाएं और उसको कन्फ़र्म करें: "Password" और "Confirm" लेबल वाले बार में बनाए गए पासवर्ड को सही से टाइप करें। एक स्ट्रॉंग पासवर्ड में कम से कम 8 केरेक्टर होने चाहिए और इसमें कैपिटल और लोअरकेस लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल केरेक्टर का मिश्रण होना चाहिए।
-
5Next पर क्लिक करें: यह दाएं तरफ फ़ॉर्म के नीचे के भाग में नीला बटन होता है। यह आपको साइनअप फॉर्म के अगले सेक्शन में ले जाता है।
-
6अपना फोन नंबर और रिकवरी ईमेल एड्रैस टाइप करें: यदि आप कभी भी एक्सेस खो देते हैं, तो ये दोनों बिट्स ऑप्शनल हैं, लेकिन वे आपके जीमेल अकाउंट को रिकवर करने में आपकी मदद करेंगे। पेज के टॉप पर बार में अपना 10-डिजिट का फ़ोन नंबर टाइप करें और/या आपके पास एक बैकअप ईमेल एड्रैस भी हो।
-
7अपनी बर्थ डेट और जेंडर एंटर करें: उस महीने, दिन और वर्ष को सिलैक्ट करने के लिए आप ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें। गूगल की कुछ सर्विस प्रतिबंधित हैं, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप एक बिल्कुल सही बर्थ डेट प्रोवाइड करें। इसके साथ ही आपको एक जेंडर (या अगर आप इस इन्फोर्मेशन को प्रोवाइड नहीं करना चाहते हैं, तो Rather not say) सिलेक्ट करना होगा।
-
8Next पर क्लिक करें: यह फॉर्म के नीचे के भाग में ब्लू बटन होता है।
-
9Send पर क्लिक करें: यह फॉर्म के नीचे के भाग में ब्लू बटन होता है। यदि आपने एक फ़ोन नंबर प्रोवाइड किया है, तो यह आपके फ़ोन पर एक टेक्स्ट मैसेज सेंड करता है, जिसका इस्तेमाल आप अपने नंबर को वेरिफ़ाई करने के लिए कर सकते हैं।
-
10अपना फ़ोन नंबर (ऑप्शनल) वेरिफ़ाई करें: यदि आपने एक फ़ोन नंबर एंटर किया है, तो आपको इसे एक SMS कोड के साथ वेरिफ़ाई करने के लिए कहा जाएगा। कोड रिसीव करने के लिए ब्लू Send बटन पर क्लिक करें। फिर, रिजल्टिंग ब्लैंक पर कोड एंटर करें और कन्फ़र्म करने के लिए Verify पर टैप करें।
-
11Yes, I'm in या Skip पर क्लिक करें: यदि आप चाहते हैं कि आपका फ़ोन नंबर आपके अकाउंट से दूसरे गूगल सर्विस और पासवर्ड रिकवरी के साथ लिंक रहने के लिए जुड़ा रहें, तो Yes, I'm in पर क्लिक करें। यदि आप उस इन्फॉर्मेशन को प्राइवेट रखेंगे, तो Skip पर क्लिक करें।
-
12प्राइवेसी और टर्म पॉलिसी को पढ़ें: यह पेज बताता है कि गूगल किस तरह का डेटा कलेक्ट करता है और इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाता है।
-
13नीचे स्क्रॉल करें और I AGREE पर क्लिक करें: यह प्राइवेसी और टर्म पॉलिसी के नीचे का ब्लू बटन होता है। जीमेल अकाउंट के लिए साइन अप करना जरूरी होता है। जब आप प्राइवेसी और टर्म पॉलिसी से सहमत हो जाते हैं, तो आपका अकाउंट इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा।
कंप्यूटर, फोन या टैबलेट पर एक Outlook.com अकाउंट बनाना (Creating an Outlook.com Account on a Computer, Phone, or Tablet)
-
1एक वेब ब्राउज़र में http://www.outlook.com पर जाएं: एक फ्री Outlook.com ईमेल एड्रैस बनाने के लिए आप अपने कंप्यूटर, फोन या टैबलेट पर किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की Outlook.com ने उस ईमेल सर्विस को चेंज कर दिया है, जिसे कभी हॉटमेल के नाम से जाना जाता था।
-
2Create free account पर क्लिक करें या टैप करें: यह Outlook.com के बाएं तरफ लार्ज ब्लू बटन होता है।
-
3एक यूनिक यूजर नेम एंटर करें और Next पर क्लिक करें: अपना यूनिक यूजर नेम टाइप करने के लिए "New Email" लेबल वाले बॉक्स का इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए: [email protected] यह आपका ईमेल एड्रैस होगा। जब आप इसे पूरा कर लेते है, तो "Next" लिखे हुए बटन पर क्लिक करें।
- यदि आप एक ईमेल एड्रैस पसंद करते हैं, जो [username]@hotmail.com है, तो फ़ील्ड के आखिर में मौजूद ड्रॉप-डाउन एरो या तीर पर क्लिक करें और @hotmail.com पर क्लिक करें।
- यदि आप जो चुनते हैं, वह पहले से ही लिया गया है, तो माइक्रोसॉफ़्ट आपको अलर्ट करेगा और एक ऑप्शन सजेस्ट करेगा।
-
4एक पासवर्ड बनाएं और Next को सिलैक्ट करें: उस पासवर्ड को टाइप करें, जिसे आप "Create password" लेबल वाली लाइन पर इस्तेमाल करना चाहते हैं।
-
5अपना पहला और आखिरी नाम टाइप करें और Next को सिलैक्ट करें: अपना पहला और आखिरी नाम टाइप करने के लिए "First" और "Last" लेबल वाली दो बार का इस्तेमाल करें।
-
6अपने रीज़न को सिलैक्ट करें: आप जिस कंट्री या रीज़न से हैं, उसको सिलैक्ट करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें।
-
7अपनी बर्थडेट को सिलैक्ट करें और Next पर क्लिक करें: अपने बर्थडेट को सिलैक्ट करने के लिए "Month", "Day" और "Year" के लिए लेबल किए गए ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें। जब आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हों तो "Next" लिखे हुए ब्लू बटन पर क्लिक करें।
-
8इमेज में दिखाई देने वाले लेटर्स को टाइप करें और Next पर क्लिक करें: इमेज में आपके द्वारा देखे गए लेटर्स को दी गई लाइन में कॉपी करें। यह सुनिश्चित करना है कि आप एक रियल पर्सन हैं। कन्फ़र्म हो जाने के बाद, आपको अपने नए Outlook.com इनबॉक्स में ले जाया जाएगा।
- यदि आप इमेज के लेटर्स को नहीं पढ़ सकते हैं, तो नई इमेज के लिए New पर क्लिक करें या लेटर्स को सुनने के लिए Audio पर क्लिक करें।
-
9अपना अकाउंट इन्स्टाल करें: अब जब आपका अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए तैयार है, तो आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकते हैं। कंप्यूटर, फोन या टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं, इसके आधार पर स्टेप्स थोड़े अलग होते हैं:
- यदि आप फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा ऐप स्टोर (iPhone/iPad) या प्ले स्टोर (Play Store) से ऑफिशियल आउटलुक ऐप को डाउनलोड करना चाहेंगे। डाउनलोड करने के बाद, अपने नए अकाउंट में साइन इन करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें, और फिर उन प्रॉम्प्ट को फॉलो करें, जो आपके इनबॉक्स को कॉन्फ़िगर करने में आपकी सहायता करते हैं।
- कंप्यूटर पर, आपको पेज के बाएं तरफ "Get Started" सेक्शन दिखाई देगा। टॉप टैब "0/6 complete" लिखा होता है, जिसका मतलब है कि आप स्टार्ट करने के लिए सिक्स टास्क का ध्यान रखना चाहते हैं। किसी थीम को सिलैक्ट करने के लिए फ़र्स्ट टैप Choose your look पर क्लिक करें, और फिर अगले टैब पर आगे बढ़ें। जब आप सभी सिक्स टैब से गुजरेंगे, तो आप आउटलुक के साथ ईमेल सेंड करने और रिसीव करने के लिए तैयार होंगे।
कंप्यूटर, फोन या टैबलेट पर Yahoo! मेल अकाउंट बनाना (Creating a Yahoo! Mail Account on a Computer, Phone, or Tablet)
-
1वेब ब्राउज़र में https://login.yahoo.com/account/create पर जाएं: Yahoo! मेल याहू द्वारा ऑफर की हुए एक फ्री ईमेल सर्विस होती है, जो पॉपुलर सर्च इंजन होता है। आप कंप्यूटर, फोन या टैबलेट पर एक Yahoo! मेल अकाउंट बना सकते हैं।
-
2अपना नाम लेबल वाले फ़ील्ड पर टाइप करें: अपना पूरा नाम प्रोवाइड करने के लिए "First Name" और "Last Name" नाम की लाइंस का इस्तेमाल करें।
-
3एक यूनिक यूजर नेम एंटर करें: अपने ईमेल एड्रैस के लिए एक यूजर नेम बनाने के लिए अपने पहले और आखिरी नाम के नीचे दूसरी लाइन का इस्तेमाल करें। आपका ईमेल एड्रैस yourusername@yahoo.com होगा। उदाहरण के लिए, यदि आपने wikiHowTravis को एंटर करते है, तो आपके Yahoo! ईमेल का एड्रैस [email protected] होगा।
- यदि आपके द्वारा एंटर किया गया यूजर नेम पहले से ही है, तो Yahoo! आपको अलर्ट करेगा और एक ऑप्शन सजेस्ट करेगा।
-
4एक पासवर्ड बनाएं: पासवर्ड बनाने के लिए "Password" नाम की लाइन का इस्तेमाल करें। एक स्ट्रॉंग पासवर्ड कम से कम 8 केरेक्टर लंबा होना चाहिए, जिसमें लोअर और अपर-केस लेटर्स का एक कॉम्बिनेशन होता है, साथ ही नंबर्स और स्पेशल केरेक्टर भी होते हैं।
-
5अपना मोबाइल फ़ोन नंबर एंटर करें: अपना 10-डिजिट नंबर प्रोवाइड करने के लिए "Mobile Phone Number" लेबल वाली लाइन का इस्तेमाल करें। यह आपके अकाउंट को वेरिफ़ाई करने के लिए जरूरी होता है।
- यदि जरूरी हो, तो अपना रीज़न कोड सिलैक्ट करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन नंबर के बाएं तरफ मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें।
-
6अपनी बर्थडेट एंटर करें: उस महीने को सिलैक्ट करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू, जिसमें आपने जन्म लिया था और डेट और ईयर एंटर करने के लिए अगली दो लाइंस का इस्तेमाल करें।
-
7अपना जेंडर (ऑप्शनल) टाइप करें: यदि आप अपना जेंडर प्रोवाइड करना चाहते हैं, तो आप इसे "Gender" लेबल वाली लाइन पर टाइप कर सकते हैं।
-
8ब्लू Continue बटन पर क्लिक करें: यह फॉर्म के नीचे होता है।
-
9कैप्चा (Captcha) बॉक्स को चेक करें और Continue पर क्लिक करें: इससे प्रूव होता है कि आप बॉट (Bot) नहीं हैं।
-
10Text me a verification code पर क्लिक करें: यह आपके द्वारा प्रोवाइड किए गए मोबाइल फोन नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड सेंड करता है।
- यदि आपको कोड के साथ एक फ़ोन कॉल रिसीव होता है, तो इसके बजाय Call me with a verification code पर क्लिक करें।
-
11टेक्स्ट मैसेज से वेरिफिकेशन कोड एंटर करें और Verify पर क्लिक करें: यह आपके मोबाइल फोन नंबर को कन्फ़र्म करता है और एक अकाउंट बनाता है।
-
12Done पर क्लिक करें: यह ब्लू बटन है, जो आपके अकाउंट के बनने के बाद दिखाई देता है। यह आपको आपके नए बनाए गए इनबॉक्स में ले जाता है।
विकीहाउ के बारे में
कैसे फ्री में एक ईमेल एड्रेस बनाएँ (Make an Email Address for Free) - Wiki How हिन्द
यह विकिहाउ गाइड आपको अपने कंप्यूटर (Computer), फोन (Phone) या टैबलेट (Tablet) पर एक नया, फ्री ईमेल एड्रैस बनाना सिखाएगी। फ्री ईमेल एड्रैस के लिए कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं, इसलिए हम सबसे पॉपुलर और विश्वसनीय सर्विस—Gmail, Outlook.com और Yahoo! Mail जैसे कुछ पर फोकस करेंगे।
Wiki हिन्द Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,६१२ बार देखा गया है।