विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 11 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया।
यह आर्टिकल २,९०६ बार देखा गया है।
धुएँ की दुर्गंध सबसे तेज़ी से फैलने वाली और परेशान करने वाली गंध है। जिससे आपको जिंदगी में सामना करना पड़ता है, शुक्र है कि कुछ ऐसे उपाय और तकनीक हैं जिनसे आपके सामान पर, आपकी कार में या घर से धुएँ की दुर्गंध को हटाने की कोशिश कर सकते हैं। यहाँ कुछ उपाय है जो आपको जानने चहिये।
चरण
किताबों या कागज की चीजों से चीजों से धुएँ की दुर्गंध से छुटकारा पाना
-
1किताब को खुली हवा में रखें: किताब को सामान्य रुप से रेलिंग पर या कपड़े टाँगने की रस्सी पर कुछ घंटों के लिये दिन के समय के लिए लटकाये रखें इससे बदबू कम हो जायेगी।
- किसी छायादार स्थान को चुने जहाँ हल्की धूप पड़ती हो।
-
2पुस्तक को पोटपुरी (potpurri) या ,(मिश्रित खुशबू वाली वस्तुओं ) के कन्टेनर मे बंद कर दें:[१] बदबू से युक्त पुस्तक को एक बंद किये जा सकने वाले प्लास्टिक के कन्टेनर में रखे और इसी एक नये और ताजे पोटपुरी (potpurri) से एक दिन या अधिक के लिये ढक कर रखें। किताब से आने वाली बदबू पोटपुरी (potpurri) की खुशबू में तब्दील हो जायेगी।
- आप एक दिन के बाद पोटपुरी (potpurri) को ताज़ी पोटपुरी (potpurri) से बदल सकते हैं और ऐसा कुछ दिन तक लगातार भी कर सकते हैं।
- काम हो जाने पर पोटपुरी (potpurri) बदलना बंद कर दें।
-
3पन्नों के बीच ड्रायर (dryer) शीट्स रख दें: चार या पाँच ड्रायर (dryer) शीट्स को समान अंतराल पर पन्नों के बीच में रख दें और एक प्लस्टिक बैग से सील कर दे और कुछ दिन इन्तेज़ार करे और फिर उन्हें निकाल लें।
- खुशबूदार और बिना खुशबू वाली दोनो ही शीट्स आराम से बदबू को सोख लेंगी।
-
4देवदार के लकड़ी के टुकड़ों या सक्रीय चारकोल (charcoal) का इस्तेमाल करें: पुस्तक या कागज़ के सामान को एक कन्टेनर मे रखकर मुठ्ठीभर देवदार चिप्स या लगभग 1 लीटर चारकोल से ढँक दें, इसके लिए सक्रीय चारकोल (charcoal) का इस्तेमाल करे ना कि चारकोल ब्रिकेट्स (brickets) का। इससे कुछ ही दिनों मे दुर्गंध समाप्त हो जानी चहिये।
- देवदार चिप्स और सक्रिय चारकोल (charcoal) पेट स्टोर, एक्वेरियम शॉप या किसी हार्डवेयर स्टोर से खरीदा जा सकता है।
- देवदार चिप्स बाद में अपनी तेज़ गंध छोड़ सकते हैं पर यह धुएँ की दुर्गंध को दूर हटाने में पूर्ण रूप से सक्षम है।
- सक्रीय चारकोल (charcoal) बिना अपनी गंध छोड़े दुर्गन्ध को सोख लेता है इसे एक कपड़े के बैग में रखें या एक जालीदार कपड़े में लपेट दें । इसे उस बुरी बदबू को सोखने के लिये पुस्तक के स्पर्श में रखने की आवश्यकता नही है।
-
5बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: किताब को एक प्लास्टिक के बैग या कन्टेनर में रख कर उसपर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क दें दो या तीन दिन के बाद वेक्युम क्लीनर (vacume cleaner) के द्वारा बेकिंग सोडा हटा दें।
- बेकिंग सोडा सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है क्योंकि स्मोक स्मेल को हटाने के बाद इसकी खुद की कोई गंध नही बचती हैं।
कपडों से धुएँ की दुर्गंध को दूर करना
-
1दुर्गन्ध पर बेकिंग सोडा या ड्रायर शीट्स का इस्तेमाल करें: दुर्गन्ध युक्त कपड़ों को एक प्लास्टिक बैग में रखें और प्रत्येक तीन से पाँच कपडों के लिये दो ड्रायर शीट्स और दो चम्मच (30 मिली) बेकिंग सोडा बैग में डाल दें।
- बैग को सील करके जोर से हिलाएं जिससे कि बेकिंग सोडा और ड्रायर शीट्स ठीक से फैल जाये।
- इसे रातभर के लिए छोड़ दें और जब आप बैग में से कपड़े निकाले तो बचे हुए बेकिंग सोडा को झाड़कर हटा दें।
- कपडों को अपनी वाशिंग मशीन में थोड़ा सा धो लें।
- बदबू हटाने का यहाँ तरीका बहुत लाभकारी है क्योंकि कपडों से बहुत सी दुर्गन्ध धोने से पहले ही निकल चुकी होती है जिसके फलस्वरूप मशीन में बहुत कम दुर्गन्ध आती है।
-
2विकल्प के रुप में कपडों को वीनेगर या सिरका,बेकिंग सोडा और पानी में दबाएँ: अपने धुएँ की दुर्गंध वाले कपडों को वाशिंग मशीन के टब में डालें और टब को पर्याप्त पानी से भर दें, अब उसमें 1 कप (250 मिली) बेकिंग सोडा और 1कप (250 मिली) सफेद सिरका डालें।
- कपडों को इस मिश्रण में कम से कम 1 घंटे तक डूबे रहने दें ।
- सामान्य मात्रा में डिटर्जेन्ट डालकर सामान्य समय तक धो दें।
- यह तरीका भी लाभकारी है क्योंकि बेकिंग सोडा और सिरका आपकी वाशिंग मशीन से भी धुएँ की बदबू को बेअसर कर देता है।
-
3ज़रूरत होने पर किसी वाशिंग मशीन क्लीनर का इस्तेमाल करें: यदि आपको लगे की मशीन में दुर्गंधयुक्त कपड़े धोने के बाद मशीन में से भी दुर्गन्ध आ रही है तो इस समस्या से निजात पाने के लिये आपको बाजार से वाशिंग मशीन क्लीनर खरीदना पड़ेगा।
- लेबल पर दर्शाये अनुसार क्लीनर को टब में डालें।
- अब मशीन को बिना कपड़े डाले उसे हॉटेस्ट सायकल (hottest cycle) पर चला दें।
-
4बदबू नाशक स्प्रे (spray) को तेज परिणाम पाने के लिये अपने कपडों पर स्प्रे करें: यदि आप धोने से पहले अपने कपडों से धूम्रपान की दुर्गन्ध को अस्थायी रुप से हटाना चाहते हैं, तो बदबू नाशक स्प्रे को कपड़ो पर स्प्रे कर सकते हैं।
- सुनिश्चित करे कि आप ऐसे स्प्रे का प्रयोग करें जो कि बदबू को हटाये न कि उसे किसी दूसरी गंध में बदल दे।
कार से धूम्रपान की दुर्गन्ध से निजात पाना
-
1कार की खिड़कियों को खोलें: सबसे ज़रूरी चीज़ जो आप कर सकते हैं कि बस कार की हवा को बाहर जाने दें इसके लिए कार की खिड़कियों को नीचे करे और उन्हें कुछ घंटों के लिये या दो दिन के लिये खुला ही रहने दें।
- यदि सम्भव हो तो काँच के साथ साथ दरवाजे भी खुले रहने दे, ताकि अधिक से अधिक हवा तेजी से बाहर निकल सके।
- बैटरी से चलने वाले पंखे का कार की हवा को जल्दी बाहर करने के लिये प्रयोग करे, यदि सम्भव हो तो कार की हवा बाहर करने के लिये किसी हवादार दिन को भी चुन सकते हैं।
- कार को ऑन रखकर फैन का प्रयोग ना करे,खासकर तब जबकि आपकी कार किसी बंद स्थान जैसे कि गैराज में हो ऐसा करने से घातक कार्बन मोनो ओक्साइड (carbon monoxide) गैस बनती है।
-
2कार को शैम्पू से साफ़ करें: सीटों और फ्लोर को अच्छे क्लीनर से साफ करें कार के इंटीरियर को ऊपर से नीचे तक रगड़ कर साफ़ करें।
- कार क्व टेल की कालीन/फ्लोर मैट्स (floor mats) अलग से निकालकर साफ करना चाहिये अगर आपको मैट्स (mats) से बदबू हटाने में कठिनाई हो रही हो तो उन्हें बदल दें।
-
3किसी विशिष्ट उत्पाद का प्रयोग करें:[२] कुछ आटोमोबाईल (automobile) उत्पाद विक्रेता और पार्ट्स (parts) स्टोर विशेष केमिकल और रीमूवर बेचते है, जो धुएँ की तेज़ और भारी बदबू को हटाने में सक्षम हैं।
- इन उत्पादों का प्रयोग करते समय लेबल पर दिए गए निर्देशों का सावधानी से पालन करें।
- इन उत्पादों को प्रयोग करने के बाद कुछ दिन तक कार से हवा को बाहर होने दें क्योंकि केमिकल के इस्तेमाल के तुरंत बाद उनकी कुछ दुर्गंध रह जाती है।
- उत्पादों के बचे हुए अवशेष को हटाने के लिये वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें।
-
4वीनेगर (vinager), चारकोल (charcoal), कॉफी या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: हालांकि इन तरीकों का इस्तेमाल दुर्गन्ध को हटाने की बजाय छुपाने के लिये किया जाता है,बहुत से लोग इनसे काम चला लेते हैं।
- कुछ दिन के लिये कार में वीनेगर का एक बाऊल, ताजे कॉफी ग्राउंड का एक डब्बा या चारकोल (charcoal) का एक खुला बैग कुछ दिन तक या एक रात भर कार में रख दें।
- कार के इंटीरियर की सतह पर कुछ बेकिंग सोडा छिड़क दें और रात भर छोड़ दें और बचे हुए को सुबह वैक्यूम (vacuum) से साफ़ कर दें।
घर से धुएँ की दुर्गन्ध से निजात पाना
-
1खिड़कियों को खोल दें: घर की सारी खिड़कियाँ खोल दें, जिससे आपके घर से हवा आराम से आर पास हो सके, दुर्गन्ध भरी हवा को घर से बाहर धकेलिये और ताज़ी हवा को अंदर आने दें।
- किसी ऐसे दिन जब तेज हवायें चल रही हों ऐसा करना सबसे अच्छा होगा प्रकृतिक हवा के अभाव में आप घर के सीलिंग फैन और दूसरे पंखे चला सकते हैं जिससे हवा बाहर की तरफ जा सके।
-
2घर के फर्नीचर को बाहर हवा में रखें: घर से हटाये जा सकने वाले फर्नीचर को बाहर धुप में 1-2 दिनों तक रख दें।
- ताज़ी हवा धुएँ की दुर्गंध को हटाने में मदद करेगी।
- माना जाता है कि सूर्य की uv/अल्ट्रावॉयलेट किरणें भी धुएँ के कणों को बेअसर करती हैं।
-
3हर कमरे में एयर प्यूरीफायर (air purifier) का इस्तेमाल करें: प्यूरीफायर (purifier) दुर्गन्ध को फिल्टर कर देते हैं या पूरी तरह से बेअसर कर देते हैं ये विविध तरह के होते हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं।[३]
- एलेक्ट्रॉनिक एयर क्लीनर (electronic air cleaner) एक इलेक्ट्रिक (electric) क्षेत्र बनाते हैं जो दुर्गन्ध के कणों का आयनीकरण कर देता है, जिन्हें एक कलेक्शन प्लेट में एकत्र कर दिया जाता हैं।
- आयोनाईजर (ioniser) भी एक एलेक्ट्रिक (electric) क्षेत्र बनाकर दुर्गन्ध के कणों को आयोनाइज्ड कर देते हैं, लेकिन इस तरह की मशीने उन कणों को ज़मीन पर गिरा देती है जिन्हें बाद में वेक्युम या साफ करना पड़ता है।
- मेकेनिकल हाई एफीशिएंसी पार्टीकुलेट एयर फिल्टर (HEPA) पार्टिकल्स को एक चारकोल फिल्टर में फंसा देता है इन फिल्टर्स को धुएँ के कणों को हटाने के बाद बदल दिया जाता हैं।
-
4अपने घर के हर हिस्से को रगड़कर साफ करें: सिर्फ आपके घर की हवा और फर्निचर से ही धुएँ की दुर्गन्ध को हटाना काफी नहीं है निश्चित ही कुछ अन्य सतहें भी है जिनसे दुर्गन्ध को पूरी तरह से हटाने के लिये साफ करना ज़रूरी है।[४]
- दीवारों और सीलिंग को पोछे इसके लिये ग्लाइकॉल (glycol) या अमोनिया (amonia) युक्त क्लीनर का प्रयोग करें, दीवारों और सीलिंग को पोछते समय कमरे को अच्छी तरह से हवादार रखें और बच्चों और पालतु जानवरों को अंदर ना आने दें।
- फर्श को साफ करे सख्त फर्श साधारण क्लीनर से साफ हो सकते हैं पर कालीन को शैम्पू और गहराई से साफ करना आवश्यक है। कभी कभी पेशेवर कारपेट क्लीनिंग की भी ज़रूरत हो सकती है।
- अपने ड्रेप्स (draps) या पर्दों को धो दें। अपने ब्लाइन्ड्स (blinds) को पानी से भरे हुए एक बाथ टब में डुबो दें उसमें 2 कप (500मिली) या उससे ज्यादा सफेद वीनेगर मिलाकर साफ करें। अपने पर्दों को वाशिंग मशीन में डालिये, या अगर आपके पर्दे ऐसे रेशों से बने हैं जो कि वाशिंग मशीन में धोने के लिये बहुत कोमल हैं तो इन्हें ड्रायक्लीन करवायें।
- खिड़कियों और शीशों को पोछिये हर सतह पर व्हाईट विनेगर का स्प्रे करें और एक साफ कोमल कपड़े से पोंछ दीजिये।
- अपने लाइट बल्ब्स को बाहर निकालें धुआँ इन बल्ब्स के अंदर और बाहर जम जाता है और जब लाइट गर्म होती है तो ये दुर्गन्ध को वापस हवा में छोड़ते हैं।
-
5घर में हर जगह विनेगर रखें: पानी में घुले हुए विनेगर को छोटे उथले बाउल में डालें और ऐसे एक बाउल को धुएँ की दुर्गंध आने वाले कमरों में रख दें, इस घोल को भाप बन कर उड़ने दें।
- यह तरीका दरवाजे और खिड़कियां बंद करने के बाद करने के लिए बेहतर है, हवा के बहाव को कम से कम रखें ताकि विनेगर शक्तिशाली प्रभाव से कार्य कर सके।
- आप एक सॉफ्ट कपड़े को थोड़े से विनेगर में गीला करके उसका इस्तेमाल दीवारों को पोछने में कर सकते हैं।
-
6बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: बेकिंग सोडा को अपने फर्नीचर, गलीचो, दूसरे कपड़ों, और घर के अन्य सामानों पर छिड़के तथा इसे रात भर रहने दें और अगले दिन वेक्युम (vacuum) से साफ़ कर दें।
- आप हर कमरे में विनेगर की जगह बेकिंग सोडा के भी बाउल या बॉक्स सेट कर सकते हैं।
-
7सक्रीय चारकोल (charcoal) का इस्तेमाल करें: सक्रीय चारकोल को एक बाउल में डालकर धुएँ से दुर्गंधित कमरे में रख दें ताकि यह तेजी से दुर्गन्ध को सोख सके।
- ध्यान रहे कि चारकोल बहुत से हाई एफीशिएंसी पार्टीकुलेट एयर फिल्टर (HEPA) एयर फिल्टर्स का सक्रिय घटक हैं।
चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
- क्लौथ्स्लाइन (clothesline) या कपड़े टाँगने की रस्सी
- दोबारा बंद किये जा सकने वाले प्लास्टिक कन्टेनर या बॉक्स
- पोटपुरी (potpurri)
- देवदार चिप्स
- बेकिंग सोडा
- चारकोल ब्रिक्स या सक्रीय चारकोल
- ड्रायर शीट्स
- विनेगर या सिरका
- बाउल
- वाशिंग मशीन
- वाशिंग मशीन क्लीनर
- कपडों का बदबू नाशक स्प्रे
- डिटर्जेन्ट
- कार शैम्पू
- विशेष ऑटोमोबाइल दुर्गंध रीमूवर
- कॉफी ग्राऊँड
- पंखे
- एयर प्यूरीफायर
- नरम कपड़े
- कारपेट शैम्पू
- ग्लाइकॉल (glycol) या अमोनिया (amonia) युक्त क्लीनर
- नये लाइट बल्ब्स
रेफरेन्स
- ↑ http://www.loveromancepassion.com/books-reek-of-smoke-stench-try-these-tips-to-get-rid-of-odor/
- ↑ http://www.cheapautoinsurance.org/top-ways-to-get-rid-of-cigarette-smoke-smell-in-your-car/
- ↑ http://gizmodo.com/5978424/how-to-live-with-a-smoker-without-smelling-like-one
- ↑ http://momsownwords.com/22683/tips-and-tricks-for-getting-rid-of-that-nasty-cigarette-smell/
विकीहाउ के बारे में
कैसे धुएँ की दुर्गंध से छुटकारा पाएं - Wiki How हिन्द
धुएँ की दुर्गंध सबसे तेज़ी से फैलने वाली और परेशान करने वाली गंध है। जिससे आपको जिंदगी में सामना करना पड़ता है, शुक्र है कि कुछ ऐसे उपाय और तकनीक हैं जिनसे आपके सामान पर, आपकी कार में या घर से धुएँ की दुर्गंध को हटाने की कोशिश कर सकते हैं। यहाँ कुछ उपाय है जो आपको जानने चहिये।