विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को लिखने में और इसकी गुणवत्ता सुधारने में लेखकों ने अपनी स्वेच्छा से (volunteer authors) कार्य किया।
यह आर्टिकल ३६,८४३ बार देखा गया है।
ज़्यादातर लोग ग्रे कलर को ब्लैक और व्हाइट कलर के एक मिक्स्चर की तरह पहचाना करते हैं, लेकिन असल में आप कोम्प्लिमेंटरी कलर्स (complementary colors) और प्राइमरी कलर्स (primary colors) को मिलाकर भी ग्रे कलर बना सकते हैं। रंगों का मूल सिद्धान्त समझ लेने के बाद, आप कई तरह के आर्टिस्टिक मीडियम्स (artistic mediums) में भी उसी सिद्धान्त का इस्तेमाल कर सकेंगे।
चरण
रंगों के सिद्धान्त का इस्तेमाल करना (Using Color Theory)
-
1ब्लैक और व्हाइट कलर मिलाएँ: ब्लैक और व्हाइट कलर को मिलाने से "न्यूट्रल ग्रे (neutral gray)" नाम का कलर मिलता है।[१]
- न्यूट्रल ग्रे आपके द्वारा बनाए जाने वाला सबसे शुद्ध तरह का ग्रे कलर होता है, क्योंकि इसमें कोई और टिंट या रंगत नहीं होती है।
- ब्लैक और व्हाइट की एक-बराबर मात्रा से एक मिड-टोन ग्रे कलर बनता है। इनमें से किसी भी कलर को और ज्यादा मिलाकर, उसके शेड में बदलाव लाएँ। ब्लैक कलर की ज्यादा मात्रा से और भी डार्क ग्रे कलर मिलता है और ज्यादा व्हाइट हल्का ग्रे देता है।
-
2कोम्प्लिमेंटरी कलर्स की एक बराबर मात्रा मिलाएँ: दो कोम्प्लिमेंटरी कलर को मिक्स करने से जो कलर मिलेगा, उसे "कोम्प्लिमेंटरी ग्रे (complementary gray)" की तरह जाना जाता है।
- बेसिक कलर कोम्प्लिमेंट्स ये हैं:
- रेड और ग्रीन
- यलो और पर्पल
- ब्लू और ऑरेंज
- किसी भी दो कोम्प्लिमेंट्स की एक बराबर मात्रा मिलाने से आपको फ्लेट ग्रे (flat gray) कलर मिलेगा,[२] लेकिन आप किसी एक कलर को दूसरे से ज्यादा मात्रा में मिक्स करके ग्रे को एक हल्की सी रंगत भी दे सकते हैं। और ज्यादा रेड, ऑरेंज या यलो मिलाने से एक "वार्म (warm)" ग्रे कलर बनेगा, लेकिन ज्यादा ग्रीन, पर्पल या ब्लू कलर मिलाने से "कूल (cool)" ग्रे कलर मिलेगा।
- बेसिक कलर कोम्प्लिमेंट्स ये हैं:
-
3तीन प्राइमरी कलर्स को ब्लेन्ड करें: जब सभी तीनों प्राइमरी कलर्स को मिलाया जाता है, तो उनसे मिलने वाले कलर को "प्राइमरी ग्रे (primary gray)" बोला जाता है।
- रेड, ब्लू और यलो, तीन प्राइमरी कलर्स हैं।
- सभी की एक बराबर मात्रा मिलाने से आपको फ्लेट ग्रे कलर मिलेगा, लेकिन आप किसी एक कलर को दूसरे से ज्यादा मात्रा में मिक्स करके ग्रे को एक हल्की सी रंगत भी दे सकते हैं। ज्यादा ब्लू मिलाने से आपको ज्यादा कूल टोन मिलेगी, लेकिन ब्लू की मात्रा बढ़ाए बिना, ज्यादा रेड या यलो मिलाने से आपको ज्यादा वार्म टोन मिलेगी।
ग्रे पेंट बनाना (Making Gray Paint)
-
1किस तरह का ग्रे बनाना है, तय करें: न्यूट्रल ग्रे, कोम्प्लिमेंटरी ग्रे और प्राइमरी ग्रे, इन्हें पेंट के जरिए आसानी से बनाया जा सकता है, लेकिन इसका बेस्ट ऑप्शन आपके पास में मौजूद पेंट कलर्स पर और आपके द्वारा सोचे हुए इस्तेमाल के ऊपर निर्भर करता है।
- न्यूट्रल ग्रे को दूसरे कलर्स को, उनके असली ह्यू या रंगत में कोई बदलाव किए बिना टोन देने का अच्छा तरीका होता है। कुल मिलाकर, ये तब सबसे सही काम करता है, जब आपको पता हो, कि आपको ग्रे के सबसे शुद्धतम रूप की जरूर है।
- ग्रे के ह्यू में कूल या वार्म रंगत एड करने के हिसाब से कोम्प्लिमेंटरी ग्रे अच्छे रहते हैं।
- प्राइमरी ग्रे उस वक़्त अच्छी तरह से काम करेंगे, जब आपको किसी ज्यादा ब्राइट कलर के ठीक सामने शैडो बनाना हो या ग्रे को पेयर करना हो। क्योंकि प्राइमरी ग्रे में तीनों प्राइमरी कलर्स मौजूद होते हैं, ये ज्यादा ब्राइट नजर आने वाले सेकंडरी कलर्स बना सकता है।
-
2उचित रंगों की एक-समान मात्रा मिलाएँ: शामिल कलर्स की एक समान मात्रा को एक पेंट डिश में या पेंट पेलेट पर डाल दें। सारे कलर्स के अच्छी तरह से ब्लेन्ड होने तक, पेंटर की स्टिक से उसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
- रिव्यू करने के लिए, आपके कलर्स के ऑप्शन ये हैं:
- ब्लैक और व्हाइट
- रेड और ग्रीन
- यलो और पर्पल
- ब्लू और ऑरेंज
- रेड, यलो और ब्लू
- कलर्स को ब्लेन्ड करने से ग्रे पेंट मिल जाना चाहिए। अगर आपने एकदम “शुद्ध” ह्यू इस्तेमाल किए हैं, तो आपके मिलने वाला ग्रे दिखने में करीब फ्लेट सा ही होगा। हालांकि अगर इस्तेमाल किए कलर्स का ह्यू शुद्ध नहीं होगा, तो आपको शायद उसमें एक हल्की सी रंगत नजर आएगी।
- रिव्यू करने के लिए, आपके कलर्स के ऑप्शन ये हैं:
-
3अपनी इच्छा के अनुसार लाइट या डार्क कर दें: मिले ग्रे के शेड को देखें। अगर ये बहुत ज्यादा डार्क या बहुत ज्यादा लाइट नजर आ रहा है, तो फिर शेड को बदलने के लिए आप उसमें व्हाइट या ब्लैक पेंट मिला सकते हैं।
- ग्रे को लाइट करने के लिए व्हाइट मिलाएँ और डार्क करने के लिए ब्लैक मिलाएँ। शेड को जरूरत से ज्यादा बदलने से बचने के लिए, किसी भी कलर की बहुत थोड़ी-थोड़ी मात्रा का ही इस्तेमाल करें।
- आपने जिस तरह का ग्रे (न्यूट्रल, कोम्प्लिमेंटरी, प्राइमरी) बनाया है, उसके हिसाब से उसमें बदलाव लाने के लिए व्हाइट या ब्लैक का इस्तेमाल करें। कोई भी कलर मिलाने से, उसके शेड की बजाय, उसके ह्यू में फर्क आएगा।
-
4अपनी इच्छा के अनुसार टिंट करें: बने ग्रे के ह्यू को देखें। अगर ये आपकी पसंद के हिसाब से बहुत ज्यादा डल नजर आ रहा है, तो आप और ज्यादा कलर एड करके, उसे टिंट दे सकते हैं।
- आपने जिस भी कलर का इस्तेमाल किया है, उसकी कम ही मात्रा इस्तेमाल करें। अगर आपको रिजल्ट पसंद नहीं आया है, तो अगर आप कलर को बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल करेंगे, तो उसे सुधारना आपके लिए ज्यादा आसान रहेगा।
- अगर आपने कोम्प्लिमेंटरी या प्राइमरी ग्रे इस्तेमाल किया है, तो फिर आपने ओरिजिनल ग्रे को बनाने के लिए जिन भी कलर्स का इस्तेमाल किया है, उनमें किसी एक की और मात्रा मिला दें। दूसरे शब्दों में, अगर आपने ब्लू और ऑरेंज पेंट से ग्रे को बनाया है, तो फिर आपको सिर्फ थोड़ा और ब्लू या थोड़ा और ऑरेंज ही (न तो रेड, न ही यलो, ग्रीन या पर्पल) बस मिलाना चाहिए।
- अगर आपने न्यूट्रल ग्रे बनाया है, तो आप अभी भी कलर के साथ ग्रे को टिंट दे सकते हैं। असल में, आप अपने ग्रे में ज्यादा टिंट की वेराइटी बनाने के लिए, लगभग किसी भी पेंट को मिला सकते हैं।
ग्रे फ़्रोस्टिंग बनाना (Making Gray Frosting)
-
1किसी भी तरह का ग्रे लें: आइसिंग के साथ इस्तेमाल करने के लिए, न्यूट्रल ग्रे बनाना सबसे आसान होता है, लेकिन आप अभी भी कोम्प्लिमेंटरी और प्राइमरी ग्रे भी बना सकते हैं।
- अगर आप एकदम शुद्ध ह्यू पाना चाहते हैं, तो न्यूट्रल ग्रे इस्तेमाल करना ही ठीक रहता है, लेकिन अगर आप टिंटेड ग्रे पाना चाहते हैं, तो फिर किसी भी दो तरह को चुनने का सोच सकते हैं।
- क्योंकि रेड, यलो, ग्रीन और ब्लू के साथ में लिक्विड फूड कलर के पैकेज ज्यादा अच्छी तरह से मिल जाते हैं, लेकिन अगर आप स्टैंडर्ड फूड कलरिंग इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं, तो आपको प्राइमरी (रेड, यलो, ब्लू) ग्रे या कोम्प्लिमेंटरी (रेड, और ग्रीन) ग्रे बनाने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, अगर आप स्पेशलिटी जेल या पेस्ट फूड कलरिंग खरीदते हैं, तो आप इन तीनों टाइप में से किसी को भी बना सकते हैं, क्योंकि फूड कलरिंग में कलर ऑप्शन की एक बहुत बड़ी वेराइटी होती है।
-
2शामिल कलर्स को व्हाइट आइसिंग में डाल दें: एक ग्लास बाउल में व्हाइट फ़्रोस्टिंग की जरूरी मात्रा निकाल लें। शामिल कलर्स को धीरे-धीरे मिलाएँ और पूरी तरह से मिलने तक, मिक्स करते रहें।
- एक रिमाइन्डर की तरह,कलर ऑप्शन ये हैं:
- ब्लैक और व्हाइट (नोट: क्योंकि आइसिंग खुद हिव्हिते कलर की है, इसलिए आपको व्हाइट फूड कलरिंग नहीं मिलाना है)[३]
- ब्लू और ऑरेंज
- यलो और पर्पल
- रेड और ग्रीन
- रेड,यलो औरब्लू
- लिक्विड फूड कलरिंग को बॉटल के ड्रॉपर केप से ड्रॉप करके मिलाएँ। कलर में एक टूथपिक डुबोकर और फिर उसी टूथपिक को व्हाइट आइसिंग में घुमाकर, इस तरह से कलर को ट्रांसफर करते हुए, पेस्ट या जेल कलर्स मिलाएँ।[४]
- एक रिमाइन्डर की तरह,कलर ऑप्शन ये हैं:
-
3ग्रे को डार्क करने के लिए ब्लैक मिलाएँ: अगर आपको ग्रे का टिंट पसंद आया, लेकिन आप उसका एक और डार्क शेड पाना चाहते हैं, तो फिर जब तक कि आपको आपका मनचाहा ह्यू नहीं मिल जाता, तब तक फ़्रोस्टिंग में ब्लैक मिलाते रहें।
- आपने ग्रे बनाने के लिए जिन भी कलर्स का इस्तेमाल किया है, उनके हिसाब से ब्लैक फूड कलरिंग के साथ आइसिंग को डार्क कर सकते हैं।
- वैकल्पिक रूप से, आइसिंग में ओरिजिनल कलर्स आप और भी ज्यादा वाइब्रेंट शेड भी बना पाएँगे। किसी भी कलर का ज्यादा कोन्संट्रेशन, ग्रे को ज्यादा ब्राइट बनाएगा। ये जरा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि ह्यू में कोई भी बदलाव लाने से रोकने के लिए आपको हर कलर की ठीक एक बराबर मात्रा का ही इस्तेमाल करना होगा।
-
4अपनी इच्छा के मुताबिक कलर के साथ ग्रे को टिंट दें: अगर आपका ग्रे बहुत ज्यादा फ्लेट सा नजर आ रहा है, तो फिर ह्यू को हल्का सा बदलने के लिए उसमें बहुत कम मात्रा में कोई दूसरा कलर मिलाकर देखें।
- न्यूट्रल ग्रे के लिए, आप लगभग किसी भी कलर का इस्तेमाल करके, ह्यू को टिंट दे सकते हैं।[५]
- कोम्प्लिमेंटरी और प्राइमरी ग्रे के लिए, आपको उसमें पहले से मौजूद किसी एक कलर की थोड़ी ज्यादा मात्रा मिलाकर उसके ह्यू को टिंट करना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आपने रेड, ब्लू और यलो फूड डाइ से ग्रे बनाया है, तो आपको सिर्फ रेड, ब्लू या यली टिंट्स (न कि गरी, पर्पल या ऑरेंज) ही इस्तेमाल करना चाहिए।
ग्रे पॉलीमर क्ले बनाना (Making Gray Polymer Clay)
-
1तय करें, आप कौन सा ग्रे बनाना चाहते हैं: आप पॉलीमर क्ले का इस्तेमाल करके न्यूट्रल, कोम्प्लिमेंटरी, और प्राइमरी ग्रे बना सकते हैं। आपको जो भी ऑप्शन अच्छा लगे, उसे चुनें।
- अगर आप बिना किसी टिंट के एकदम शुद्ध ग्रे कलर बनाना चाहते हैं, तो फिर न्यूट्रल ग्रे बनाना आपके लिए ठीक रहेगा।
- अगर आप ग्रे को टिंट नहीं देना चाहते हैं, तो प्राइमरी या कोम्प्लिमेंटरी ग्रे प्रोसेस को आसान बना सकते हैं और सप्लाई की कुल मात्रा में कमी ला सकते हैं।
-
2शामिल कलर्स की एक-बराबर मात्रा लें: शामिल हर एक कलर की एक-समान मात्रा लें। पहले कलर्स को अलग से गूँथें, इसके बाद सभी को एक साथ गूँथें।
- आपके कलर्स के ऑप्शन ये हैं:
- ब्लैक और व्हाइट
- ब्लू और ऑरेंज
- रेड और ग्रीन
- यलो और पर्पल
- रेड, यलो और ग्रीन
- कलर्स को एक-साथ मिलाने के लिए, सभी कलर्स को एक-साथ रखें और फिर उस मैश हुई बॉल को अपने हाथों के बीच में, फ्लेट और रोल करते हुए घुमाएँ। अच्छी तरह मिलने तक मिक्स करते रहें। सारे कलर्स को सॉलिड ग्रे में एक-समान रूप से मिल जाना चाहिए।
- आपके कलर्स के ऑप्शन ये हैं:
-
3अगर इच्छा हो, तो कलर को हल्का करें: अगर आप कलर की वैल्यू में कोई भी बदलाव किए बिना, उसे हल्का करना चाहते हैं, तो फिर एक चुटकी पारदर्शी क्ले (translucent clay) को ग्रे की बॉल में मिला दें।[६]
- पारदर्शी क्ले में कोई कलर नहीं होता है, इसलिए ये ग्रे के शेड या ह्यू में कोई बदलाव नहीं करेगी। बल्कि, ये ग्रे को और भी डल और कम वाइब्रेंट बना देगी।
- पारदर्शी क्ले की इस्तेमाल करने की मात्रा को चुनते वक़्त, इसकी टोटल मात्रा को, आपके ग्रे क्ले की टोटल मात्रा के एक-तिहाई से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
-
4अगर इच्छा हो, तो कलर के शेड को लाइट करें: जब आप ग्रे के असली शेड को हल्का कर रहे हों, तो मौजूदा बॉल में व्हाइट की जरा सी मात्रा मिला दें।
- आप आपके ओरिजिनल क्ले को बनाने में इस्तेमाल हुए कलर्स के हिसाब से, उसमें व्हाइट मिला सकते हैं।
- वैसे तो टेक्निकली आप ब्लैक कलर मिलाकर कलर को डार्क बना सकते हैं, लेकिन ब्लैक क्ले को दूसरे कलर्स में, उन्हें बर्बाद किए बिना मिलाना बहुत मुश्किल काम है। इस मामले में न्यूट्रल ग्रे को डार्क करना ज्यादा आसान है, क्योंकि उसमें पहले से ही ब्लैक कम्पोनेंट मौजूद होता है।
-
5क्ले को टिंट करने का सोचें: जब आप कलर और शेड के सेचुरेशन से संतुष्ट हो जाएँ, उसके बाद तय करें, कि आप टिंट एड करना चाहते हैं या नहीं।
- किसी एक कलर की जरा सी मात्रा मिलाकर क्ले को टिंट दें।
- न्यूट्रल क्ले को टिंट करते वक़्त आप लगभग कोई भी कलर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कोम्प्लिमेंटरी या प्राइमरी ग्रे को टिंट करते वक़्त, आपको इस्तेमाल किए हुए किसी एक ओरिजिनल कलर का इस्तेमाल करना होगा।
चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
ग्रे पेंट
- पेंट (ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड, यलो, ग्रीन, ऑरेंज, पर्पल)
- पेंटर्स स्टिक (Painter's stick)
- पेंटिंग डिश या पेलेट
ग्रे फ़्रोस्टिंग
- व्हाइट फ़्रोस्टिंग
- लिक्विड, जेल या पेस्ट फूड कलरिंग (ब्लैक, रेड, ब्लू, यलो, ग्रीन, ऑरेंज, पर्पल)
- ग्लास बाउल
- चम्मच
- टूथपिक्स
ग्रे पॉलीमर क्ले
- पॉलीमर क्ले (ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू, यलो, ग्रीन, ऑरेंज, पर्पल, पारदर्शी)
रेफरेन्स
- ↑ http://www.ashleypicanco.com/how-to-mix-grey/
- ↑ http://www.housepaintingtutorials.com/mixing-paint-colors.html
- ↑ http://www.wilton.com/decorating/icing/icing-color-chart.cfm
- ↑ http://www.bhg.com/recipes/how-to/bake/how-to-color-icing/
- ↑ http://www.sweetsugarbelle.com/2012/04/my-ramblings-on-icing-color-and-some-easter-cookies/
- ↑ http://www.jaedworks.com/clayspot/polyclay-faq/mixing.html
विकीहाउ के बारे में
कैसे ग्रे कलर बनाएँ (Make Gray) - Wiki चित्रकला हिन्द
ज़्यादातर लोग ग्रे कलर को ब्लैक और व्हाइट कलर के एक मिक्स्चर की तरह पहचाना करते हैं, लेकिन असल में आप कोम्प्लिमेंटरी कलर्स (complementary colors) और प्राइमरी कलर्स (primary colors) को मिलाकर भी ग्रे कलर बना सकते हैं। रंगों का मूल सिद्धान्त समझ लेने के बाद, आप कई तरह के आर्टिस्टिक मीडियम्स (artistic mediums) में भी उसी सिद्धान्त का इस्तेमाल कर सकेंगे।