क्या आप चाहते हैं कि एक नया मैसेज मिलने पर आपका आईफोन फ्लैश हो? सुनिश्चित करें कि आपके फोन पर एयरप्लेन मोड (Airport Mode) या डु नॉट डिस्टर्ब मोड (Do Not Disturb) डिसेबल्ड हो। यदि आपका फोन फिर भी एक नया मैसेज आने पर फ्लैश नहीं हो रहा है, तो इस लेख में दिए चरणों का पालन करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने आईफोन की स्क्रीन को ऑन करवाना

  1. 1
    अपने आईफोन की होम स्क्रीन में Settings ऐप पर टैप करें।
  2. 2
    अपनी सेटिंग्स को ऐडिट करने के लिए "Notification Center" पर टैप करें (या iOS7 से पहले के संस्करणों में "Notifications" पर टैप करें) और सेट करें कि मैसेज आने पर आपको कौनसी ऐप्स सूचित करेंगी।
  3. 3
    नीचे की ओर स्क्रॉल करें और "Messages" पर टैप करें।
  4. 4
    अपने "Alert Style" की जांच करें: सुनिश्चित करें कि या तो Banners या फिर Alerts चयनित हो।
  5. 5
    "Show in Notification Center" और "Show on Lock Screen" को ऑन करें (ताकि हरे रंग की हाइलाइट प्रकाशित हो)।
  6. 6
    फ्लैश अलर्ट्स (alerts) की जांच करें: अगली बार जब आपको एक मैसेज मिलेगा, तब आपका फोन एक नोटिफिकेशन के साथ फ्लैश होना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने आईफोन की एलईडी लाइट को झपकाना (Blink)

  1. 1
    अपनी होम स्क्रीन में Settings ऐप पर टैप करें।
  2. 2
    General में जाएं, और फिर "Accessibility" पर टैप करें।
  3. 3
    नीचे की ओर स्क्रॉल करें और "LED Flash for Alerts" का विकल्प ढूंढें: इस सुविधा को ऑन करें (ताकि हरे रंग की हाइलाइट प्रकाशित हो)।
    • अब, कोई भी नोटिफिकेशन मिलने पर (मैसेज सहित), आपके फोन के पीछे एलईडी लाइट भी थोड़ी देर के लिए फ्लैश होगी।

चेतावनी

  • यदि आपके फोन पर एयरप्लेन मोड (Airport Mode) या डु नॉट डिस्टर्ब मोड (Do Not Disturb) ऑन है, तो हो सकता है कि आपका फोन फ्लैश न हो। सुनिश्चित करें कि ये दोनों डिसेबल्ड हों।

संबंधित लेखों

Wiki हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
Wiki हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
Wiki हिन्द: यूट्यूब डाउनलोडर से फुल मूवी डाउनलोड करें (Download Full Movies from YouTube with YouTube Downloader)यूट्यूब डाउनलोडर से फुल मूवी डाउनलोड करें (Download Full Movies from YouTube with YouTube Downloader)
Wiki हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Wiki हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
Wiki हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Wiki हिन्द: व्हाट्सएप (WhatsApp) डाउनलोड करेंव्हाट्सएप (WhatsApp) डाउनलोड करें
Wiki हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Wiki हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)
Wiki हिन्द: व्हाट्सएप इस्तेमाल करेंव्हाट्सएप इस्तेमाल करें
Wiki हिन्द: यू‐टयूब (YouTube) विडियो डाउनलोड करेंयू‐टयूब (YouTube) विडियो डाउनलोड करें
Wiki हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Wiki हिन्द: इन्स्टाग्राम का प्रयोग कैसे करेंइन्स्टाग्राम का प्रयोग कैसे करें
Wiki हिन्द: इंस्टाग्राम पर एक हज़ार फॉलोवर्स पाएँइंस्टाग्राम पर एक हज़ार फॉलोवर्स पाएँ

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 9 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १,८९५ बार देखा गया है।

कैसे एक मैसेज मिलने पर अपने आईफोन को फ्लैश करवाएं - Wiki How हिन्द

क्या आप चाहते हैं कि एक नया मैसेज मिलने पर आपका आईफोन फ्लैश हो? सुनिश्चित करें कि आपके फोन पर एयरप्लेन मोड (Airport Mode) या डु नॉट डिस्टर्ब मोड (Do Not Disturb) डिसेबल्ड हो। यदि आपका फोन फिर भी एक नया मैसेज आने पर फ्लैश नहीं हो रहा है, तो इस लेख में दिए चरणों का पालन करें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?